कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ 02

1. कम्प्यूटर सिस्टम की रिबूटिंग का क्या अर्थ है?
(a) सॉफ्टवेयर को फिर से आरम्भ करना, जोकि सिस्टम में पहले से ही इंस्टॉल्ड हो लेकिन आइडल बना रहे
(b) कम्प्ययूटर सिस्टम में हाल ही में इंस्टॉल्ड किए गए सॉफ्टवेयर को फिर से आरम्भ करना
(c) किसी प्रोग्राम को फिर से शुरू करना जो मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम को सहयोग करता है
(d) किसी संचालित कम्प्यूटर को जान बूझकर अथवा बगैर जाने पुनः स्टार्ट करना

See Answer

Answer:- D

2. सीपीयू में उपस्थित आन्तरिक मैमोरी वास्तव में है
(a) रजिस्टर्स का समूह
(b) एएलयू (ALU) का समूह
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) बस

See Answer

Answer:- A

3. प्राइमरी मैमोरी जमा करती है
(a) केवल डेटा
(b) केवल परिणाम
(c) केवल प्रोग्राम
(d) ये सभी

See Answer

Answer:- D

4. ……. कम्प्यूटर का वह भाग है जो गणित सम्बन्धी गण्नाएँ करता है।
(a) OS
(b) ALU
(c) CPU
(d) मैमोरी

See Answer

Answer:- B

5. कम्प्यूटर सिस्टम में ‘कोल्ड बूट’ का क्या अर्थ है?
(a) कम्प्यूटर को बन्द कर दिया जाता है और फिर जब कम्प्यूटर की पावर सप्लाई बाधित होती है, तो उसे ऑन कर दिया जाता है
(b) कम्प्यूटर को ऑफ कर दिया जाता है और फिर जब कम्प्यूटर की पावर सप्लाई बाधित नहीं होती है तो उसे ऑन कर दिया जाता है
(c) जब कम्प्यूटर की पावर सप्लाई बाधित होती है, तो सिस्टम से कम्प्यूटर प्रोग्राम को इंस्टॉल किया जाता है
(d) जब कम्प्यूटर की पावर सप्लाई बाधित होती है तो सिस्टम से कम्प्यूटर प्रोग्राम को फिर से इंस्टॉल किया जाता है

See Answer

Answer:- A

6. आई बी एम का पूरा नाम है……….
(a) इण्डियन बिजनेस मशीन
(b) इण्टरनेशनल बिजनेस मशीन
(c) इण्टरनेशनल बैंकिंग मशीन
(d) इण्टरनेशनल बिजनेस मॉडल

See Answer

Answer:- B

7. कम्प्यूटर के मुख्य परिपथ को कहते हैं
(a) सीपीयू
(b) मदरबोर्ड
(c) इण्टेल
(d) रोम

See Answer

Answer:- B

8. कम्प्यूटर में जब डेटा डालते हैं, तो वह सबसे पहले किस वर्किंग मैमोरी में जाता है?
(a) रोम
(b) प्रोम
(c) रैम
(d) हार्डडिस्क

See Answer

Answer:- C

9. ऑपरेटिंग सिस्टम की उस क्षमता को क्या कहा जाता है, जोकि सिंगल प्रोसेसर का उपयोग करते हुए सिंगल कम्प्यूटर सिस्टम में एक ही समय में दो से अधिक प्रोग्रामों को संचालित करने में उसे सक्षम बनाता है?
(a) मल्टी प्रोसेसिंग
(b) मल्टी प्रोग्रामिंग
(c) मल्टी-एक्जेक्यूशन
(d) मल्टी-टास्किंग

See Answer

Answer:- D

10. इन्स्ट्रक्शन साइकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकिल कौन-सा है?
(a) स्टोर साइकिल
(b) फेच साइकिल
(c) एक्जीक्यूट साइकिल
(d) डीकोड साइकिल

See Answer

Answer:- B

11. एएलयू का कार्य है
(a) गणितीय क्रियाओं व तर्क की क्रिया को करना
(b) चलचित्रों को चलाना
(c) गाने चलाना
(d) लेटर लिखना

See Answer

Answer:- A

12. सीपीयू तथा पैरीफैरल के मध्य की कम्युनिकेशन लाइन को कहते हैं
(a) बस
(b) लाइन
(c) मीडिया
(d) ये सभी

See Answer

Answer:- A

13. किसी कम्प्यूटर के सीपीयू (Central Processing Unit) के भाग हैं
(a) इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग
(b) कण्ट्रोल यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज व सेकण्डरी स्टोरेज
(c) कण्ट्रोल यूनिट, अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज
(d) कण्ट्रोल यूनिट प्राइमरी स्टोरेज

