1.परम पद्म है
(a) भारत सरकार द्वारा गठित किया गया एक नया नागरिक सम्मान
(b) भारत द्वारा विकसित किए गए एक सुपर कम्प्यूटर का नाम
(c) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोडने वाली नहरों के एक प्रस्तावित संजाल का नाम
(d) मध्य प्रदेश में ई-प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
See Answer
Answer:-A
2. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति का सिद्धान्त है
(a) गणना एवं तर्क
(b) मापन
(c) ऑपरेटिंग
(d) सॉफ्टवेयर
See Answer
Answer:- A
3. बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में…….शामिल होते हैं।
(a) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
(b) सिस्टम्स और एप्लिकेशन
(c) डेटा, सूचना और एप्लिकेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
4. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं?
(a) RAM
(b) डाटा इनपुट
(c) CPU
(d) सेकेंडरी स्टोरेज
See Answer
Answer:- C
5. उस फ्रांसीसी का क्या नाम था, जिसने वस्त्र बनाने वाली मशीन के डिजाइन से पंच कार्ड मशीन बनाई ?
(a) जोसफ जेकुआर्ड
(b) जोस मार्क
(c) स्टीलिन
(d) हेनरी
See Answer
Answer:- A
6. सुपर कम्प्यूटर
(a) मेनक्रम कम्प्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं
(b) अधिकांश घरों में आम हैं
(c) में हजारों माइक्रो प्रोसेसर होते हैं
(d) लैपटॉप के ही आकार के होते हैं
See Answer
Answer:- C
7.प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) प्रोसेस
(d) ये सभी
See Answer
Answer:- A
8. सूची । (कम्प्यूटर के युग) को सूची 11 (मशीन में प्रयुक्त प्रणाली) के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें।
सूची 1 सूची II
A. प्रथम 1. डायोड तथा ट्रांजिस्टर
B. द्वितीय 2. माइक्रो प्रोसेसर
C. तृतीय 3 इण्टीग्रेटेड सर्किट
D. चतुर्थ 4. वैक्यूटम ट्यूब
कूट
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 1 2
(d) 4 1 3 2
See Answer
Answer:- B
9. कम्प्यूटर मे जाने वाले डेटा को कहते हैं
(a) प्रोसेस
(b) आउटपुट
(c) इनपुट
(d) एल्गोरिथ्म
See Answer
Answer:- D
10. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तात्पर्य :
(a) उस विज्ञान से है जो ऐसी मशीनों के निर्माण का प्रयास करता है जो मनुष्यों के समान बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करते हैं
(b) परमाणु, आणविक और सुपरमॉलिक्यूलर स्तर पर तत्वों के परिचालन से है
(c) लंबे समय से रियल वर्ल्ड प्रोसेसर या सिस्टम के संचालन का अनुकरण करने से है
(d) डाटा को संचित और संचारित करने की एक विशेष विधि से है ताकि जिनके लिए डाटा तैयार किया किया गया है, वे इसे पढ़ सकें और संसाधित कर करें
See Answer
Answer:- A
11. प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर है
(a) ENIAC
(b) MARK-1
(c) PRAM
(d) a और b
See Answer
Answer:- D
12. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(1) EKA सुपर कम्प्यूटर्स की निष्पादन गति (फ्लोटिंग ऑपरेशन प्रति सेकण्ड) सागा 220 से अधिक है।
(2) EKA का निर्माण टाटा सन्स कम्पनी द्वारा किया गया है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
See Answer
Answer:- B
13. कम्प्यूटर के आई सी चिप्स के उत्पादन के लिए आवश्यकता होती है
(a) क्रोमियम
(b) ताँबा
(c) प्लैटिनम
(d) सिलिकॉन
See Answer
Answer:- D
14. कौन-सा डिवाइज / उपकरण हाथ पकड़ / हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है?
(a) पीडीए (PDA)
(b) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) मेन फ्रेम
See Answer
Answer:- A
15. ENIAC का पूरा नाम है
(a) Electronic Numerical Integrator and Calculator
(b) Electronic National Implementation Associated Company
(c) Electric Number Integrator for Automatic Code
(d) Enlarge Numeral Integrator Automatic Card
See Answer
Answer:- A
16. एक कम्प्यूटर जिसे पोर्टेबल कम्प्यूटर नहीं माना जाता हैं, वह है
(a) मिनी कम्प्यूटर
(b) लैपटॉप
(c) माइक्रो कम्प्यूटर
(d) ये सभी
See Answer
Answer:- A
17. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी में कौन-सी डिवाइस प्रयोग होती है?
(a) इण्टीग्रेटिड सर्किट
(b) प्रोसेसर
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) वैक्यूम ट्यूब
See Answer
Answer:- D
18. ………..एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है।
(a) प्रोसेसर
(b) केस
(c) स्टाइलस
(d) कम्प्यूटर
See Answer
Answer:- A
19. आउटपुट क्या है?
(a) वह जो प्रोसेसर उपयोगकर्ता को दे
(b) वह जो प्रोसेसर उपयोगकर्ता से ले
(c) वह जो उपयोगकर्ता प्रोसेसर को दे
(d) वह जो प्रोसेसर को उपयोगकर्ता से मिले
See Answer
Answer:- A
20. प्रथम गणना यन्त्र है
(a) डिफरेन्स इंजन
(b) पास्कल
(c) कैलकुलेटर
(d) अबेकस
See Answer
Answer:- D
21. कंप्यूटर एप्लिकेशन को बनाने के लिए प्रयुक्त डी.बी.एम.एम. किसको कहते है?
(a) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(b) डाटावेस माइक्रो सिस्टम
(c) डाटाबेस मशीन सिस्टम
(d) डाटाबेस मेन्टिनेंस सिस्टम
See Answer
Answer:- A
22. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(a) प्रोसेसिंग
(b) कंट्रोलिंग
(c) अण्डरस्टैण्डिग
(d) इन्प्यूटिंग
See Answer
Answer:- C
23. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने पहला पोर्टेबल कम्प्यूटर बनाया था?
(a) रामसे एडोब (Ramsay Adobe)
(b) भरत धाम (Bharat Dham)
(c) डेनियल रिचि (Denial Ritchie)
(d) एडम ऑसबॉर्न (Adam Osbome)
See Answer
Answer:- D
24. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है-
(a) सी.पी.यू.
(b) की-बोर्ड
(c) डिस्क
(d) प्रिन्टर
See Answer
Answer:- A
25. …….आधुनिक कम्प्यूटर के जनक हैं।
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) वॉन-न्यूमेन
(c) डेनिस रिचेल
(d) ब्लेज पास्कल
See Answer
Answer:- A