1. निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर ने एक अच्छा कवि है।
(b) अच्छे साहित्यिकार का कार्य समाज के मुद्दों को उजागर करना भी होता है।
(c) एक अच्छा राजनेता को कुर्सी का मोह नहीं होता है।
(d) अमिताभ का एक अच्छा अभिनेता है।
See Answer
Answer:- B
2. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(a) मेरा नाम आनंद कुमार है।
(b) प्रधानाध्यापक लड़के चुनेंगे।
(c) राम रावण को मारा हैं।
(d) यह कविता अनेक भावों प्रकट करती है।
See Answer
Answer:- A
3. ‘यह सब उदाहरण देने का तात्पर्य यह है कि प्रयोजनमुलक भाषा की अपनी विशिष्टता है जिसमें अलग से दक्षता प्राप्त करनी पड़ती है।’ इस वाक्य के किस भाग में वर्तनी की अशुद्धि है?
(a) यह सब उदाहरण देने का तात्पर्य यह है
(b) कि प्रयोजनमुलक भाषा की अपनी विशिष्टता है
(c) प्राप्त करनी पड़ती है
(d) जिसमें अलग से दक्षता
See Answer
Answer:- B
4. निम्नलिखित वाक्यों में से किस विकल्प में वाक्य-विन्यास शुद्ध है?
(a) मानस-सिन्धु में उठने वाली स्मृति-तरंगें एक सन्देश अपनी भाषा में दे जाती हैं हमें।
(b) सच्चा जीवन ही है जीना साहस और आत्मविश्वास के साथ।
(c) दूसरों के लिए जीने में ही सच्चा आनंद और सुख है जीवन का।
(d) निराला और महादेवी के काव्य में गीति का सुन्दर विधान है।
See Answer
Answer:- D
5. निम्नलिखित वाक्य के किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
‘इसका प्रमुख कारण अनुसाशनहीनता ही थी।’
(a) कारण
(b) प्रमुख
(c) अनुसाशनहीनता
(d) इसका
See Answer
Answer:- C
6. निम्नलिखित वाक्य खण्डों के शुद्ध क्रम में व्यवस्थित वाक्य का चयन करें:
भारत माता के पैरों में,
बेड़ियाँ पड़ी रहीं,
कई सौ वर्षों तक,
पराधीनता की,
(a)बेड़ियाँ पड़ी रहीं भारत माता के पैरों में पराधीनता की कई सौ वर्षों तक
(b)कई सौ वर्षों तक भारत माता के पैरों में पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी रहीं
(c)बेड़ियाँ पड़ी रहीं पराधीनता की कई सौ वर्षों तक भारत माता के पैरों में
(d)पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी रहीं कई सौ वर्षों तक भारत माता के पैरों में
See Answer
Answer:- B
7. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य विन्यास वाला विकल्प ज्ञात करेंः
(a)आदमी को एक ही काम पर अपना ध्यान और परिश्रम केंद्रित करना चाहिए।
(b)दीवार बालू की बनी आज गिर कल जाएगी।
(c) अपूर्ण आदमी हो तो ज्ञान अपनी विद्वता झाड़ता रहता है।
(d)नदियाँ समुद्र में लेकिन उछलती हैं तो गंभीरता होती है।
See Answer
Answer:- A
8. शुद्ध पदक्रम में लिखे गए वाक्य का चयन करें:
(a) कमीज खो गयी है मेरी कहीं सफेद वाली।
(b) मेरी कमीज कहीं सफेद वाली खो गयी है।
(c)मेरी सफेद वाली कमीज कहीं खो गयी है।
(d)कहीं खो गयी है मेरी सफेद वाली कमीज।
See Answer
Answer:- C
9. निम्नलिखित वाक्यों में एक प्रचलित कहावत के शुद्ध वाक्य विन्यास वाले विकल्प का चयन करें:
(a) राजहंस बिन को करे नीर-क्षीर अलगाव
(b)नीर-क्षीर अलगाव राजहंस बिन को करे
(c) नीर-क्षीर बिन राजहंस अलगाव को करे
(d) राजहंस बिन नीर-क्षीर अलगाव को करे
See Answer
Answer:- A
10.’व्यापार में मुझे हानी उठानी पड़ी थी।’ वाक्य के किस अंश में वर्तनी अशुद्धि है?
(a) मुझे हानी
(b) पड़ी थी।
(c) उठानी
(d) व्यापार में
See Answer
Answer:- A
11. पदक्रम की दृष्टि से कौन-सा वाक्य सही है?
(a)हे बहन, लाज रखो मेरी।
(b)मेरी लाज रखो, हे बहन।
(c)लाज रखो मेरी, हे बहन।
(d)हे बहन, मेरी लाज रखो।
See Answer
Answer:- D
12.’उनकी आपस में घनिष्ठ मैत्रता थी।’ वाक्य के किस अंश में वर्तनी अशुद्धि है?
(a) उनकी
(b) मैत्रता थी।
(c) घनिष्ठ
(d) आपस में
See Answer
Answer:- B
13. पदक्रम की दृष्टि से कौन-सा वाक्य सही है?
(a) क्या आ रही है गीता?
(b) क्या गीता आ रही है?
(c) गीता क्या आ रही है?
(d) गीता आ रही है क्या?
See Answer
Answer:- B
14. ‘खट्कोण में कितनी भुजाएँ होती हैं?’ वाक्य के किस अंश में वर्तनी अशुद्धि है?
(a) भुजाएँ
(b) होती हैं?
