1. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा (Autobiography) फारसी में लिखी?
a) बाबर
b)अकबर
c) जहांगीर
d) औरंगजेब
See Answer
Answer:- D
2. मुगल सम्राट जहांदर शाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ?
a) उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया।
b) सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
c) एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए।
d) मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हो गई।
See Answer
Answer:- D
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
a) बाबर खानवा का युद्ध
b) हुमायूं – चौसा का युद्ध
c) अकबर – हल्दीघाटी का युद्ध
d) जहांगीर बल्ख का युद्ध
4. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
a) ऋग्वेद
b) यजुर्वेद
c) अथर्ववेद
d) सामवेद
See Answer
Answer:- D
5. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्ध का तिथि अनुसार सही क्रम हैं-
a) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिंद
b) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिंद
c) सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज
d) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद
See Answer
Answer:- D
6. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
a) संभाजी
b) राजाराम
c) जीजाबाई
d) ताराबाई
See Answer
Answer:- D
7. दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?
a) शेरशाह सूरी
b) अकबर
c) बाबर
d) शाहजहां
See Answer
Answer:- D
8. निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इनकार कर दिया था ?
a) जलालुद्दीन खिलजी
b) अलाउद्दीन खिलजी
c) गयासुद्दीन तुगलक
d) मोहम्मद बिन तुगलक
See Answer
Answer:- D
9. गांधार शैली की मूर्ति कला में बुद्ध के सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से संबद्ध प्रवचन मुद्रा का नाम है?
a) अभय
b) ध्यान
c) धर्मचक्र
d) भूमिस्पर्श
See Answer
Answer:- D
10. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई ?
a) गुप्त काल
b) कुषाण काल
c) मौर्य काल
d) गुप्तोत्तर काल
See Answer
Answer:- D
11.किस पहलू पर कौटिल्य के ‘अर्थशास्न ‘में प्रकाश डाला गया है?
a) आर्थिक जीवन
b) राजनीतिक नीतियां
c) धार्मिक जीवन
d) सामाजिक जीवन
See Answer
Answer:- D
12. पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-
a) ईटों का
b) पत्थरों का
c) लकड़ी का
d) मिट्टी का
See Answer
Answer:- D
13. बिना बेगार के किसने ने सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार कराया?
a) चंद्रगुप्त मौर्य
b) बिंदुसार
c) अशोक
d) रुद्रदामन प्रथम
See Answer
Answer:- D
14. निम्न में से किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थी?
a) गुप्त वंश
b) मौर्य वंश
c) कुशान वंश
d) चोल वंश
See Answer
Answer:- D
15. रौलट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध किया, क्योंकि इसका लक्ष्य था-
a) वैयक्तिक स्वतंत्रता को सीमित करना
b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को प्रतिबंधित करना
c) संप्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत करना
d) देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओं को बंदी बनाना
See Answer
Answer:- D
16. अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को स्थापित किया था-
a) 1858 के भारत सरकार अधिनियम ने
b) लॉर्ड कैनिंग ने
c) 1860 में सनद के जारी किए जाने से
d) 1858 की सम्राज्ञी की घोषणा ने
See Answer
Answer:- D
17. ‘ऑपरेशन पोलो’ जुड़ा है-
a) भारत छोड़ो आंदोलन से
b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
c) जूनागढ़ राज्य में सैनिक कार्यवाही से
d) हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से
See Answer
Answer:- D
18. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार, पशुपालन का प्रारंभ हुआ था?
a) निचले पूर्वपाषाण काल में
b) मध्य पूर्वपाषाण काल में
c) ऊपरी एवं पाषाण काल में
d) मध्यपाषाण काल में
See Answer
Answer:- D
19. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं-
a) सराय नाहर राय से
b) दमदमा से
c) महादहा से
d) लंघनाज से
See Answer
Answer:- D
20. किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
a) विश्वामित्र
b) अगस्त्य
c) वशिष्ठ
d) सांभर
21. निम्नलिखित में से किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
a) शाह बेगम ने
b) हाजी बेगम ने
c) मुमताज महल बेगम ने
d) नूरून्निसा बेगम ने
See Answer
Answer:- D
22. अनवार-ए-सुहाइली नामक ग्रंथ निम्नलिखित में से किसका अनुवाद है?
a) पंचतंत्र
b) महाभारत
c) रामायण
d) गीता
See Answer
Answer:- D
23. होयसल स्मारक पाए जाते हैं –
a) हंपी और हॉस्पेट में
b) हलेबिड और बेलूर में
c) मैसूर और बेंगलुरु में
d) श्रृंगेरी और धारवार में
See Answer
Answer:- D
24. संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है-
a) पुलकेशिन द्वितीय के ऐहोल अभिलेख में
b) मिहिर भोज के ग्वालियर अभिलेख में
c) कुमारगुप्त प्रथम के कमरदंडा शिवलिंग अभिलेख में
d) चंद्रगुप्त द्वितीय के मथुरा स्तंभ लेख
See Answer
Answer:- D
25. सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि-
a) वह नगरीय सभ्यता थी।
b) उनकी अपनी लिपि थी।
c) उनकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी।
d) उनका विस्तार नर्मदा घाटी तक था।
See Answer
Answer:- D
26. भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदाय में कौन सा विभेदक लक्षण है?
a) ईश्वरी सत्ता में आस्था
b) पुनर्जन्म के सिद्धांत में आस्था
c) वेदों की प्रामाणिकता में आस्था
d) स्वर्ग तथा नरक की सत्ता में विश्वास
See Answer
Answer:- D
27. ‘मीन्केम्फ़’ (मेरा संघर्ष) किसने लिखी थी?
a) मुसोलिनी
b) स्टालिन
c) हिटलर
d) लेनिन
See Answer
Answer:- D
28. हांगकांग का अंतिम ब्रिटिश शासक कौन था, जब 1997 में चीन को हांगकांग वापस दिया गया था?
a) झाओ जियांग
b) इयान स्मिथ
c) क्रिस पेटेन
d) डेग जियाओपियांग
See Answer
Answer:- D
29. प्राचीन रोमन वासियों का सबसे अधिक योगदान किस क्षेत्र में है?
a) कानून
b) धर्म
c) साहित्य
d) चित्रकारी
See Answer
Answer:- D
30. ‘लेक्चरर्स ऑन द इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन इन इंग्लैंड’ किसकी कृति है?
a) टायनबी
b) हॉब्सबाम
c) ब्लांक
d) कॉल्बर्ट
See Answer
Answer:- D
thanks you and share friends