इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz – 02

1.निम्न में से किस एक को अपना राजनीतिक गुरु लाला लाजपत राय ने माना था ?
a) गैरीबाल्डी को
b) विवेकानंद को
c) दादाभाई नौरोजी को
d) मैजिनी को

See Answer

Answer:- D

2. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने वद् गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
a)विलियम जान्स
b) चार्ल्स विल्किंस
c) एलेक्जेंडर कनिंघम
d) जॉन मार्शल

See Answer

Answer:- B

3. निम्नलिखित में से किस शासक ने शाहरुख नामक चांदी का सिक्का चलाया?
a) अकबर
b) बाबर
c) हुमायूं
d) शाहजहां

See Answer

Answer:- B

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी को चंपारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था?
a) बनारस अधिवेशन, 1905
b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
c) सूरत अधिवेशन, 1907
d) लखनऊ अधिवेशन, 1916

See Answer

Answer:- D

Important Questions of History Quiz – 02

5. किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
a) कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
b) 1920 का मुंबई में होने वाला ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस
c) 1918 में होने वाली प्रथम यूपी किसान सभा
d) 1938 में नागपुर का संयुक्त AITUC और NFTU सभा

See Answer

Answer:- A

6. करमचंद गांधी कहां के दीवान थे?
a) पोरबंदर के
b) राजकोट के
c) बीकानेर के
d) उपर्युक्त सभी राज्यों के

See Answer

Answer:- D

7. चोल साम्राज्य का अंततः किसने समाप्त किया?
a) महमूद गजनवी ने
b) बख्तियार खिलजी ने
c) मोहम्मद गोरी ने
d) मलिक काफूर ने

See Answer

Answer:- D

8. मुगल शैली का चित्रकार कौन था?
a) अकबर ने
b)हुमायूँ
c) जहाँगीर
d) शाहजहां ने

See Answer

Answer:- B

Important Questions of History Quiz – 02

9. निम्नलिखित में से कौन तमिल रामायण या रामावतारम का लेखक था?
a) कंबन
b) कुट्टन
c) नन्नय
d) टिक्कण

See Answer

Answer:- A

10. बराबर पहाड़ी की गुफाओं के विषय में निम्न में से कौन एक सही नहीं है?
a) बराबर पहाड़ी पर कुल 4 गुफाएं हैं।
b) 3 गुफाओं की दीवार पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण हैं।
c) ये अभिलेख इन गुफाओं को आजीवकों को समर्पित होने का उल्लेख करते हैं।
d) ये अभिलेख ईसा पूर्व छठी शताब्दी के हैं।

See Answer

Answer:- D

11. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहां स्थित है?
a) श्रृंगेरी, द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग
b) द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग, कांची
c) जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी
d) पूरी, श्रृंगेरी, द्वारका, वाराणसी

See Answer

Answer:- C

12. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?
a) दीवान-ए-मुस्तखराज अलाउद्दीन खिलजी
b) दीवान-ए-अमीरकोही – मोहम्मद तुगलक
c) दीवान-ए-खैरात – फिरोज तुगलक
d) दीवान-ए- रियासत – बलबन

See Answer

Answer:- D

13. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था ?
a) अहिंसा व्रत का पालन
b) निर्वाण के लिए तपस्या
c) संसार दुख पूर्ण है
d) सत्य बोलना

See Answer

Answer:- C

14. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने “इक्ता व्यवस्था” प्रारंभ की थी?
a) इल्तुतमिश
b) बलबन
c) अलाउद्दीन खिलजी
d) मोहम्मद तुगलक

See Answer

Answer:- A

15. निम्न में से किस संगीत वाद्य को हिंदू-मुस्लिम गाना-वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है?
a) वीणा
b) ढोलक
c) सारंगी
d) सितार

See Answer

Answer:- D

16. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
a) जहांगीर – विलियम हॉकिंस
b) अकबर – सर थॉमस रो
c) शाहजहां – टैवर्नियर
d) औरंगजेब – मनुची

See Answer

Answer:- B

17. इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत में शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि-
a) अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी
b) मुस्लिम धर्मतत्त्वज्ञ की अक्सर उपेक्षा की जाती थी
c) सुल्तान ने मुस्लिम कानून के साथ-साथ अपने स्वयं के भी नियम बना दिए थे
d) गैर मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता दे दी गई थी

See Answer

Answer:- A

18. लिखित में से कौन से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(यात्री) (देश)
a) इन्नबबूता – मोरक्को
b) मार्को पोलो – इटली
c) अब्दुर रज्जाक – तुर्की
d) नूनिज – पुर्तगाल

See Answer

Answer:- C

19. निम्नलिखित में से कौन सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है-
a) जयचंद गहड़वाल
b) पृथ्वीराज चौहान
c) राणा कुंभा
d) मानसिंह

See Answer

Answer:- C

20. अबुल फजल की मृत्यु इनमें से किसके कारण हुई –
a) शहजादा सलीम
b) अब्दुल रहीम खान-इ-खानां
c) शहजादा मुराद
d) शाहजादा दानियल

See Answer

Answer:- A

21. निम्नलिखित में से किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
a) दादा भाई नौरोजी
b) माइकल मधुसूदन दत्त
c) राजा राममोहन राय
d) विवेकानंद

See Answer

Answer:- B

22. निम्न में से किसने ‘गुलरूखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की ?
a) फिरोजशाह तुगलक
b) बहलोल लोदी
c) सिकंदर लोदी
d) इब्राहिम लोदी

See Answer

Answer:- C

23. गांधार कला शैली एक संश्लेषण है-
a) भारतीय तथा फारसी कला का
b) भारतीय तथा चीनी कला का
c) भारतीय तथा तुर्की-अफगानी कला का
d) भारतीय तथा यूनानी कला का

See Answer

Answer:- D

24. औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे-
a) अहमदनगर एवं बीजापुर
b) बीदर एवं बीजापुर
c) बीजापुर एवं गोलकुंडा
d) गोलकुंडा एवं अहमदनगर

See Answer

Answer:- C

25. 1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ प्रस्तावित किया गया था ?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) नरेंद्र देव
c) राजेंद्र प्रसाद
d) जे बी कृपलानी

See Answer

Answer:- A

26. निम्नलिखित में से किस के पक्षधर नेहरू थे, किंतु गांधी जी नहीं थे?
a) सत्य
b) अहिंसा
c) अस्पृश्यता
d) भारी औद्योगिकीकरण

See Answer

Answer:- D

27. महात्मा गांधी का जीवनीकार लुई फिशर था-
a) एक अमेरिकी पत्रकार
b) एक ब्रिटिश पत्रकार
c) एक फ्रांसीसी पत्रकार
d) एक जर्मन पत्रकार

See Answer

Answer:- A

28. निम्नलिखित तमिल ग्रंथों में किसे ‘लघुवेद’ की संज्ञा दी गई है?
a) नंदिकलम्बकम
b) कलिंगत्तुपर्णी
c) पेरियापुराणम्
d) कुरल

See Answer

Answer:- D

29. निम्नलिखित सूफियों में से किस ने कृष्ण को औलिया के रूप में माना-
a) शाह मोहम्मद गौस
b) शाह अब्दुल अजीज
c) शाह वलीउल्ला
d) ख्वाजा मीर दर्द

See Answer

Answer:- A

30. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
a) शाह आलम प्रथम
b) मोहम्मद शाह
c) बहादुर शाह
d) जहांदार शाह

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment