1. हड़प्पा की सभ्यता किस युग की थी?
(a) कांस्य युग
(b) नवपाषाण युग
(C) पुरापाषाण युग
(d) लौह युग
See Answer
Answer:- A
2. हड़प्पा-वासी किस वस्तु के उत्पादन में अग्रणी थे?
(a) मुद्राएँ
(b) कांसे के औजार
(c) कपास
(d) जौ
See Answer
Answer:- C
3. हड़प्पा के निवासी
(a) ग्रामीण थे
(b) शहरी थे
(c) यायावर (खानाबदोश) थे
(d) जनजातीय थे
See Answer
Answer:- B
4. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(a) व्यापार
(b) पशु-पालन
(c) शिकार
(d) कृषि
See Answer
Answer:- D
5. हड़प्पा किस नदी के किनारे पर स्थित है ?
(a) गंगा
(b) रावी
(C) यमुना
(d) सिंधु
See Answer
Answer:- B
6. सिंधी में ‘मोहनजोदड़ो’ का क्या अर्थ है?
(a) दुष्ट आत्माओं का शहर
(b) पशुपति का आहार
(c) शिव की भूमि
(d) मृतकों का टीला
See Answer
Answer:- D
7. किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है?
(a) लरकाना
(b) मोन्टगोमेरी
(c) सिंध
(d) ऊधमपुर
See Answer
Answer:- A
8. किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी?
(a) लोथल
(b) बनावली
(C) दैमाबाद
(d) कालीबंगा
See Answer
Answer:- C
9. निम्नलिखित में से वह दस्तकारी कौन-सी है जो आर्यों द्वारा व्यवहार में नहीं लाई गई थी ?
(a) मृद्भांड (पोटरी)
(b) आभूषण
(C) बढ़ईगीरी (काष्ठकारिता)
(d) लुहार (लुहारगीरी)
See Answer
Answer:- D
10. निम्नलिखित में से किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की सभ्यता के बारे में सूचना दी गई है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
See Answer
Answer:- A
11. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन भारतीय नगर तीन विद्वान संतों-कपिल, गार्गी और मैत्रेय का घर था?
(a) काशी
(b) मिथिला
(C) उज्जयिनी
(d) पाटलिपुत्र
See Answer
Answer:- B
12. भारतीय शासन के प्रतीक ये शब्द “सत्यमेव जयते” निम्नलिखित किस ग्रंथ से लिए गए हैं ?
(a) उपनिषद् (मुण्डकोपनिषद)
(b) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(d) रामायण
See Answer
Answer:- A
13. ‘वेद’ शब्द का अर्थ है:
(a) ज्ञान
(b) बुद्धिमत्ता
(c) कुशलता
(d) शक्ति
See Answer
Answer:- A
14. वेदों को माना जाता है :
(a) स्मृति
(b) श्रुति
(c) ज्ञान
(d) शिक्षा
See Answer
Answer:- B
15. भारत में वर्ण व्यवस्था किस लिए बनाई गई थी?
(a) श्रमिक गतिहीनता
(b) श्रम की गरिमा को मान्यता देने
(C) आर्थिक उत्थान
(d) व्यावसायिक श्रम विभाजन
See Answer
Answer:- D
16. किस कारण से मोहम्मद बिन तुगलक असफल व्यक्ति था?
(a) वह विक्षिप्त था
(b) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था
(C) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया
(d) उसने चीन के साथ युद्ध किया
See Answer
Answer:- B
17. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था?
(a) खिलजी वंश
(b) तुगलक वंश
(c) दास वंश
(d) लोधी वंश
See Answer
Answer:- B
18. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(d) खिज्र खान
See Answer
Answer:- C
19. निम्नलिखित में से किस शासक ने सिंचाई तथा लोक-निर्माण कार्य पर पर्याप्त ध्यान दिया था?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज तुगलक
(d) ग्यासुद्दीन तुगलक
See Answer
Answer:- C
20. आगरा नगर की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?
(a) फिरोज़ तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलज़ी
(d) सिकन्दर लोदी
See Answer
Answer:- D
21. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
(a) अल्तमश की
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(C) नासिरुद्दीन की
(d) बलबन की
See Answer
Answer:- A
22. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधान मंत्री था?
(a) नसीर-उद्दीन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बहराम शाह
(d) अराम शाह
See Answer
Answer:- A
23. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ ?
(a) 1498 ई.
(b) 1526 ई.
(c) 1565 ई.
(d) 1600 ई.
See Answer
Answer:- B
24. निम्नलिखित में से किसको शक्तिशाली सैन्यबलों के एक समूह ‘चिहालगनी’ के विनाश का श्रेय दिया गया था ?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(d) रजिया सुलतान
See Answer
Answer:- A
25. चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(d) नसीरुद्दीन खुसरो
See Answer
Answer:- B
26. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे
(a) मंगोल
(b) अफगान
(c) तुर्क
(d) एक जाट कबीला
See Answer
Answer:- C
27. मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का जनरल कौन था?
(s) खिजर खाँ
(b) मुहम्मद मुहम्मद गौरी गोरी
(C) मलिक काफूर
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
See Answer
Answer:- C
28. स्वयं को ‘दूसरा सिकन्दर'(सिकन्दर-ए- सानी) कहने वाला सुल्तान था-
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
See Answer
Answer:- B
29. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फीरोज तुगलक
See Answer
Answer:- B
30. मुहम्मद बिन तुगलक निपुण था
(a) कला में
(b) संगीत में
(C) सुलेखन में
(d) दर्शन में
See Answer
Answer:- D
1 thought on “History Important Practice Quiz 05”