संख्या पद्धति / Number System MCQ 01

1.सबसे छोटी अभाज्य संख्या है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

See Answer

Answer:- C

2. शून्य है
(a) प्राकृत संख्या
(b) पूर्ण संख्या
(c) धनात्मक पूर्णांक
(d) ऋणात्मक पूर्णांक

See Answer

Answer:- B

3. निम्नलिखित में से अभाज्य संख्या कौन-सी है?
(a) 161
(b) 221
(c) 373
(d) 437

See Answer

Answer:- C

4. 0 और 100 के बीच में कुल अभाज्य संख्याएँ हैं
(a) 31
(b) 29
(c) 25
(d) 23

See Answer

Answer:- C

5. संख्या 329075 में 7 के स्थानीय मान और जातीय मान में अन्तर है
(a) 69
(b) 0
(c) 49
(d) 63

See Answer

Answer:- D

6. प्रथम चार अभाज्य संख्याओं का योग है
(a) 10
(b) 11
(c) 16
(d) 17

See Answer

Answer:- D

7. निम्न में से कौन-सी संख्या 9 से भाज्य है?
(a) 2350821
(c) 4213533
(b) 2870052
(d) 6400080

See Answer

Answer:- D

8. 7386038 भाज्य है
(a) 3 से
(b) 4 से
(c) 9 से
(d) 11 से

See Answer

Answer:- D

9. निम्न में से कौन-सी संख्या 15 से भाज्य है?
(a) 30560
(b) 29515
(c) 23755
(d) 17325

See Answer

Answer:- D


10 .555555 निम्न में से किससे भाज्य है?

(a) 7
(b) 17
(c) 19
(d) 23

See Answer

Answer:- A

11. n को 4 से भाग देने पर 3 शेष रहता है। 2n को 4 से भाग देने पर क्या शेष होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 6

See Answer

Answer:- B

12. यदि 34 x 68, 9 से भाज्य हो, तो x का मान होगा
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

See Answer

Answer:- A


13, यदि X तथा Y संख्या 347XY के दो अंक इस प्रकार हैं कि संख्या 80 से पूर्णतः विभाजित हो जाती है, तो X + Y का मान क्या है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

See Answer

Answer:- A

14. 75070 के निकटतम ऐसी संख्या कौन-सी है, जो 65 से विभाज्य हो?
(a) 75010
(c) 75070
(b) 75065
(d) 75075

See Answer

Answer:- D

15. 7251 को 66 से विभाजित करने पर प्राप्त होने वाला भागफल क्या है?
(a) 110
(b) 109
(c) 111
(d) 112

See Answer

Answer:- B

16. 4131 में कौन-सी न्यूनतम संख्या को जोड़ा जाना चाहिए, ताकि वह राशि 19 से पूरी तरह से विभाजित हो?
(a) 10
(b) 11
(c) 9
(d) 12

See Answer

Answer:- B

17. जब 6910 को 81 द्वारा विभाजित किया जाता है, तब अवशिष्ट क्या होता है?
(a) 25
(b) 23
(c) 21
(d) 19

See Answer

Answer:- A

18. किसी संख्या में 56 से भाग देने पर शेष 29 आता है। यदि उसी संख्या में 8 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या होगा?
(a) 6
(b) 7
(c) 5
(d) 3

See Answer

Answer:- C

19. 207 x 781 x 39 × 94 के गुणनफल में इकाई का अंक क्या होगा?
(a) 9
(b) 1
(c) 7
(d) 2

See Answer

Answer:- D

20. यदि (549 × 46 × 82 * × 844) का इकाई का अंक 2 हो, तो * के स्थान पर निम्न में से कौन-सा अंक होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 0
(d) 6

See Answer

Answer:- A

21. प्रथम 20 विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 210
(b) 300
(c) 400
(d) 420

See Answer

Answer:- C

22. प्रथम 25 सम संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 156
(b) 204
(c) 308
(d) 650

See Answer

Answer:- D

23. 1 और 60 के बीच सभी सम संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 870
(b) 960
(c) 840
(d) 930

See Answer

Answer:- D

24. 1 और 32 के बीच सभी विषम संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 256
(b) 128
(c) 25
(d) 16

See Answer

Answer:- A

25. 75 से 99 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग कितना होगा?
(a) 1598
(b) 1798
(c) 1958
(d) 2175

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment