1. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक कौन था?
a) अवध का नवाब
b) हैदराबाद का निजाम
c) पेशवा बाजीराव द्वितीय
d) ट्रावनकोर का राजा
See Answer
Answer:- B
2. उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, निम्न गवर्नर जनरल में से किस एक ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराये रखी?
a) लॉर्ड डलहौजी
b) लॉर्ड कार्नवालिस
c) लॉर्ड वेलेजली
d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
See Answer
Answer:- C
3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) हेक्टर मुनरो – बक्र बक्सर का युद्ध
(b)लॉर्ड हेस्टिंग्स – आंग्ल-नेपाल युद्ध
c) लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
d) लॉर्ड कॉर्नवालिस – तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
See Answer
Answer:- D
4. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था, “गांधी मर सकते हैं परंतु गांधीवाद सदैव बना रहेगा”?
a) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
b) लाहौर अधिवेशन, 1929
c) कोलकाता अधिवेशन, 1928
d) कराची अधिवेशन, 1931
See Answer
Answer:- D
5. निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने इरविन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था ?
a) मीरा बहन
b) सरोजिनी नायडू
c) मदन मोहन मालवीय
d) जवाहरलाल नेहरू
See Answer
Answer:- B
6. निम्नलिखित में से कौन एक अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
a) बसाढ़ स्तंभ अभिलेख
b) निगाली सागर स्तंभ अभिलेख
c) रामपुरवा स्तंभ अभिलेख
d) रम्मिनदेई स्तंभ अभिलेख
See Answer
Answer:- D
7. निम्नांकित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
a) लॉर्ड कॉर्नवालिस – स्थायी बंदोबस्त
b) लॉर्ड वेलेजली – सहायक संधि प्रणाली
c) लॉर्ड हेस्टिंग्स – द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध
d) लॉर्ड विलियम बेंटिक 1829 का 17वां रेगुलेशन
See Answer
Answer:- C
8. शब्द इम्पीरियल प्रेफरेंस का प्रयोग किया जाता था-
a) भारत में ब्रिटिश आयातों पर दी जा रही विशेष रियायतों के लिए
b) ब्रिटिश नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रजाति भेदभाव के लिए
c) ब्रिटिश हित के लिए किए जा रहे भारतीय हित के दमन के लिए
d) भारतीय रियासतों के राजाओं पर ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंटों को दी जा रही तरजीह के लिए
See Answer
Answer:- A
9. इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
a) वेलेजली
b) वारेन हेस्टिंग्स
c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
d) डफरिन
See Answer
Answer:- C
10. अंग्रेजों के शासनकाल में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया?
a) एमएन रॉय
b) जयप्रकाश नारायण
c) राम मनोहर लोहिया
d) दादा भाई नौरोजी
See Answer
Answer:- D
11.1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?
a) कानपुर में विद्रोह और नाना साहब का नेतृत्व संभालना
b) बेगम हजरत महल द्वारा अवध का नेतृत्व
c) सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना
d) झांसी की रानी का विद्रोह
See Answer
Answer:- C
12. स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था?
a) छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु प्रशिक्षित भारतीयों की आवश्यकता
b) भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना
c) भारतीय लोगों को आधुनिक बनाना, जिससे वे राजनैतिक जिम्मेदारी में भाग ले सकें
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
13. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था?
a) अबुल फजल
b) अब्दुल कादिर बदायूंनी
c) अलबरूनी
d) दादा शिकोह
See Answer
Answer:- C
14. निम्नलिखित में से कौन कथन दादा भाई नौरोजी के विषय में सत्य नहीं है?
a) उन्होंने पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक लिखी थी
b) उन्होंने गुजराती के प्रोफेसर के रूप में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में कार्य किया था
c) उन्होंने मुंबई में महिला शिक्षा की नींव रखी थी
d) वे ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में अनुदारवादी पार्टी के टिकट पर चुने गए थे
See Answer
Answer:- D
15. 1907 में सूरत में भारतीय राष्ट्र कांग्रेस के विभाजन का मुख्य कारण क्या था?
