क्रिया, काल एवं वाच्य प्रैक्टिस Quiz 02

Welcome to the Hindi Exam Test Hub!

1. ‘वह खा रहा था’ में ‘खा रहा था’ कौन-सा काल है?
(a) सामान्य भूत
(b) अपूर्ण भूत
(c) संदिग्ध भूत
(d) पूर्ण भूत

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

2. किस वाक्य में क्रिया वर्तमान काल में है?
(a) कल वे आने वाले थे।
(b) अचानक बिजली कौंध उठी।
(c) मैं तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हूँ।
(d) उसने फल खा लिए थे।

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

3. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया गया है?
(a) रमेश पुस्तक पढ़ रहा है।
(b) अम्मा खाना बना रही है।
(c) बालक बहुत देर से रो रहा है।
(d) मजदूर चाय पी रहा है।

See Answer

Answer:- C

This quiz is designed to test your knowledge of Hindi.

Answer:- C

4. ‘देखा गया हो’ क्रिया के किस पक्ष का उदाहरण है?
(a) संदिग्ध भूत
(b) भविष्यत् काल
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) संभाव्य भूत

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

5. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सकर्मक क्रिया वाला है?
(a) कैलाश छत से गिर पड़ा।
(b) राजू सदा रोता रहता है।
(c) सतीश ने केले खरीदे।
(d) हरीश बस पर चढ़ गया।

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

6. निम्न प्रश्न में, वाक्य की संरचना के आधार पर उसका भेद बताइए।
अनु ने देखकर निबंध लिखा।
(a) कृदंत क्रिया
(b) नामधातु क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d)संयुक्त क्रिया

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

7. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से सही सकर्मक है
(a) कशिश हँस रही है।
(b) सूरज उग रहा है।
(c) चिड़ियाँ उड़ रही हैं।
(d) सीता वीणा बजा रही है।

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

8. विकल्पों में से क्रिया का सही वाला विकल्प पहचानिए। स्कूल बस पाँच मिनट …….(आना-सामान्य भविष्यत् काल)
(a) में आ गई
(b) में आ के गई
(c) में आएगी
(d) में आ के चली गई

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

9. बच्चों ने खेल खेला। (भविष्यत् काल) के लिए सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है-
(a) बच्चे खेल, खेल चुके।
(b) बच्चे खेल रहे हैं।
(c) बच्चे खेल चुके होंगे।
(d) बच्चे खेल खेलेंगे।

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

10.किसी वाक्य में काम करने वाले को क्या कहते हैं?
(a) कर्ता
(b) करण
(c) क्रिया
(d) कर्म

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

11. उस विकल्प का चयन करें जो बताता है कि क्रिया भूतकाल से शुरू होकर अभी-अभी समाप्त हुई हो-
(a) सामान्य भूतकाल
(b) अपूर्ण भूतकाल
(c) आसन्न भूतकाल
(d) पूर्ण भूतकाल

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

12. कर्म के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) छ:
(d) दो

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

13. ‘सीता सो रही थी।’ वाक्य का काल है-
(a) सामान्य भूत
(b) अपूर्ण भूत
(c) पूर्ण भूत
(d) संदिग्ध भूत

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

14. कृत प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
(a) नामधातु
(b) सकर्मक
(c) पूर्वकालिक
(d) कृदत

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

15. क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है?
(a) कर्म
(b) उपसर्ग
(c) धातु
(d) प्रत्यय

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

16. जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े, उसे क्या कहते हैं?
(a) कर्ता
(b) करण
(c) कर्म
(d) अपादान

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

17. निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?
(a) मैं सोता हूँ
(b) मैं पाता हूँ
(c) उसने पीटा
(d) उसने खाई

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

18. ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
(a) पानी बरसने लगा
(b) दे डालो
(c) बरसता रहता है
(d) पा लिया

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

19. जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?
(a) कर्म
(b) करण
(c) अपादान
(d) संप्रदान

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

20. निम्नलिखित वाक्य का काल भेद बताइए-उसने अपने पालतू कुत्ते को मारा था।
(a) पूर्ण भूतकाल
(b) संदिग्ध भूतकाल
(c) अपूर्ण भूतकाल
(d) संभाव्य वर्तमानकाल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

21. निम्नलिखित में से ‘अकर्मक क्रिया’ वाले वाक्य का चयन कीजिये-
(a) छात्रा लिख रही है।
(b) रमाकांत सोता है।
(c) किरण फुटबाल खेलता है।
(d) मैं आगरा जाऊँगा।

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

22. ‘श्वेता पढ़ रही थी।’ वाक्य में किस काल की क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(a) पूर्ण भूत
(b) सामान्य भूत
(c) संदिग्ध भूत
(d) अपूर्ण भूत

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

23. निम्न में से संदिग्ध वर्तमान काल के वाक्य का चयन कीजिए ?
(a) अत्यधिक स्नेह से बच्चे बिगड़ जाते हैं।
(b) दिल्ली में बहुत बरसात होती होगी।
(c) मैं सप्ताह में एक दिन व्यायाम से अवकाश लेती हूँ।
(d) वह सोने की तैयारी कर रहा है।

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

24. निम्नलिखित में से किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया है?
(a) पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए हितकर है।
(b) तुम चल सकते हो।
(c)उसने खेलकर खाना खाया।
(d) सब काम मुझे करना पड़ता है।

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

25. निम्न वाक्यों में से सामान्य वर्तमान काल के वाक्य का चयन कीजिए-
(a) मैंने यह पुस्तक पढ़ी है।
(b) सावंत अभी आ रहा है।
(c) मैं शास्त्रीय संगीत तल्लीनता से सुनती हूँ।
(d) उसने वर्ष पर्यंत परिश्रम किया है।

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

26. मैं क्रिकेट….. वाक्य के रिक्त स्थान को इच्छाबोधक संयुक्त क्रिया से पूर्ण करें।
(a) खेलना चाहता हूँ
(b) खेल सकता हूँ
(c) खेल चुका हूँ
(d) खेला करता हूँ

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

27. संदिग्ध भूत काल का वाक्य कौन-सा है?
(a) नौकर आया था।
(b) नौकर आता होगा।
(c) नौकर आया।
(d) नौकर आया होगा।

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

28. सामान्य वर्तमान काल का वाक्य कौन-सा है?
(a) गायक गीत गाता है।
(b) गायक गीत गा चुका है।
(c)गायक गीत गा रहा है।
(d) गायक ने गीत गाया है।

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

29. निम्नलिखित में से अपूर्ण भूत काल के वाक्य का चयन कीजिए-
(a) तुम बाजार जाते तो घर का सभी सामान आ जाता।
(b) कल तुम यहाँ आये थे।
(c) सुधा कल फुटबाल खेल रही थी।
(d) मैंने खाना खा लिया है।

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

30. निम्न वाक्यों में से हेतुहेतुमद् भूतकाल के वाक्य का चयन कीजिए-
(a) अगर उसने मेहनत की होती तो अवश्य नौकरी मिल गयी होती।
(b) डॉ. वासुदेवनंदन प्रसाद ने हिन्दी व्याकरण पर पुस्तक लिखी थी।
(c) मैंने हमेशा से यही सुना है कि जो सत्य बोलता है वह सफल होता है।
(d) मैं कल फुटबाल का मैच देखने जा रही थी।

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

Leave a Comment