Commerce LT Grade Practice Quiz 11

1. अंकेक्षण किस समय आरम्भ होता है?
(a) जब पुस्तपालन समाप्त होता है
(b) जब लेखा कार्य समाप्त होता है
(c) जब प्रबन्धक अवकाश पर जाता है
(d) जब नये साझेदार का प्रवेश होता है

See Answer

Answer:- B

2. अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य है-
(a) त्रुटियों एवं छल-कपट का पता लगाना
(b) त्रुटियों एवं छल-कपट को रोकना
(c) लेखा तथा दस्तावेजों की सत्यता, पूर्णता एवं वैधता का पता लगाना
(d) उपरोक्त सभी

See Answer

Answer:- C

3. अंकेक्षक के पारिश्रमिक का वर्णन कम्पनी अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत किया गया है?
(a) धारा 224 (2)
(b) धारा 224 (7)
(c) धारा 225
(d) धारा 231

See Answer

Answer:- B

4. अंकेक्षक अपनी रिपोर्ट में देता है अपना-
(a) निर्णय
(b) राय
(c) खातों की शुद्धता की गारण्टी
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- B

5. निम्नलिखित प्रपत्रों पर विचार कीजिए-
A. अंकेक्षण प्रतिवेदन
B. अंकेक्षण नोट-बुक
C. अंकेक्षण कार्यक्रम
D. अंकेक्षण फाइल
अंकेक्षक इन प्रपत्रों को जिस अनुक्रम में तैयार करता है, वह सही अनुक्रम है-
(a) CBDA
(b) DCAB
(c) CADB
(d) AECD

See Answer

Answer:- A

6. ‘अ’, ‘ब’ तथा ‘स’ 5:4:3 के अनुपात में लाभ-हानि बाँटते हुए साझेदार है। ‘स’ के फर्म से निवृत होने पर शेष साझेदारों का नया लाभ विभाजन अनुपात होगा-
(a) 5:4
(b) 4:3
(c) 4:5
(d) 4:4

See Answer

Answer:- A

7. सोहन के अवकाश ग्रहण करने पर उसे देय राशि 21,500 रु0 बनती है। निम्न खाते में हस्तान्तरित कर दी जायेगी अथवा रख ली जायेगी।
(a) सोहन का ऋण खाता
(b) सोहन का वार्षिकी खाता
(c) अन्य साझेदारों के पूँजी खाते
(d) सोहन के पूँजी खाते में

See Answer

Answer:- A

8. किसी साझेदार के फर्म में अवकाश ग्रहण करने अथवा मृत्यु पर-
(a) पुरानी साझेदारी समाप्त हो जाती है
(b) पुरानी फर्म समाप्त हो जाती है
(c) फर्म और साझेदारी दोनों समाप्त हो जाती है
(d) न फर्म और न साझेदारी समाप्त होगी

See Answer

Answer:- A

9. फर्म के विघटन की परिस्थितियाँ हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

See Answer

Answer:- D

10. किसी साझेदार का अस्वस्थ मष्तिष्क का हो जाने पर फर्म का विघटन होता है-
(a) अनिवार्य विघटन
(b) न्यायालय द्वारा विघटन
(c) सूचना द्वारा विघटन
(d) ठहराव द्वारा विघटन

See Answer

Answer:- B

11. फर्म का विघटन हो जाता है यदि सामान्य साझेदारी की दशा में साझेदारों की संख्या हो जाती है-
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 50

See Answer

Answer:- D

12. ऋणपत्रों पर देय ब्याज-
(a) हानि पर प्रभार है
(b) लाभों पर प्रभार है
(c) सिंकिंग फण्ड पर प्रभार है
(d) सिंकिंग फण्ड ब्याज खाते पर प्रभार है

See Answer

Answer:- B

13. परिवर्तनीय ‘ऋण-पत्र’ से आशय है-
(a) जिनकी ब्याज दर में परिवर्तन होता रहता है
(b) जिनका अंकित मूल्य परिवर्तित होता है
(c) जिनको अंशों में परिवर्तित किया जा सकता है
(d) जिनका स्वामित्व परिवर्तित किया जा सकता है

See Answer

Answer:- C

14. यदि ऋण-पत्र समपार्श्विक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किये जाते हैं और उनके निर्गमन की प्रविष्टि भी की जाती है तो किस खाते को डेबिट किया जायेगा-
(a) ऋण-पत्रों का भूल-चूक खाता
(b) बैंक खाता
(c) ऋण-पत्र खाता
(d) कोई खाता नहीं

