1. इनमें से किस शब्द में बहुब्रीहि समास है ?
(a) पंकज
(b) कमल नयन
(d) पानी
(c) राजकुमार
See Answer
Answer:- A
2. इनमें से कौन-सा उदाहरण द्वंद्व समास का नहीं है ?
(a) सीता राम
(b) रात दिन
(c) माता – पिता
(d) दशा पति
See Answer
Answer:- D
3. ‘राजपुत्र’ में कौन-सा समास है ?
(a) द्वंद्व समास
(b) बहुब्रीहि समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) कर्मधारय समास
See Answer
Answer:-C
4. ‘वीणापाणि’ में कौन-सा समास है ?
(a) बहुब्रीहि समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्वंद्व समास
See Answer
Answer:- A
5. ‘चंद्रमौलि’ शब्द किस समास से बना है ?
(a) बहुब्रीहि समास
(b) द्वंद्व समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) तत्पुरुष समास
See Answer
Answer:- A
6. द्वंद्व समास होता है –
(a) जिसका पूर्व पद प्रधान हो
(b) जिसके सभी पद प्रधान हो
(c) जिसका दूसरा पद प्रधान हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
जेल प्रहरी 2014
See Answer
Answer:- B
7. कौन-सा शब्द तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है ?
(a) गगनचुम्बी
(b) पद दलित
(c) बलहीन
(d) खानपान
See Answer
Answer:- D
8. ‘निशाचर’ में कौन-सा समास है ?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) बहुब्रीहि समास
See Answer
Answer:- D
9.’मुख-दर्शन’ में कौन-सा समास है ?
(a) द्विगु
(c) द्वंद्व
(b) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि
See Answer
Answer:- B
10. ‘पंचवटी’ में कौन-सा समास है ?
(a) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(d) कर्मधारय
See Answer
Answer:- A
11. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है?
(a) द्विगु
(b) द्वंद्व
(c) कर्मधारय
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
12. दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को क्या कहते है
(a) संधि
(c) अव्यय
(b) समास
(d) छंद
See Answer
Answer:- B
13. ‘आजन्म’ शब्द…….. का उदाहरण है ।
(a) अव्ययीभाव
(c) द्वंद्व
(b) तत्पुरुष
(d) द्विगु
See Answer
Answer:- A
14. ‘गर्वशून्य’ में समास है –
(a) कर्म तत्पुरुष
(b) करण तत्पुरुष
(c) अपादान तत्पुरुष
(d) संप्रदान तत्पुरुष
See Answer
Answer:- C
15. समास के भेद होते है –
(a) पाँच
(b) छः
(c) सात
(d) चार
See Answer
Answer:- B
16. सामासिक पद बनाइये : ‘नौ रात्रियों का एक साथ होना ।’
(b) नव ग्रह
(a) नवरत्न
(c) नयान्य
(d) नवरात्रि
See Answer
Answer:- D
17. ‘लोकतन्त्र’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(a) द्वंद्व
(b) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
See Answer
Answer:- B
18. ‘जीत ली है इंद्रियाँ जिसने’ वाक्य से सामासिक पद बनाइये –
(a) इंद्रियविजेता
(b) जितेंद्रिय
(c) विजेन्द्रिय
(d) कर्णेन्द्रिय
See Answer
Answer:- B
19. जिस सामासिक पद का पहला पद प्रधान हो, वह कहलाता है –
(a) द्वंद्व समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
20. ‘विद्यादान’ का समास विग्रह है –
(a) विद्या को दान
(b) विद्या का दान
(c) विद्या से दान
(d) विद्या के लिए दान
See Answer
Answer:- B
21. समास कहते है –
(a) दो वर्णों के मेल को
(b) दो पदों के मेल को
(c) दो व्यंजनों के मेल को
(d) दो स्वरों के मेल को
See Answer
Answer:- B
22. ‘पापमुक्त’ में समास है –
(a) करण तत्पुरुष
(b) संप्रदान तत्पुरुष
(c) अपादान तत्पुरुष
(d) संबंध तत्पुरुष
See Answer
Answer:- C
23. निम्न में से समास का भेद नहीं है –
(a) द्विगु
(c) पुनरोक्ति
(b) बहुब्रीहि
(d) द्वंद्व
See Answer
Answer:- C
24. ‘निशा में विचरण करने वाला’ का सामासिक पद होगा –
(a) निश्चर
(b) निशाकर
(c) निशाचर
(d) निसाचर
See Answer
Answer:- C
25. ‘विषधर’ किस समास का उदाहरण है?
(a) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(d) अव्ययीभाव
See Answer
Answer:- C
26. जिस सामासिक पद का पूर्व पद अव्यय हो ….. समास कहलाता है
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष
See Answer
Answer:- C
27. ‘स्वर्गगत’ में समास है –
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्म तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) करण तत्पुरुष
See Answer
Answer:- B
28. किस समास में ‘से’ चिह्न का लोप होता है ?
(a) कर्म तत्पुरुष
(b) करण तत्पुरुष
(c) अधिकरण तत्पुरुष
(d) संप्रदान तत्पुरुष
See Answer
Answer:- B
29. ‘निर्भय’ में समास है –
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) नभ् तत्पुरुष
See Answer
Answer:- C
30. व्यधिकरण तत्पुरुष समास के ….. भेद है –
(a) चार
(c) छः
(b) पाँच
(d) तीन
See Answer
Answer:- C
1 thought on “हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Quiz-01”