1. हाल ही में ‘विवेक लागू’ का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) अभिनेता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में कौन MIT में पहले भारतीय मूल के प्रोवोस्ट बने हैं ?
(a) भुवन रिभु
(b) अनंथा चंद्रकासन
(c) वेंकटरमण बनहाटा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में किस राज्य ने स्कूलों में हिंदी को तीसरी ‘सामान्य भाषा’ बनाया है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में Nippon Koei India के पहले भारतीय MD कौन बने हैं ?
(a) भुवन रिभु
(b) सोनल मान सिंह
(c) संपत कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का तीसरा सबसे तेज बिजली उत्पादन करने वाला देश कौन बना है ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 19 जून
(b) 21 जून
(c) 20 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ ‘राष्ट्रपति तपोवन एवं निकेतन’ का उद्घाटन किया है ?
(a) पटना
(b) भुवनेश्वर
(c) देहरादून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ के निर्यात हेतु बहार में निर्मित पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई है ?
(a) पेरू
(b) गिनी
(c) सूडान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में PM मोदी ने कहाँ 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सत्र का नेतृत्व किया है ?
(a) गांधीनगर
(b) नई दिल्ली
(c) विशाखापट्टनम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में किस देश की ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा ने पुनः प्रयोज्य रॉकेट का सफल परीक्षण किया है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन कितने गुना बढ़ गया है ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में पेरिस डायमंड लीग जेवेलिन थ्रो प्रतियोगिता किसने जीती है ?
(a) जूलियन वेबर
(b) नीरज चोपड़ा
(c) लुईस मौरिसियो दा सिल्वा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में किस राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘नल्लकी वंदनम’ योजना शुरू की गई है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में एशियाई सैवल्स चैंपियनशिप में सेंथिलकुमार ने कौनसा पदक जीता है ?
(a) कांस्य
(b) रजत
(c) स्वर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लोगो और शुभंकर का अनावरण किसने किया है ?
(a) अमित शाह
(b) पीयूष गोयल
(c) धर्मेन्द्र प्रधान
(d) रेखा गुप्ता
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में ‘प्रफुल्ल रॉय’ का निधन हुआ है, वे कौन थे?
(a) गायक
(b) पत्रकार
(c) साहित्यकार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किस देश के रक्षा मंत्री डॉ. बद्र अब्देलती दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आए हैं?
(a) फ्रांस
(b) मिस्त्र
(c) इटली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय पत्नी को अपने पति की अनुमति और हस्ताक्षर लेना आवश्यक नहीं है ?
(a) पटना हाईकोर्ट
(b) मद्रास हाईकोर्ट
(c) कलकत्ता हाईकोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में किसे ‘सा-धन’ का अध्यक्ष चुना गया है ?
(a) भुवन रिभु
(b) सोनल मानसिंह
(c) के पॉल थॉमस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में कौन ‘बिली जीन किंग कप 2025’ प्ले-ऑफ की पहली बार मेजबानी करेगा ?
(a) रूस
(b) जापान
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में ‘कूटनीति में महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 22 जून
(b) 24 जून
(c) 23 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में एशियाई पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया है ?
(a) सिंगापुर
(b) मलेशिया
(c) थाईलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में मणिपुर की थिलन्थोई चानंबम ने Berlin Junior European Cup 2025 में कौनसा पदक जीता है ?
(a) रजत
(b) स्वर्ण
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
(a) अमित शाह
(b) पीयूष गोयल
(c) ओम बिड़ला
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में किस IIT ने एससी/एसटी परिवारों के लिए पहला विशेष पीएचडी प्रवेश अभियान शुरू किया है ?
(a) IIT मुंबई
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT कानपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में किस देश ने भारत के लिए लेवल 2 यात्रा सलाह जारी की है ?
(a) अमेरिका
(b) ईरान
(c) इजराइल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने मिलकर कौन सी नई पहल शुरू की है?
(a) पीस
(b) नव्या
(c) प्रहार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रांस समुदाय के लिए ओबीसी दर्जा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षण की घोषणा की है ?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में चर्चा में रहा ‘चियोस द्वीप’ किस देश से संबंधित है ?
(a) ग्रीस
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में अंबुबाची मेला कहां शुरू हुआ है ?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) त्रिपुरा
(d) असम
See Answer
Answer:- D