See Answer

Answer:- A

15. ऋणपत्रों का शोधन होता है-
(a) नकदी में
(b) नवीन ऋणपत्रों के निर्गमन द्वारा
(c) समता अंशों के निर्गमन द्वारा
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- D

16. ऋण-पत्र प्रदर्शित करते हैं-
(a) कम्पनी के संचालकों की भागीदारी
(b) कम्पनी में दीर्घकालीन दायित्व
(c) कम्पनी में अंशधारियों द्वारा किया गया विनियोग
(d) कम्पनी के ग्राहकों की अग्रिम

See Answer

Answer:- B

17. ऋण-पत्रों का शोधन किया जा सकता है-
(a) सममूल्य पर
(b) अधिमूल्य पर
(c) अंशों में परिवर्तन द्वारा
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- D

18. ऋणपत्रों के निर्गमन पर बट्टा है-
(a) पूँजीगत हानि
(b) आयगत हानि
(c) निर्गमन व्यय
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- A

19. ई-बैंकिंग सम्बन्धी आधुनिक बैंकिंग सेवायें तथा सुविधायें हैं-
(a) ए.टी.एम. की सुविधा
(b) इन्टरनेट बैंकिंग
(c) स्विफ्ट
(d) उपर्युक्त में सभी

See Answer

Answer:- D

20. A.T.M. की सुविधा कब लागू की गयी?
(a) 1 अप्रैल, 2009
(b) 1 अप्रैल, 2008
(c) 1 जनवरी, 2009
(d) 1 जुलाई, 2008

See Answer

Answer:- A

21. अंतिम रहतिये का मूल्यांकन किस मूल्य पर किया जाता है?
(a) लागत मूल्य पर
(b) बाजार मूल्य पर
(c) लागत मूल्य और बाजार मूल्य से जो कम हो
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- C

22. अनुदारता परिपाटी में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है?
(a) सम्पत्तियों को बढ़ा-चढ़ा कर लिना
(b) सम्पत्तियों को घटा कर लिखना
(c) दायित्वों को घटा कर लिखना
(d) अप्राप्य तथा संदिग्ध ऋण की व्यवस्था का अभाव

See Answer

Answer:- B

23. वसूली अवधारणा कब लागू होती है?
(a) जब देनदारों से नगद धनराशि प्राप्त हो जाती है
(b) जब माल ग्राहक को परिदत्त कर दिया जाता है
(c) जब ऑर्डर प्राप्त होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. तलपट में निम्न में से कौन-सी मद ऋणों का शेष दर्शाती है?
(a) अदत्त वेतन
(b) क्रय वापसी
(c) पूर्वदत्त व्यय
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- C

25. रोकड़ खाता है-
(a) वास्तविक (Real)
(b) व्यक्तिगत खाता (Personal)
(c) अवास्तविक खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

26. निम्नलिखित व्यय समूहों में से कौन व्यवसाय के प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses) है-
(a) वेतन, मजदूरी एवं दुकान किराया
(b) लेखन सामग्री, डाक एवं टेलीफोन
(c) मजदूरी, आगत वाहन व्यय एवं स्थानीय कर
(d) विज्ञापन, वैधानिक शुल्क एवं अंकेक्षण शुल्क

See Answer

Answer:- C

27. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) नहीं है?
(a) सीमा शुल्क
(b) वेतन व्यय
(c) विज्ञापन व्यय
(d) पैकिंग व्यय

See Answer

Answer:- A

28. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सत्य है?
(a) कुल लाभ – संचालन संबंधी व्यय = शुद्ध लाभ
(b) शुद्ध लाभ + कुल लाभ = संचालन संबंधी व्यय
(c) विक्रय – लाभकुल – लाभसंचालन संबंधी व्यय = शुद्ध
(d) शुद्ध लाभ + संचालन संबंधी व्यय = बेचे गए माल की लागत

See Answer

Answer:- A

29. मूल्य ह्रास की शोधन कोष विधि (Sking fund method) में मूल्य ह्रास की रकम
(a) वर्षों तक निश्चित रहती है
(b) प्रति वर्ष बढ़ती जाती है
(c) प्रति वर्ष घटती जाती है
(d) प्रति वर्ष घटती-बढ़ती रहती है

See Answer

Answer:- A

30. मूल्य ह्रास की शोधन कोष विधि (Sinking fund) में निम्नलिखित खातों (A/c) में कौन-सी मूल्य हास उपलब्ध कराने के लिए डेबिट किया जाता है-
(a) परिसम्पत्ति खाता (A/c)
(b) लाभ-हानि खाता (A/c)
(c) लाभ-हानि विनियोग खाता (A/c)
(d) शोधन कोष खाता (A/c)

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment