1. निम्नलिखित में कौन-सी मेमोरी कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी नहीं है?
(a) ROM
(b) RAM
(c) EEPROM
(d) CD-ROM
See Answer
Answer:- D
2. किसी मॉनीटर का रिफ्रेश रेट किस इकाई में मापते है?
(a) Hertz (HZ)
(b) DPI
(c) CPI
(d) RPM
See Answer
Answer:- A
3. किसी ग्राफिकल यूजर इन्वायरमेण्ट में किस डिवाइस को स्टैण्डर्ड प्वाइण्टिग डिवाइस के तौर पर प्रयुक्त किया जाता है?
(a) की-बोर्ड
(b) माउस
(c) जॉयस्टिक
(d) ट्रेकबॉल
See Answer
Answer:- B
4. निम्न में से कौन-सा प्रिण्टर पेज प्रिण्टर है?
(a) डॉट मैट्रिक्स
(b) लाइन प्रिण्टर
(c) लेजर प्रिण्टर
(d) ड्रम प्रिण्टर
See Answer
Answer:- C
5. वैबकैम का उद्देश्य क्या होता है?
(a) एक आउटपुट डिवाइस के रूप में कार्य करना
(b) एक इनपुट डिवाइस के रूप में कार्य करना
(c) OS को स्टार्ट करने के लिए CPU को सहायता करना
(d) डिबगिंग प्रोग्राम को सहायता प्रदान करना
See Answer
Answer:- B
6. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डेटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(a) मैग्नेटिक स्टोरेज
(b) ऑप्टिकल स्टोरेज
(c) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज
(d) स्टोरेज क्षमता
See Answer
Answer:- D
7. टैब-की का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
(a) कर्सर को स्क्रीन पर चलाने के लिए
(b) पैराग्राफ इण्डेंट करने के लिए
(c) कर्सर को स्क्रीन पर नीचे ले जाने के लिए
(d) a और 6 दोनों
See Answer
Answer:- D
8. ‘कैप्स लॉक’ की को टॉगल की क्यों कहा जाता है?
(a) क्योंकि इसे नम्बरों को डालने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है।
(b) क्योंकि इसे डिलीट करने हेतु उपयोग नहीं किया जा सकता है
(c) क्योंकि इसे इन्सर्ट करने के लिए प्रयुक्त नहीं कर सकता है
(d) क्योंकि जब भी इसे दबाया जात है, इसका फंक्शन आगे पीछे सचालित होता है
See Answer
Answer:- D
9. कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
(a) प्लॉटर
(b) स्कैनर
(c) माउस
(d) प्रिंटर
See Answer
Answer:- B
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्टोरेज डिवाइस है जोकि डाटा तथा सूचना को स्टोर करने के लिए कठोर व स्थायी मैग्नेटिक डिस्क को इंस्टॉल करता है?
(a) पलॉपी डिस्क
(b) ऑप्टिकल डिस्क
(c) स्थायी डिस्क
(d) हार्ड डिस्क
See Answer
Answer:- D
11. स्कैनर……… को स्कैन करता है।
(a) पिक्चर
(b) टेक्स्ट
(c) पिक्चर और टैक्स्ट दोनों
(d) न तो पिक्चर न तो टैक्स्ट
See Answer
Answer:- C
12. जॉयस्टिक का प्राथमिक तौर पर प्रयोग……… के लिए होता है।
(a) स्क्रीन पर ध्वनि नियन्त्रण
(b) कम्प्यूटर गेमिंग
(c) टेक्स्ट एण्टर
(d) पिक्चर बनाने
See Answer
Answer:- B
13. इनमें से कौन-सी प्वॉइण्टिंग और ड्रॉप डिवाइस है?
(a) माउस
(b) स्कैनर
(c) प्रिण्टर
(d) CD-ROM
See Answer
Answer:- A
14. कम्प्यूटर मेमोरी का Z-RAM क्या होता है?
(a) यह कैपेसिटर के बिना RAM होता है, जैसा कि DRAM में नहीं होता है
(b) यह कैपेसिटर से युक्त RAM होता है, जोकि ट्रांजिस्टर में स्थित होता है लेकिन DRAM की तरह विभाजित नहीं होता है
(c) यह बगैर कैपेसिटर के RAM होता है, लेकिन यह RAM मैग्नेटोरेसिस्टिव (Magnetoresistive) RAM की तरह कार्य करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
15. निम्नलिखित में से कौन अन्य तीन डिवाइस के समूहों में शामिल नहीं है?