a) लॉर्ड मिंटो द्वारा भारतीय राजनीति में सांप्रदायिकता का प्रवेश कराना
b) अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
c) मुस्लिम लीग की स्थापना
d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो सकने में अरविंद घोष की असमर्थता
See Answer
Answer:- B
16. कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?
a) मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की
b) कांग्रेस और मुस्लिम लीग का अस्थाई विलय हो गया
c) कांग्रेस का अध्यक्ष एक मुस्लिम व्यक्ति चुना गया
d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
17. 1946 का कैबिनेट मिशन 3 कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। निम्न में से कौन इसका सदस्य नहीं था?
a) लॉर्ड पैथिक लोरेंस
b) ए वी एलेग्जेंडर
c) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
d) लॉर्ड एमरी
See Answer
Answer:- D
18. लॉर्ड माउंटबेटन वायसराय के रूप में भारत आए-
a) भारतीय उपमहाद्वीप को विभाजित करने की विशेष हिदायत के साथ
b) यथासंभव भारत को संयुक्त रखने की विशेष हिदायत के साथ
c) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग को स्वीकार करने की विशेष हिदायत के साथ
d) कांग्रेस का विभाजन स्वीकार करने हेतु राजी करने की विशेष हिदायत के साथ
See Answer
Answer:- B
19. निम्नलिखित में से किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?
a) शांति घोष
b) सुनीति चौधरी
c) बीना दास
d) कल्पना दत्त (जोशी)
See Answer
Answer:- C
20. 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश के विभाजन के लिए मुख्य रूप से इसलिए सहमत हुई, क्योंकि-
a) उन्हें तब दो-राष्ट्र सिद्धांत स्वीकार था।
b) इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था और कांग्रेस इस मामले से निस्सहाय थी।
c) वह बड़े पैमाने पर संभावित संप्रदायिक दंगों को बचाना चाहते थे।
d) भारत स्वाधीनता प्राप्त करने के अवसर से अन्यथा वंचित रह जाता।
See Answer
Answer:- C
21. निम्नलिखित में से किसने कहा कि “ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?
a) के. एम. पणिक्कर
b) एन. एन. श्रीनिवास
c) रजनी कोठारी
d) योगेंद्र सिंह
See Answer
Answer:- A
22. घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम कहां प्रयोग में लाई गई थी?
a) इल्तुतमिश के मकबरे में
b) गयासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
c) अलाई दरवाजा में
d) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद में
See Answer
Answer:- C
23. निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया था?
a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
b) इल्तुतमिश ने
c) अलाउद्दीन खिलजी ने
d) फिरोजशाह तुगलक ने
See Answer
Answer:- C
24. किस मुगल सम्राट ने तंबाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया था?
a) अकबर
b) बाबर
c) जहांगीर
d) औरंगजेब
See Answer
Answer:- C
25. निम्नलिखित में से किस की तुलना मैक्यावली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?
a) कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्रम्’
b) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
c) वात्सायन का ‘कामसूत्र’
d) तिरुवल्लूर का ‘तिरुक्कुरल’
See Answer
Answer:- B
26. 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या कहां से थी?
a) बंगाल से
b) अवध से
c) बिहार से
d) राजस्थान से
See Answer
Answer:- B
27. स्वदेशी आंदोलन के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a) कुछ विशिष्ट मुसलमान आंदोलन शामिल हुए
b) स्त्रियों ने आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की
c) आंदोलन ने बंगाल के किसानों को न तो अधिक प्रभावित किया और ना ही वे इसमें शामिल हुए
d) यह बंगाल तक ही सीमित रहा
See Answer
Answer:- D
28. कौन सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?
a) अनारकली का मकबरा
b) एत्माद-उद्-दौला का मकबरा
c) रबिया-उद्-दौरानी का मकबरा
d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. निम्नलिखित में से से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
a) अकबर का मकबरा – सिकंदरा
b) जहांगीर का मकबरा – शाहदरा
c) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा – फतेहपुर सीकरी
d) शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा – अजमेर
See Answer
Answer:- D
30. द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी?
a) पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन को सहयोग
b) ब्रिटेन को सक्रिय सहयोग
c) तटस्थता
d) बिना शर्त सहयोग
See Answer
Answer:- A