Commerce LT Grade Practice Quiz
1. जब दो सरल इकाईयों को मिलाकर कोई इकाई निर्धारित की जाती है तो उसे कहते है-
(a) सरल इकाई
(b) मिश्रित इकाई
(c) विश्लेषण इकाई
(d) निर्वचन इकाई
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
2. खेल के मैदान का माप करने के लिए परिशुद्धता की मात्रा उपर्युक्त होगी-
(a) मीटर
(b) किलोमीटर
(c) सेन्टीमीटर
(d) इंच
See Answer
Answer:- A
Answer:- A
Commerce LT Grade Practice Quiz
3. सांख्यिकीय अनुसंधान के उद्देश्य एवं क्षेत्र निश्चित किये जाते है-
(a) आंकड़ों के संकलन के पहले
(b) आंकड़ों के संकलन के बाद
(c) आंकड़ों के संकलन के मध्य
(d) उद्देश्य एवं क्षेत्र निश्चित नहीं किये जा सकते
See Answer
Answer:- A
Answer:- A
4. एक शोधकर्ता ने गाँव में कृषि कार्य का मूल्यांकन किया। यह मूल्यांकन आधारित है-
(a) प्राथमिक समंक
(b) द्वितीयक समंक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
Answer:- A
5. सांख्यिकी सामग्री कितने भागों में विभक्त की जा सकती है-
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
Answer:- A
6.चरों की संख्या के आधार पर समंक होते हैं-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नही
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
7. समंको की व्यवस्था के आधार पर समंक होते हैं-
(a) अव्यवस्थित समंक
(b) व्यवस्थित समंक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
8.सरकारी प्रकाशन है-
(a) प्राथमिक समंक
(b) द्वितीयक समंक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
9. भारत के निम्नलिखित बैकिंग संसाधनों में से सबसे पहले किसकी स्थापना हुई?
(a) एस. बी. आई.
(b) आर. बी. आई.
(c) नाबार्ड
(d) आर. आर. बी.
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
10. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति है-
(a) साख-विस्तार
(b) साख-नियंत्रण
(c) नियंत्रित मुद्रा-विस्तार
(d) सस्ती मुद्रा-नीति
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
11. NABARD का मुख्य कार्य है-
(a) भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करना
(b) ग्रामीण साख संचालन करना
(c) औद्योगिक साख-संचालन करना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
12. मुद्रास्फीति बढ़ने से लाभ होता है –
(a) निगम को
(b) सरकार को
(c) ऋणदाता को
(d) ऋणी का
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
13. भारत में बैंक दर निश्चित किया जाता है-
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(c) वित्त मंत्रालय द्वारा
(d) रिजर्व बैंक द्वारा
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
14. ‘मुद्रा प्रसार अन्यायपूर्ण है तथा मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त।’ यह कथन है –
(a) मिल्टन फ्रीडमैन का
(b) जे. एम. केन्स का
(c) सेम्युलसन का
(d) मार्शल का
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
15. एक ‘हाट मनी’ या ‘रिफ्यूजी पूँजी’ वह पूँजी है जो –
(a) अधिकाधिक सुरक्षा के लिए एक केंद्र से दूसरे केंद्र को हस्तान्तरित की जाती है
(b) एक शरणार्थी द्वारा अर्जित की जाती है
(c) देश में शरण लिए हुए शरणार्थी द्वारा जमा की जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
16. एकल बैंकिंग प्रणाली बड़ी लोकप्रिय है –
(a) इंग्लैंड में
(b) जापान में
(c) भारत में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
See Answer
Answer:- A
Answer:- A
17. SDR के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है?
(a) यह लेखे की इकाई है
(b) इसे कागजी स्वर्ण कहा जाता है
(c) इसका हस्तान्तरण आसानी से हो जाता है
(d) इसका प्रयोग करने पर सदस्य देशों को साधारण ब्याज देना पड़ता है
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
18. निम्नलिखित में कौन सा – न्यूनतम तरल है-
(a) ट्रेजरी बिल
(b) अचल सम्पत्ति
(c) विनिमय पत्र
(d) बाहर चेक
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
19. कौन सा बैंक निजी क्षेत्रों को ऋण प्रदान करता है?
(a) आई.डी.बी.आई.
(b) बी.एफ.आई.आर.
(c) आई.आर.बी.आई.
(d) आई.सी.आई.सी आई.
See Answer
Answer:- A
Answer:- A
20. बैंकिंग नियमन अधिनियम के अनूसार रिजर्व बैंक नकद शेष में अधिकतम परिवर्तन कर सकता है-
(a) 13%
(b) 14%
(c) 15%
(d) 16%
See Answer
Answer:- C
Answer:- C
21. 10 रू का नोट है-
(a) प्रतिनिधि कागज मुद्रा
(b) परिवर्तनीय कागज मुद्रा
(c) अपरिवर्तनीय कागज मुद्रा
(d) अधिदिष्ट मुद्रा
See Answer
Answer:- C
Answer:- C
22. ‘प्रकट अधिमान सिद्धान्त के प्रतिपादक थे-
(a) मार्शल
(b) हिक्स
(c) एडम स्मिथ
(d) सैम्युल्सन
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
23. गौसेन का प्रथम नियम क्या है?
(a) माँग का नियम
(b) पूर्ति का नियम
(c) सम सीमान्त उपयोगिता नियम
(d) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
24. जब कुल उपयोगिता अधिकतम, तब सीमान्त उपयोगिता-
(a) ऋणात्मक होगी तथा बढ़ेगी
(b) ऋणात्मक होगी तथा घटेगी
(c) शून्य होगी
(d) धनात्मक होगी तथा बढ़ेगी
See Answer
Answer:- C
Answer:- C
25. माँग की लोच दर्शाता है –
(a) मात्रा में होने वाले परिवर्तन को
(b) मात्रा में होने वाले परिवर्तन की दर को
(c) कीमत में परिवर्तन को
(d) आय में परिवर्तन को
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
26. निम्न में से किस बाजार व्यवस्था में वस्तु विभेद संभव है?
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(c) पूर्ण प्रतियोगिता
(d) शुद्ध प्रतियोगिता
See Answer
Answer:- B
Answer:- B
27. कागजी स्वर्ण का अर्थ है –
(a) यूरो
(b) डॉलर
(c) विशेष आहरण अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
Answer:- C
28. अर्थशास्त्र की किस परिभाषा के लिए उसे ‘घृणित विज्ञान’ कहकर आलोचना की गयी है –
(a) अर्थशास्त्र कल्याण का अध्ययन है।
(b) अर्थशास्त्र सीमितता का अध्ययन है।
(c) अर्थशास्त्र वृद्धि का अध्ययन है।
(d) अर्थशास्त्र धन का अध्ययन है।
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
29. बी. आई. एस. का अर्थ है –
(a) ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल सेटेलमेन्ट
(b) बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटेलमेन्ट
(c) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स
(d) b और c
See Answer
Answer:- D
Answer:- D
30. ‘अर्थशास्त्र चुनाव का विज्ञान है’ यह कथन है –
(a) मार्शल का
(b) राबिन्स का
(c) एडम स्मिथ का
(d) जे.के. मेहता का
See Answer
Answer:- B
Answer:- B