1. हाल ही में बेंगलुरु में भारत की पहली UPI-संचालित बैंक शाखा किसने शुरू की है ?
(a) Paytm
(b) PhonePe9
(c) स्लाइस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग (14.58 किमी) का निर्माण किस राज्य में पूरा हुआ है ?
(a) सिक्किम
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्षों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कहाँ की गई है ?
(a) मुंबई
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में भारत सरकार कहाँ ₹100 करोड़ का एकीकृत एक्का पार्क स्थापित करेगी ?
(a) गोवा
(b) लद्दाख
(c) जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में भारतीय आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडियन मैंगो मेला 2025’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
(a) दुबई
(b) अबू धाबी
(c) पेरिस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
6. हाल ही में ‘हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025’ में भारत 64 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ किस स्थान पर रहा है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने किस वर्ष तक 4 मिलियन घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की योजना बनाई है?
(a) वर्ष 2027
(b) वर्ष 2030
(c) वर्ष 2035
(d) वर्ष 2047
See Answer
Answer:- A
8. वित्त वर्ष 2025 में भारत का GST संग्रह दोगुना होकर कितने लाख करोड़ रुपये हो गया है?
(a) ₹10.04 लाख करोड़
(b) ₹18.06 लाख करोड़
(c) ₹22.08 लाख करोड़
(d) ₹26.02 लाख करोड़
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में गोरखपुर में ‘गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किसने किया?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा
(d) गृहमंत्री अमित शाह
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में किस तारीख को भारत में ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस’ मनाया गया है?
(a) 29 जून
(b) 30 जून
(c) 01 जुलाई
(d) 02 जुलाई
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “मंथन बैठक” की अध्यक्षता कहां की?
(a) राजस्थान
(b) गोवा
(c) नई दिल्ली
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- C
12. हाल ही में किस देश में ‘सिंथेटिक मानव जीनोम परियोजना’ (SynHG) शुरू की गई है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- C
13. विद्युत सुरक्षा दिवस 2025 की थीम क्या थी?
(a) स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षित राष्ट्र
(b) स्मार्ट ऊर्जा, सुरक्षित राष्ट्र
(c) डिजिटल ऊर्जा, सुरक्षित ग्रिड
(d) नवीकरणीय ऊर्जा, सुरक्षित श्रमिक
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में भारत सरकार ने अनुसंधान एवं विकास में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि के कोष को मंजूरी दी है?
(a) ₹1 लाख करोड़
(b) ₹2 लाख करोड़
(c) ₹3 लाख करोड़
(d) ₹4 लाख करोड़
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में लद्दाख का पहला ‘खगोल पर्यटन महोत्सव’ कहां संपन्न हुआ है?
(a) करगिल
(b) हानले
(c) लेह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 01 जुलाई
(b) 03 जुलाई
(c) 02 जुलाई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
17. हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पहली ‘आसियान-भारत क्रूज वार्ता’ का उद्घाटन कहां किया?
(a) मुंबई
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- D
18. हाल ही में भारत का पहला अत्याधुनिक ‘ग्रीन डाटा सेंटर’ कहां शुरू किया गया?
(a) गाजियाबाद
(b) नोएडा
(c) रायपुर
(d) इंदौर
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में कितवां ‘सांख्यिकी दिवस’ नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में मनाया गया?
(a) 17वां
(b) 18वां
(c) 19वां
(d) 20वां
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में विभा देवी भारत की पहली महिला ई-वोटर बनी हैं, वह किस राज्य से हैं?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखंड
See Answer
Answer:- A
21. 2025 में IPL का कौन सा संस्करण खेला गया?
(a) 15वां
(b) 16वां
(c) 17वां
(d) 18वां
See Answer
Answer:- D
22. IPL 2025 की ‘टाइटल स्पांसर’ कंपनी कौन थी ?
(a) VIVO
(b) TATA
(c) JIO
(d) APPLE
See Answer
Answer:- B
23. वर्ष 2025 में ‘टाटा IPL का खिताब किस टीम ने जीता है ?
(a) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
(b) पंजाब किंग्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) गुजरात टाइटन्स
See Answer
Answer:- A
24. IPL 2025 का फाइनल मैच कब खेला गया?
(a) 26 मई 2025
(b) 03 जून 2025
(c) 05 जून 2025
(d) 31 मई 2024
See Answer
Answer:- B
25. टाटा IPL 2025 में किस खिलाड़ी ने ‘ऑरेंज कैप’ जीता है ?
(a) साई सुदर्शन
(b) सूर्य कुमार यादव
(c) शुभमन गिल
(d) मिचेल मार्श
See Answer
Answer:- A
26. टाटा IPL 2024 में किस खिलाड़ी ने ‘पर्पल कैप’ जीता है ?
(a) प्रसिद्ध कृष्णा
(b) नूर अहमद
(c) ट्रेंट बोल्ट
(d) जोश हेजलवुड
See Answer
Answer:- A
27. टाटा IPL2025 में फेयरप्ले का खिताब किस टीम को मिला ?
(a) राजस्थान रॉयल्स
(b) पंजाब किंग्स
(c) दिल्ली कैपिटल्स
(d) चेन्नई सुपर किंग्स
See Answer
Answer:- D
28. IPL 2025 में विजेता टीम को कितनी राशि मिली ?
(a) 20 करोड़
(b) 18 करोड़
(c) 12 करोड़
(d) 18 करोड़
See Answer
Answer:- A
29. आईपीएल 2025 में उपविजेता टीम को कितनी राशि मिली?
(a) 20 करोड़
(b) 18 करोड़
(c) 12.5 करोड़
(d) 10 करोड़
See Answer
Answer:- C
30. टाटा IPL 2025 में ‘इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट’ का खिताब किसने ऑफ़ द जीता है ?
(a) यशस्वी जायसवाल
(b) शुभमन गिल
(c) साईं सुदर्शन
(d) सुनील नारायण
See Answer
Answer:- C