लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार Quiz 01

1. ‘मानसरोवर’ किसकी रचनाओं का संकलन है?
(a) रामचंद्र शुक्ल
(b) महादेवी वर्मा
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) प्रेमचंद

See Answer

Answer:- D

2. मीराबाई किसकी शिष्या थीं?
(a)संत एकनाथ
(b)संत तुकाराम
(c)संत रैदास
(d)संत नामदेव

See Answer

Answer:- C

3. ‘पंचवटी’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है?
(a)सुमित्रानंदन पंत
(b)हरिऔध
(c)प्रेमचंद
(d)मैथिलीशरण गुप्त

See Answer

Answer:- D

4. ‘नीरजा’ कृति निम्नलिखित में से किसकी है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) तुलसीदास
(c) चंदबरदाई
(d) सुमित्रानंदन पंत

See Answer

Answer:- A

5. ‘सूरसागर’ कृति के कवि निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) सूरदास
(b) रहीम
(c) केशवदास
(d) रसखान

See Answer

Answer:- A

6. ‘रामायण’ के रचयिता कौन हैं?
(a)वाल्मीकि
(b)वात्स्यायन
(c)बाणभट्ट
(d)तुलसीदास

See Answer

Answer:- A

7. ‘कामसूत्र’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है?
(a)भरतमुनि
(b)वात्स्यायन
(c)कौटिल्य
(d)बाणभट्ट

See Answer

Answer:- B

8. निम्न में से संत कबीर की कृति कौन-सी है?
(a) मृगावती
(b) यामा
(c) बीजक
(d) सूरसारावली

See Answer

Answer:- C

9. मैथिली भाषा के प्रसिद्ध कवि कौन हैं?
(a) विद्यापति
(b)जायसी
(c)तुलसीदास
(d)बिहारीलाल

See Answer

Answer:- A

10. ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा श्रृंखला का कौन-सा भाग है?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c)चौथा
(d)तीसरा

See Answer

Answer:- B

11. हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे?
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
(b) विष्णु डे
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) सुमित्रानंदन पंत

See Answer

Answer:- A

12. 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया?
(a) नंदकिशोर आचार्य
(b) रमेश कुंतल मेघ
(c) रामदरश मिश्र
(d) काशीनाथ सिंह

See Answer

Answer:- A

13. ‘प्रेमसागर’ के रचनाकार हैं-
(a) लल्लू लाल
(b) सुन्दरदास
(c) सदल मिश्र
(d) उस्मान

See Answer

Answer:- A

14. 1987 में ‘मगध (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) निर्मल वर्मा
(b) श्रीकांत वर्मा
(c) त्रिलोचन
(d) शिव प्रसाद सिंह

See Answer

Answer:- B

15. ‘चीफ की दावत’ (कहानी) के रचनाकार हैं-
(a) डॉ. देवराज
(b) राजेंद्र यादव
(c) भीष्म साहनी
(d) दुष्यंत कुमार

See Answer

Answer:- C

16. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a) सिनेमा
(b) विज्ञान
(c) समाज सेवा
(d) साहित्य

See Answer

Answer:- D

17. ‘आँसू’ (काव्य) के रचनाकार हैं-
(a) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) जयशंकर प्रसाद

See Answer

Answer:- D

18. ‘तुमड़ी के शब्द’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया?
(a)दया प्रकाश सिन्हा
(b) अमरकांत
(c) बद्री नारायण
(d) गोविन्द मिश्रा

See Answer

Answer:- C

19. ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-
(a) मोहन राकेश
(b) प्रेमचंद
(c) निराला
(d) अमृत लाल नागर

See Answer

Answer:- D

20. 2013 में ‘मिलजुल मन (उपन्यास)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) रमेश चंद्र शाह
(b) रामदरश मिश्र
(c) चंद्रकांत देवताले
(d) मृदुला गर्ग

See Answer

Answer:- D

21. ‘अंधा युग’ किसकी कृति है?
(a) धर्मवीर भारती
(b) नरेन्द्र शर्मा
(c) मुक्तिबोध
(d) केदारनाथ अग्रवाल

See Answer

Answer:- A

22. ‘प्रेम में भगवान’ रचना के लिए जैनेन्द्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) देव पुरस्कार
(b) भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय पुरस्कार
(c) व्यास सम्मान
(d) सरस्वती सम्मान

See Answer

Answer:- B

23. ‘लोकायतन’ कृति के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया था?
(a) रामविलास शर्मा
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) गोविंद मिश्र
(d) केदारनाथ

See Answer

Answer:- B

24. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष शलाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है?
(a) खेलकूद
(b) हिन्दी को नई दिशा प्रदान करने के लिए
(c) तकनीकी
(d) भाषा संस्कृति

See Answer

Answer:- B

25. 2020 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया?
(a) सर्वेश यादव सब्बे
(b) नीलमणि फूकन
(c) कृष्णा सोबती
(d) अमिताव घोष

See Answer

Answer:- B

26. ‘आत्मनिर्भरता’ (निबंध) के रचनाकार हैं-
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) अजित कुमार
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) रामचंद्र शुक्ल

See Answer

Answer:- A

27. ‘बोलने दो चीड़ को’ किसकी काव्य कृति है?
(a) नरेश मेहता
(b) अज्ञेय
(c) सुमित्रानन्दन पन्त
(d) महादेवी वर्मा

See Answer

Answer:- A

28. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस भाषा से संबंधित है?
(a) संस्कृत से
(b) तमिल से
(c) संविधान की आठवीं अनुसूची की सभी भाषाओं से
(d) हिन्दी से

See Answer

Answer:- C

29. वरिष्ठ साहित्यकार काशीनाथ सिंह को उनकी कृति ‘रेहन पर रग्धू’ के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) कथा सम्मान
(b) राजभाषा सम्मान
(c) शरद जोशी
(d) साहित्य अकादमी

See Answer

Answer:- D

30. ‘यामा’ के रचयिता हैं-
(a) सुभद्रा कुमारी चौहान
(b) मीराबाई
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानंदन पंत

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment