1. ‘यदि कोई हथियार नहीं होंगे तो कोई युद्ध नहीं होगा’ यह धारणा किस पर आधारित है?
(a) सुरक्षा
(b) शक्ति का संतुलन
(c) राष्ट्रवाद
(d) निःशस्त्रीकरण
See Answer
Answer:-D
2. अंतरराष्ट्रीय संबंधों में संतुलन या स्थिरता के निश्चित तत्व के रूप में शक्ति संतुलन का वर्णन किसने किया ?
(a) क्विंसी राइट
(b) जॉर्ज श्वारजेन बर्गर
(c) एन.जे. स्पाइकमैन
(d) लॉर्ड कासलेरौ
See Answer
Answer:- B
3. सत्ता के लगभग बराबर वितरण के रूप में ‘शक्ति का संतुलन’ शब्द का उपयोग किसने किया था?
(a) अर्नेस्ट बी. हैस
(b) मॉरगेन्थाऊ
(c) पामर एवं पर्किन्स
(d) औरगेन्सकी
See Answer
Answer:- B
4. विदेश नीति में लंबी और अल्पकालिक प्रयासों की प्रकृति का निर्धारण क्या करता है?
(a) राष्ट्रीय कानून
(b) राष्ट्रीय हित
(c) परिवर्तनीय हित
(d) शांति समझौता
See Answer
Answer:- B
5. जॉर्ज और कोहेन ने राष्ट्रीय हित की व्याख्या के तीन तत्वों में निम्न में से किसे शामिल नहीं किया ?
(a) भौतिक जीविता
(b) स्वाधीनता
(c) आर्थिक निर्वाह
(d) सुरक्षा
See Answer
Answer:- D
6. कौन-सा सिद्धांत ‘सभी के लिए एक और एक के लिए सभी’ पर आधारित है?
(a) अंतरराष्ट्रीय नैतिकता
(b) राष्ट्रीय हित
(c) सामूहिक सुरक्षा
(d) शक्ति का संतुलन
See Answer
Answer:- C
7. कौन-सा हित प्राथमिक और स्थायी दोनों हितों से उभर सकता है?
(a) परिवर्तनीय हित
(b) समान हित
(c) पूर्व-पूरक हित
(d) विशिष्ट हित
See Answer
Answer:- A
8. निम्नलिखित में से किसे अंतरराष्ट्रीय कानून का जन्मदाता माना जाता है?
(a) जीन बोदां
(b) ह्यूगो ग्रोशियस
(c) मैकियावेली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. समत्व से असमत्व में निरंतर परिवर्तित होने वाला निम्न में से क्या है?
(a) शक्ति का संतुलन
(b) राष्ट्रीय हित
(c) गुटनिरपेक्ष आंदोलन
(d) शीत युद्ध
See Answer
Answer:- A
10. सामूहिक सुरक्षा निम्न में से किससे अधिक व्यवस्थित है?
(a) शक्ति का संतुलन
(b) राष्ट्रवाद
(c) अंतरराष्ट्रीय कानून
(d) निःशस्त्रीकरण
11. उन लक्ष्यों और उद्देश्यों या साध्यों के बारे में दूसरों को समझाने की कला क्या है, जो सुरक्षित होने के लिए वांछित है?
(a) नाकाबंदी
(b) कूटनीति
(c) विदेशी सहायता
(d) प्रचार-प्रसार
See Answer
Answer:- D
12. शक्ति संतुलन व्यवस्था के संतुलन का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला साघन क्या है?
(a) युद्ध
(b) शांति
(c) सहबंध
(d) तटस्थीकरण
See Answer
Answer:- C
13. किस वर्ष रूस ने घोषणा की कि अब वह नाटो देशों में हथियारों को लक्षित नहीं करेगा?
(a) 1997
(b) 1998
(c) 1999
(d) 2000
See Answer
Answer:- A
14. निम्न में किन देशों के मध्य फरक्का विवाद है?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-चीन
(c) भारत-मालद्वीव
(d) भारत-नेपाल
See Answer
Answer:- A
15. निम्न में किस देश से भारत ने 1992 में पूर्ण कूटनीतिक संबंध स्थापित किया?
(a) ताइवान
(b) दक्षिणी कोरिया
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) इस्राइल
See Answer
Answer:- D
16. इनमें से कौन अंतरराष्ट्रीयतावाद में विश्वास रखता था?
