1. वार्तिककार कौन हैं?
(A) पाणिनि
(B) कात्यायन
(C) पतञ्जलि
(D) वरदराज
See Answer
Answer:- B
2. ‘ऊष्म व्यञ्जन’ के अन्तर्गत वर्ण आते हैं?
(A) य् व्र्ल्
(B) श्ष् स्र्
(C) श्ष् स् ह
(D) अ इ उ ण्
See Answer
Answer:- C
3. पाणिनि के अनुसार प्रत्याहारों की संख्या है?
(A) 41
(B) 42
(C) 40
(D) 44
See Answer
Answer:- B
4. इक् प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण हैं?
(A) इ, उ, ण, ल
(B) अ, इ, उ, ण
(C) इ, उ, ऋ, ल
(D) इ, उ, ऋ, क्
See Answer
Answer:- C
5. च् वर्ण का उच्चारणस्थान है?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) मूर्धा
(D) तालु
See Answer
Answer:- D
6. ‘नायकः’ इस पद का सन्धि विच्छेद है-
(A) ने + अकः
(B) ना + यकः
(C) नाय + कः
(D) नै + अकः
See Answer
Answer:- D
7. सच्चित् में सन्धि है?
(A) जश्त्व
(B) अनुस्वार
(C) ष्टुत्व
(D) श्रुत्व
See Answer
Answer:- D
8. ‘नमः शिवाय’ इस वाक्य के ‘शिवाय’ पद में कौन सी विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) षष्ठी
See Answer
Answer:- B
9. कारक कितने होते हैं?
(A) नौ
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
See Answer
Answer:- B
10. ‘युधिष्ठिरः’ में कौन सा समास है?
(A) अलुक् तत्पुरुष
(B) नञ् तत्पुरुष
(C) प्रादि तत्पुरुष
(D) उपपद तत्पुरुष
See Answer
Answer:- A
11. जिसमें अन्यपद की प्रधानता होती है वह समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व
See Answer
Answer:- C
12. ‘धेनु’ शब्द का चतुर्थी एकवचन में क्या रूप होता है?
(A) धेनवः
(B) धेनुना
(C) धेनवे
(D) धेनोः
See Answer
Answer:- C
13. रामस्य पद ‘राम’ शब्द के किस विभक्ति वचन का रूप है?
(A) तृतीया विभक्ति, एकवचन
(B) पञ्चमी विभक्ति, द्विवचन
(C) षष्ठी विभक्ति, एकवचन
(D) सप्तमी विभक्ति, द्विवचन
See Answer
Answer:- C
14. ‘स्था’ धातु का लोट्लकार मध्यमपुरुष द्विवचन में रूप होता है-
(A) तिष्ठाम्
(B) तिष्ठतम्
(C) तिष्ठाव
(D) तिष्ठेतम्
See Answer
Answer:- B
15. ‘गच्छेयम्’ गम् धातु का रूप होता है-
(A) लट्लकार, प्रथमपुरुष, एकवचन
(B) लोट्लकार, प्रथमपुरुष, एकवचन
(C) विधिलिलकार, उत्तमपुरुष, एकवचन
(D) ललकार, प्रथमपुरुष, एकवचन
See Answer
Answer:- C
16. ‘त्यक्त्वा’ शब्द में प्रयुक्त प्रकृति एवं प्रत्यय है?
(A) त्यज् + क्त
(B) त्यज् + क्त्वा
(C) त्यज् + तुमुन्
(D) त्यज् + ल्यप्
See Answer
Answer:- B
17. ‘बालिका गीतं गायति’ का कर्मवाच्य पद होगा-
(A) बालिकया गीतः गीयते
(B) बालिकेन गीतः गायते
(C) बालिकया गीतं गीयते
(D) बालिकया गीतं गायते
See Answer
Answer:- C
18. ‘सीता रामेण सह वनं गच्छति’ इस वाक्य में अव्यय पद कौन सा है?
(A) सीता
(B) रामेण
(C) सह
(D) वनम्
See Answer
Answer:- C
19. उपसर्ग का अन्य नाम है?
(A) सर्वनाम
(B) संज्ञा
(C) उपपद
(D) प्रादि एवं गति
See Answer
Answer:- D
20. ‘मैं पुस्तक लिखता हूँ।’ इसका शुद्ध अनुवाद होगा-
(A) अहं पुस्तक लिखति
(B) अहं पुस्तकं लिखसि
(C) अहं च पुस्तकानि लिखावः
(D) अहं पुस्तकं लिखामि
See Answer
Answer:- D
21. संस्कृत में पुरुष कितने होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
See Answer
Answer:- B
22. ’86’ को संस्कृत में कहेंगे-
(A) षड्शीतिः
(B) षट्शीतिः
(C) षटशीतिः
(D) षडशीतिः
See Answer
Answer:- D
23. कादम्बरी कथा की नायिका है?
(A) महाश्वेता
(B) पत्रलेखा
(C) मदलेखा
(D) कादम्बरी
See Answer
Answer:- D
24. रघुवंशम् में सिंह का क्या नाम था ?
(A) लम्बोदरः
(B) कुम्भोदरः
(C) कुम्भकर्णः
(D) कुम्भउदरः
See Answer
Answer:- B
25.’पुरस्कृता वत्र्मनि पार्थिवेन’ यह सूक्ति कहाँ से उधृत है?
(A) कादम्बरी
(B) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(C) रघुवंशम्
(D) कुमारसम्भवम्
See Answer
Answer:- C
26. ईशावास्योपनिषद् किस वेद का उपनिषद् है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
See Answer
Answer:- B
27. भण्डारकर विधि में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता है?
(A) विश्लेषण
(B) संस्कृत को वार्तालाप द्वारा पढ़ना
(C) अनुवाद और व्याकरण के माध्यम से पढ़ाना
(D) शब्दावली के प्राचीन रूप को ग्रहण करना
See Answer
Answer:- C
28. निम्नलिखित में से कौन सा वाणी का भेद नहीं है-
(A) परा
(B) पश्यन्ती
(C) वैखरी
(D) उत्तमा
See Answer
Answer:- D
29. भाषा शिक्षण की दृष्टि से कौन सी अवस्था अधिक प्रभावी है?
(A) किशोरावस्था
(B) प्रौढ़ावस्था
(C) वृद्धावस्था
(D) शैशवावस्था
See Answer
Answer:- D
30. भारत में देवभाषा किसे कहा गया है?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) अपभ्रंश
See Answer
Answer:- A