(a) लाइट पेन
(b) ट्रैक बॉल
(c) स्पीकर
(d) ग्राफिक टेबलेट
See Answer
Answer:- C
16. कम्प्यूटर स्स्टिम में……….. के माध्यम से टेक्सट और न्यूमैरिकल डेटा प्रवेश कराने कि प्रति सर्वाधिक सामान्य प्रति है
(a) की-बोर्ड
(b) स्कैनर
(c) प्रिन्टर
(d) प्लॉटर
See Answer
Answer:- C
17. Parallel पोर्ट अक्सर किसके द्वारा प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रिण्टर
(b) जॉय स्टिक
(c) माउस
(d) की बोर्ड
See Answer
Answer:- A
18. स्टोरेज मिडिया के रूप में CD-ROM का लाभ निम्न में से कौन-सा है?
(a) CD-ROM विशाल मात्रा में डेटा व सूचना को स्टोर करने का सस्ता वाला तरीका है
(b) CD-ROM डिस्क डेटा और सूचना को मैग्नेटिक डिस्क की तुलना में जल्दी रिट्रीव करती है
(c) CD-ROM मैग्नेटिक मीडिया की तुलना में कम त्रुटियाँ करता है
(d) उपरोक्त सभी
See Answer
Answer:- A
19. पेरिफेरल इक्विपमेण्ट का एक उदाहरण है
(a) प्रिण्टर
(b) CPU
(c) स्प्रेडशीट
(d) माइक्रो कम्प्यूटर
See Answer
Answer:- A
20. ‘कंट्रोल’ व ‘शिफ्ट’ किस प्रकार की कुंजियां है?
(a) एडजेस्टमेंट
(b) फक्शन
(c) मोडिफायर
(d) अल्फान्यूमरिक
See Answer
Answer:- C
21. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
(a) प्रोसेसर चिप
(b) प्रिण्टर
(c) माउस
(d) जावा
See Answer
Answer:- D
22. जब कम्प्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिंट करता है, इस आउटपुट को ….. कहते हैं।
(a) प्रोग्राम
(b) सॉफ्ट कॉपी
(c) हार्ड कॉपी
(d) एक्जीक्यूशन
See Answer
Answer:- C
23. ऑप्टिकल माउस किसने बनाया था?
(a) IBM
(b) ORACLE
(c) MICROSOFT
(d) SUNMICRO SYSTEM
See Answer
Answer:- C
24. कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग ……को मूव करने के लिए होता है।
(a) आई बीम
(b) इन्सर्शन पाइंट
(c) स्क्रोल बार
(d) माउस
See Answer
Answer:- B
25. निम्नलिखित में से कौन नॉन-वॉलेटाइल कम्प्यूटर मेमोरी है?
(a) DRAM
(b) SRAM
(c) पलैश मेमोरी
(d) बबल मेमोरी
See Answer
Answer:- B
26. इलेक्ट्रो स्टैटिक कैमिकल्स और इंकजेट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किसमें होता है?
(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिण्टर में
(b) लाइन प्रिण्टर में
(c) इम्पैक्ट प्रिण्टर में
(d) नॉन-इम्पैक्ट प्रिण्टर में
See Answer
Answer:- D
27. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी दूसरी कुंजी के साथ कॉम्बीनेशन में प्रयुक्त की जाती है?
(a) फंक्शन
(b) स्पेसबार
(c) ऐरो
(d) कण्ट्रोल
See Answer
Answer:- D
28. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Optical Character Recognition
(b) Optical CPO Recognition
(c) Optical Character Rendering
(d) Other Charcter Restoration
See Answer
Answer:- A
29. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?
(a) माउस, की-बोर्ड मॉनीटर
(b) माउस, की-बोर्ड प्रिण्टर
(c) माउस, की-बोर्ड प्लॉटर
(d) माउस, की-बोर्ड, स्कैनर
See Answer
Answer:- D
30. CD-RW डिस्क…….
(a) का इंटर्नल डिस्क की तुलना में तेज एक्सेस होता है
(b) ऑप्टिकल डिस्क के रूप में है इसलिए इसे एक ही बार राइट किया जा सकता है
(c) ये फ्लॉपी डिस्क की तुलना में कम डेटा आता है
(d) को इरेज और रीराइट किया जा सकता है
See Answer
Answer:- D