Daily Current Affairs 2025 Quiz 79

1. हाल ही में 2025 Para Powerlifting World Cup कहाँ शुरू हो रहा है ?
(a) रोम
(b) पेरिस
(c) बीजिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c)

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
(a) जापान
(b) साइप्रस
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का छठा दौर रद्द करने की घोषणा किसने की है ?
(a) UAE
(b) ओमान
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में ISRO ने उत्तर प्रदेश में कहाँ रॉकेट प्रक्षेपण का सफल परीक्षण किया है ?
(a) आगरा
(b) गोरखपुर
(c) कुशीनगर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में भूटान के थिम्पू में 15वीं दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत की यानजिक ने कौनसा पदक जीता है ?
(a) रजत
(b) कांस्य
(c) स्वर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 14 जून
(b) 16 जून
(c) 15 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में किसे भारत में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के 10 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय मेजबान चुना गया है ?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) विशाखापट्टनम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में फीफा क्लब विश्व कप 2025 का आयोजन कहाँ होगा ?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) पुर्तगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 ने पहली महिला प्रमुख किसे नियुक्त किया है?
(a) दमैया दलजी
(b) एनालेना बेयरबॉक
(c) ब्लेज मेट्रेवेली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में ग्रीष्मकालीन कार्निवाल 2025 का समापन किस केंद्र शासित प्रदेश में हुआ है ?
(a) दिल्ली
(b) लद्दाख
(c) जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. हाल ही में Meta ने किसे भारत का नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है ?
(a) अरुण श्रीनिवास
(b) एस महेंद्र प्रताप
(c) डॉ एस मुक्कमाला
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए NGOs के साथ समझौता किया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में किसने ‘The Stars Light the Way’ नामक उपन्यास लिखा है ?
(a) स्नेह भागवत
(b) संजीव चोपड़ा
(c) सुचेता राज खन्ना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में कौन भारत के प्रमुख रियल एस्टेट निवेश स्थल के रूप में उभरा है ?
(a) नोएडा
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किस राज्य में जंपिंग स्पाइडर की नई प्रजाति की खोज की गई है ?
(a) गोवा
(b) असम
(c) केरल
(d) कर्नाटक

See Answer

Answer:- D

16. हाल ही में किसने चेन्नई में भारत के पहले कृषि-ड्रोन स्वदेशीकरण केंद्र का उद्घाटन किया है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) देवराज सिंह चौहान
(c) कमलेश पासवान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है ?
(a) कनाडा
(b) साइप्रस
(c) क्रोएशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. हाल ही में किस देश ने ऑपरेशन रू प्रॉमिस 3 शुरू किया है ?
(a) UAE
(c) सऊदी अरब
(b) ईरान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में किसने 45 वर्षों बाद G20 शेरपा पद से इस्तीफा दिया है ?
(a) कैलाश मेहता
(b) एस सोमनाथ
(c) अमिताभ कांत
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में भारत की पवन ऊर्जा क्षमता कितने प्रतिशत बढ़कर 51.5 गीगावाट हो गई है ?
(a) 12.5%
(b) 08.5%
(c) 10.5%
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में ‘विश्व मगरमच्छ दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 15 जून
(b) 17 जून
(c) 16 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट संगठन के पहले सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है ?
(a) विजेन्द्र सिंह
(b) पीयूष गोयल
(c) भूपेन्द्र यादव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में कौन ICC महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँची हैं ?
(a) नैटली स्किवर
(b) स्मृति मंधाना
(c) लौरा वोल्वार्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

24. हाल ही में कहाँ पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप आयोजित किया जायेगा ?
(a) मुंबई
(b) भुवनेश्वर
(c) चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ G7 समिट में हिस्सा लिया है ?
(a) फ्रांस
(b) कनाडा
(c) इटली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में किसने कैनेडियन ग्रैंड प्रिक्स 2025 जीती है ?
(a) जॉर्ज रसेल
(b) मैक्स वर्स्टप्पन
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

27. हाल ही में किस देश ने ‘UPI सेवाएं’ शुरू करने के लिए भारत के साथ समझौता किया है ?
(a) कनाडा
(b) साइप्रस
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में किसने अपना पहला ‘अल्टीमेट टेबल टेनिस खिताब’ जीता है?
(a) चेन्नई लायंस
(b) जयपुर पैरेट्स
(c) यू मुंबा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में कहाँ भारत के सबसे बड़े गतिवर्धित मिक्स्ड मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया गया है ?
(a) मानेसर
(b) हैदराबाद
(c) विशाखापट्टनम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में किसे विश्व की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस का खिताब दिया गया है ?
(a) कांटास
(b) एमिरेट्स
(c) क़तर एयरवेज
(d) एयर न्यूजीलैंड

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment