हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 09

हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 09 – Exam Test Hub

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- जीवन के फैसले मनुष्य को स्वयं करने होते हैं, इसलिए आदमी को आत्मनिर्भर होना चाहिए। अब तुम्हें क्या करना चाहिए, इसका ठीक-ठीक उत्तर तुम्हीं को देना होगा. दूसरा कोई नहीं दे सकता। कैसा भी विश्वासपात्र मित्र हो, तुम्हारे इस काम को वह अपने ऊपर नहीं ले सकता। हम अनुभवी लोगों की बातों को आदर के साथ सुनें, बुद्धिमानों की सलाह को कृतज्ञतापूर्वक मानें, पर इस बात को निश्चित समझकर कि हमारे कामों से ही हमारी रक्षा व हमारा पतन होगा, अपने विचार और निर्णय की स्वतंत्रता को दृढ़तापूर्वक बनाए रखना चाहिए। जिस पुरुष की दृष्टि सदा नीची रहती है. उसका सिर कभी ऊपर न होगा। नीची दृष्टि रखने से यद्यपि रास्ते पर रहेंगे पर इस बात को न देखेंगे कि यह रास्ता कहाँ ले जाता है। अपने व्यवहार को मृदुल बनाए रखो। कठोरता, उदंडता और अक्खड़पन कतई नहीं हो। अपने व्यवहार में कोमल रहो और अपने उद्देश्यों को उच्च रखो, इस प्रकार नम्र और उच्चाशय दोनों बनो। अपने मन को कभी मरा हुआ न रखो। 1. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सूक्ति है?

Correct! Wrong!

2. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ 'कोमल' है?

Correct! Wrong!

3. प्रस्तुत गद्यांश का उचित शीर्षक हैः

Correct! Wrong!

4. हम अपने जीवन के फैसले लेने में कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं?

Correct! Wrong!

5. व्यवहार की मृदुलताः

Correct! Wrong!

Recent Posts

2 thoughts on “हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 09”

Leave a Comment