(a) वुडरो विल्सन
(b) रूसो
(c) बुल
(d) कार
See Answer
Answer:- A
17. यह किसने कहा है कि “अंतरराष्ट्रीयवाद का मार्ग राष्ट्रवाद से ही गुजरता है”?
(a) एफ.एल. शुमों
(b) ए.ई. जिम्मर्न
(c) मॉर्टिन किंग्सले
(d) आर.एम. हचिन्स
See Answer
Answer:- B
18. 1688 में हुई गौरवपूर्ण क्रांति का संबंध निम्न में से किस देश से था?
(a) फ्रांस से
(b) अमेरिका से
(c) जर्मनी से
(d) इंग्लैंड से
See Answer
Answer:- D
अंतरराष्ट्रीय राजनीति के विभिन्न मुद्दे
19. ‘शक्ति सन्तुलन’ की स्थापना के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा साधन नहीं है?
(a) ‘विभाजन तथा शासन’ की नीति
(b) मध्यवर्ती राज्य
(c) उदारीकरण की नीति
(d) हस्तक्षेप
See Answer
Answer:- C
20. सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था अनुमति नहीं देती-
(a) शास्रीकरण की
(b) तटस्थता की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
U.P. P.G.T. परीक्षा, 2021
See Answer
Answer:- B
21. “यहां एक दैत्य सो रहा है, उसको सोने दो क्योंकि यदि वह जग गया तो दुनिया को हिला देगा” यह कथन किसके बारे में था?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) चीन
See Answer
Answer:- D
22. फ्रांस की राज्यक्रांति का स्वरूप था-
(a) बुर्जुआ (मध्यवर्ग)
(b) सर्वहारा
(c) समाजवाद
(d) नव लोकतांत्रिक
P.G.T. परीक्षा, 2003
See Answer
Answer:- A
23. अंतरराष्ट्रीय राजनीति में यथार्थवादी सिद्धांत का मुख्य संदेश है
(a) उस नीति को अपनाना जो किसी राष्ट्र की शक्ति को बढ़ाए
(b) संघर्ष से बचने के लिए दूसरों के हितों को जानना
(c) सहयोग और समायोजन
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- A
24. कथन (A): यह मानने के लिए कारण है कि राष्ट्र का युग अब समाप्ति की ओर है।
कारण (R): राष्ट्रवाद के कारण नए राज्यों का जन्म साम्राज्यों के विघटन और सीमाओं का पुनर्निर्धारण हुआ है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है।
See Answer
Answer:- D
25. विकासशील देशों के अल्प विकास का कारण है-
(a) ढांचागत सुविधाओं का अभाव
(b) परंपरागत कृषि
(c) दक्ष एवं ईमानदार प्रशासकों का अभाव
(d) इनमें से सभी
P.G.T. परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- D
26. 1965 ई. में भारत-पाक युद्ध के समय पाकिस्तान का शासक कौन था?
(a) यहिया खान
(b) जेड.ए. भुट्टो
(c) सिकंदर मिर्जा
(d) अयूब खान
P.G.T. परीक्षा,
See Answer
Answer:- D
27. भारत-पाकिस्तान संबंधों के विषय में द्विपक्षीयता के सिद्धांत निम्न में से किसमें समावेश किया गया?
(a) ताशकंद समझौता
(b) शिमला समझौता
(c) कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रस्ताव
(d) गुजराल सिद्धांत
P.G.T. परीक्षा, 2005
See Answer
Answer:- B
28. शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे-
(a) जवाहरलाल नेहरू और अयूब खान द्वारा
(b) इंदिरा गांधी और जेड. ए. भुट्टो द्वारा
(c) लाल बहादुर शास्त्री और अयूब खान द्वारा
(d) मोरारजी देसाई और जेड.ए. भुट्टो द्वारा
U.P.T.G.T. परीक्षा, 2016
See Answer
Answer:- B
29. शिमला समझौता निम्न में से किन देशों के बीच हुआ था?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-भूटान
(d) भारत-पाकिस्तान
P.G.T. परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- D
30. बांग्लादेश में 1971 में भारत के हस्तक्षेप का कारण था-
(a) शक्ति संतुलन के लिए हस्तक्षेप
(b) मानवीय हस्तक्षेप
(c) वित्तीय हस्तक्षेप
(d) आत्मरक्षा के लिए हस्तक्षेप
P.G.T. परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- D