1. How to pay for War पुस्तक के लेखक हैं –
(a) राबिन्स
(b) पीगू
(c) कीन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. नीली क्रान्ति (Blue Revolution) का सम्बन्ध है –
(a) चाय उत्पादन से
(b) सब्जी उत्पादन से
(c) समुद्री उत्पादन से
(d) वनस्पति सघनता से
See Answer
Answer:- C
3. एडम स्मिथ द्वारा प्रतिपादित स्वतंत्र व्यापार का केन्द्र बिन्दु रहा है –
(a) राजकीय नियन्त्रण में कमी
(b) श्रम विभाजन
(c) विदेशी सहयोग
(d) माँग एवं पूर्ति की परस्पर शक्ति
See Answer
Answer:- B
4. विशेष आर्थिक क्षेत्र (S.E.Z.) किसकी देन है?
(a) आयात निर्यात नीति (2002-2007) को
(b) सरकारी नीति की
(c) नयी आर्थिक नीति की
(d) मौद्रिक नीति की
See Answer
Answer:- C
5. भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है?
(a) महाराष्ट्र में
(b) गोवा में
(c) गुजरात में
(d) केरल में
See Answer
Answer:- D
6. जन्म-दर व मृत्यु दर की गणना सामान्यतः की जाती है-
(a) प्रति 100 व्यक्तियों पर
(b) प्रति 1000 व्यक्तियों पर
(c) प्रति 10,000 व्यक्तियों पर
(d) प्रति 1,00,000 व्यक्तियों पर
See Answer
Answer:- B
7. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार नहीं जीता है?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) जॉन रॉबिन्सन
(c) जेन टिनबरजेन
(d) रिचर्ड स्टोन
See Answer
Answer:- B
8. विश्व व्यापार में भारत का अंश है-
(a) 1%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 4%
See Answer
Answer:- A
9. विश्व में किस देश का विदेशी मुद्रा भंडार (FOREX) सर्वाधिक है?
(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) जापान
See Answer
Answer:- A
10. विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक कहाँ की जाती है?
(a) दावोस
(b) डेट्रोइट
(c) टोकियो
(d) कैनबरा
See Answer
Answer:- A
11. निम्नलिखित में से किस देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था नहीं है?
(a) क्यूबा
(b) वियतनाम
(c) फ्रांस
(d) चीन
See Answer
Answer:- C
12. निम्नलिखित में से किस देश की एक बंद अर्थव्यवस्था है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) चीन
See Answer
Answer:- B
13. प्रतिस्थानापन्न वस्तुओं की स्थिति में मांग की लोच होती है-
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) इकाई
See Answer
Answer:- B
14. उत्पादन का अभिप्राय होता है-
(a) वस्तुओं का उत्पादन
(b) सेवाओं का उत्पादन
(c) उपयोगिता का सृजन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
15. सीमान्त उपयोगिता की अवधारणा को विकसित किया-
(a) डेविड रिकार्डों ने
(b) एडम स्मिथ ने
(c) पॉल सैम्यूलसन ने
(d) एल्फ्रेड मार्शल ने
See Answer
Answer:- D
16. औसत स्थिर लागत वक्र का आकार होता है-
(a) U-आकर
(b) सीधी क्षैतिज रेखा
(c) परवलय
(d) आयत अतिपरवलय
See Answer
Answer:- D
17. विक्रय लागत की संकल्पना दी थी-
(a) सैलिगमैन
(b) जॉन राबिन्सन
(c) चैम्बरलिन
(d) स्टिगलर
See Answer
Answer:- C
18. माँग की आड़ी लोच होती है –
(a) सदैव धनात्मक
(b) सदैव ऋणात्मक
(c) स्थानापन्न वस्तुओं के प्रति ऋणात्मक
(d) संयुक्त माँग वाली वस्तुओं में ऋणात्मक
See Answer
Answer:- D
19. माँग की लोच इकाई के बराबर होगी जब सीमान्त आय होगी –
(a) धनात्मक
(b) शून्य
(c) ऋणात्मक
(d) अनिर्धारणीय
See Answer
Answer:- B
20. आप बाजार में वस्तु की कीमत –
(a) उसकी उपयोगिता के बराबर देते हैं
(b) उसकी सीमान्त उपयोगिता के बराबर देते हैं
(c) विक्रेता जो भाव बताता है, वह देते हैं
(d) आप स्वयं जो देना चाहते हैं, वह देते हैं
See Answer
Answer:- B
21. जब सीमान्त लागत कम हो रही है तो औसत लागत सीमान्त लागत से –
(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) बराबर होती है
(d) इनमें से सम्बन्धित नहीं
See Answer
Answer:- A
22. ‘तरलता जाल’ की अवधारणा किसने विकसित की है?
(a) कीन्स
(b) फ्रीडमैन
(c) फिशर
(d) पीगू
See Answer
Answer:- A
23. प्रमाप विचलन –
(a) माप की समान इकाई में व्यक्त किया जाता है
(b) माप की इकाई से स्वतन्त्र होता है
(c) यह प्रतिशत में होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. एक सामान्य वितरण में –
(a) माय एवं माध्यिका बराबर होते हैं
(b) माध्यिका एवं भूयिष्ठक बराबर होते हैं
(c) सभी तीनों बराबर होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. अन्वेषण की विधि है –
(a) जनगणना विधि
(b) नमूना (प्रतिदर्श) विधि
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. ‘सांख्यिकी अनुमानों और सम्भाविताओं का विज्ञान है।” यह कथन किसका है?
(a) डॉ. बाउले
(b) होरेस सीक्रिस्ट
(c) बॉडिंगटन
(d) सेलिग्मैन
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित में से कौन-सा मापन किसी आवृत्ति बंटन के संचयी आवृत्ति वक्रों के कटान बिन्दु को प्रदर्शित करता है?
(a) समान्तर माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) माध्य विचलन
See Answer
Answer:- B
28. बहुलक तथा माध्यिका किस प्रकार के सांख्यिकी माध्य है?
(a) स्थिति सम्बन्धी माध्य
(b) गणितीय माध्य
(c) व्यापारिक माध्य
(d) चल माध्य
See Answer
Answer:- A
29. प्रथम n प्राकृतिक अंकों का समान्तर माध्य होगा

See Answer
Answer:- B
30. निम्नलिखित में से यदि आँकड़ा समूह के सभी पद समान मूल्य के हों तो कौन-सा कथन सत्य है? (a) समानान्तर माध्य > गुणात्मक माध्य > हरात्मक माध्य
(b) समानान्तर माध्य < गुणात्मक माध्य < हरात्मक माध्य
(c) समानान्तर माध्य = गुणात्मक माध्य = हरात्मक माध्य
(d) समानान्तर माध्य ≤ गुणात्मक माध्य ≤ हरात्मक माध्य
See Answer
Answer:- C