See Answer

Answer:- C

14. ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य है
(a) उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को स्वीकार करना
(b) प्रोग्राम का परिणाम उपयोगकर्ता तक पहुँचाना
(c) प्रोग्राम का पालन कम्प्यूटर से कराना
(d) उपरोक्त सभी

See Answer

Answer:- D

15. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(a) एम एस डॉस
(b) एम एस वर्ड
(c) लाइनक्स
(d) विण्डोज

See Answer

Answer:- B

16. DOS का पूरा नाम क्या है?
(a) डिस्क ऑफ सिस्टम
(b) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) डोस ऑपरेटिंग सिस्टम

See Answer

Answer:- B

17. यूनिक्स का पूरा नाम
(a) यूनिप्लेक्स इन्फॉर्मेशन कम्प्यूटर सिस्टम
(b) यूनिप्लेक्स इण्टर कम्प्यूटर सर्किट
(c) यूनियन इन्फॉर्मेशन कम्प्यूटर सिस्टम
(d) यूनियन इन्क्रो करैक्टर सिस्टम

See Answer

Answer:- A

18. किस ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से एक साथ कई उपयोगकर्ता कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?
(a) विण्डोज
(b) एम एस डॉस
(c) टाइम शेयरिंग
(d) ये सभी

See Answer

Answer:- C

19. C भाषा में कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम लिखा गया है?
(a) डॉस
(b) विंडो
(c) यूनिक्स
(d) जावा

See Answer

Answer:- C

20. गूगल द्वारा प्रस्तुत मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है
(a) आइ ओ एम (IOS)
(b) ब्लैकबेरी
(c) सिम्बियन
(d) एन्ड्रॉइड

See Answer

Answer:- D

21. यह प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम को मेन मैमोरी में लोड करता है
(a) बूट रिकार्ड (BIOS)
(b) Command.com प्रोग्राम
(c) इनपुट/आउटपुट सिस्टम
(d) MS-DOS.sys प्रोग्राम

See Answer

Answer:- A

22. जब आप PC बूट करते हैं तब क्या होता है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश डिस्क से मैमोरी में कॉपी किए जाते हैं
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश मैमोरी से डिस्क में कॉपी किए जाते हैं
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम के अंश कम्पाइल किए जाते हैं
(d) ऑपरेटिंग सिस्अम के अंश एम्यूलेट किए जाते हैं

See Answer

Answer:- A

23. कम्प्यूटर के संसाधनों का सर्वाधिक उपयुक्त प्रयोग होता है?
(a) टाइम शेयरिंग SO में
(b) मल्टीटास्किंग SO में
(c) मल्टी प्रोसेसिंग SO में
(d) मल्टी एक्जीक्यूशन SO में

See Answer

Answer:- A

24. निम्न में से कौन सा फाइल एक्सटेंशन डॉस में प्रयुक्त नहीं होता है
(a) .exe
(b) 0
(c) .com
(d) prg

See Answer

Answer:- B

25. निम्न में से कौन-सी MS-DOS की एक्सटर्नल कमाण्ड नहीं है
(a) CHKDSK
(b) Tree
(c) Diskcopy
(d) Dir

See Answer

Answer:- D

26. हले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(a) कोल्ड बूटिंग
(b) वार्म बूटिंग
(c) शट डाउन
(d) लॉगिंग ऑफ

See Answer

Answer:- B

27. एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन चलाने वाले OS की क्षमता को…….. कहते है।
(a) मल्टीटास्किंग
(b) टाइम शेयरिंग
(c) मल्टी यूजर
(d) ऑब्जेक्ट ऑरिएण्टिड

See Answer

Answer:- A

28. सर्वप्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ENIAC किसने डिजाइन किया था?
(a) वॉन न्यूमेन
(b) जोसेफ एम जेक्गार्ड
(c) जे प्रेस्पर एकेर्ट और जॉन डब्ल्यू मौचली
(d) a और b दोनों

See Answer

Answer:- C

29. विनिर्दिष्ट विशेषीकृत काम करने के लिए डिजाइन किए गए कम्प्यूटर कौन-से हैं?
(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) स्पेशल पर्पज कम्प्यूटर
(c) पोर्टेबल कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर

See Answer

Answer:- B

30. डिजिटल घड़ियों में किस तरह के कम्प्यूटर का उपयोग किया जा सकता है?
(a) मेनफ्रेम
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) नोटबुक कम्यूटर
(d) इम्बेडेड कम्प्यूटर

See Answer

Answer:- D

1 thought on “कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ 02”

Leave a Comment