(c) खट्कोण
(d) में कितनी
See Answer
Answer:- C
15. निम्नलिखित में से शुद्ध पदक्रम वाले विकल्प का चयन करें:
(a) कि वृक्ष पर बैठा हुआ है तोता बच्चा चिल्लाया
(b) गुड़िया की मुर्गी में घर रहती है।
(c) तुमने इस बार बहुत परिश्रम किया है इसलिए सफल भी हो जाओगे।
(d) पानी नहीं बरसा यदि सूखा पड़ जाएगा।
See Answer
Answer:- C
16.निम्नलिखित में से शुद्ध पदक्रम वाले वाक्य की पहचान करें।
(a) मैंने आज बाज़ार में चाट और छोले, मिठाई खाए।
(b)मैंने आज बाजार में छोले खाए और चाट, मिठाई।
(c) मैंने आज बाजार में छोले और चाट, मिठाई खाए।
(d) मैंने आज बाज़ार में चाट, मिठाई और छोले खाए।
See Answer
Answer:- D
17. ‘मनुष्य इसलिए परीश्रम करता है कि उसे अपना पेट पालना है।’ उपर्युक्त वाक्य में किस भाग की वर्तनी अशुद्ध है?
(a) मनुष्य इसलिए
(b) परीश्रम करता है
(c) पेट पालना है
(d) कि उसे अपना
See Answer
Answer:- B
18. ‘सभी प्राणियों में मनुष्य ही सबसे अधिक सामाजिक और सहकारिता-पारायण जीव है।’ वाक्य के अशुद्ध वर्तनी वाले भाग की पहचान कीजिए:
(a) सहकारिता-पारायण जीव है
(b) सभी प्राणियों में
(c) मनुष्य ही सबसे अधिक
(d) सामाजिक और
See Answer
Answer:- A
19. निम्नलिखित वाक्यों में से शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि वाले वाक्य का चयन करें।
(a) वाल्मीकि ने रामायण की रचना की।
(b) वह अपने वचन पर दृढ़ है।
(c) उसे भाषा-विज्ञान का अच्छा ज्ञान है।
(d) समारोह में मुख्य अतिथि को अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया है।
See Answer
Answer:- D
20. निम्नलिखित में से शुद्ध पदक्रम वाले वाक्य का चयन करें-
(a) मनुष्य पर संगति का प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ता है।
(b) संगति का प्रभाव बहुत मनुष्य पर ज्यादा पड़ता है।
(c) संगति पर मनुष्य का प्रभाव पड़ता है बहुत ज्यादा ।
(d) संगति का प्रभाव बहुत ज्यादा मनुष्य पर पड़ता है।
See Answer
Answer:- A
21. ‘भक्त प्रहलाद ने हिरण्यकश्यप राक्षस का वध किया था।’ इस वाक्य के रेखांकित भाग में वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि है। शुद्ध भाग का चयन करें-
(a) भक्त प्रहलाद ने हिरणाकशिपु राक्षस
(b) भक्त प्रहलाद ने हिरण्यकश्यपु राक्षस
(c) भक्त प्रहलाद ने हिरण्यकशिपु राक्षस
(d) भक्त प्रहलाद ने हिरण्यकश्यपु राक्षस
See Answer
Answer:- C
22. निम्नलिखित में से शुद्ध पदक्रम वाले वाक्य का चयन करें-
(a) अर्थ के अभाव में भाषा का कोई महत्त्व नहीं है।
(b) महत्त्व का कोई अर्थ भाषा के अभाव में नहीं है।
(c) भाषा का कोई अर्थ महत्त्व के अभाव में नहीं है।
(d) कोई अर्थ के अभाव में महत्त्व भाषा का नहीं है।
See Answer
Answer:- A
23. ‘इस पूरे माहौल में एक उदासी सी व्यापित है।’ इस वाक्य में वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि है। शुद्ध वाक्य का चयन करें–
(a) इस पूरे महौल में एक उदासी सी व्यापित है
(b) इस पूरे माहौल में एक उदासी सी व्याप्त है।
(c) इस पुरे माहौल में एक उदासी सी व्यापित है।
(d) इस पूरे महौल में एक उदासी सी व्याप्त है।
See Answer
Answer:- B
24. ‘अधजल गगरी छलखत जाए, भरी गगरिया चुपके जाए।’
उक्त कहावत के किस भाग में वर्तनी की अशुद्धि है?
(a) भरी गगरिया
(b) छलखत जाए
(c) चुपके जाए
(d) अधजल गगरी
See Answer
Answer:- B
25. वाक्य विन्यास की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन करें-
(a) जीवन-संघर्ष डॉ. अंबेडकर का है दलित साहित्य का वैचारिक आधार।
(b) दलित साहित्य का वैचारिक आधार डॉ. अंबेडकर का जीवन-संघर्ष है।
(c) डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष है दलित साहित्य का वैचारिक आधार।
(d) दलित साहित्य का है वैचारिक आधार डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष।
See Answer
Answer:- B
26. दिये गए वाक्य के वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध अंश का चयन कीजिए-परीक्षा है, मैं पढ़ाई में व्यस्त हूँ, समय का दुरूपयोग नहीं कर सकता।
(a) परीक्षा
(b) दुरूपयोग
(c) व्यस्त
(d) पढ़ाई
See Answer
Answer:- B
27. दिए गए वाक्य का कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है?
इस सरकारी पुस्तकालय में कोई सप्ताहिक पत्रिका नहीं आती।
(a) सप्ताहिक
(b) पत्रिका
(c) पुस्तकालय
(d) सरकारी
See Answer
Answer:- A
28. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि है?
अशुद्ध वाक्य का चयन करेंः
(a) मुझे आपके प्रतिकूल कुछ नहीं कहना है।
(b) मेरे लिए विज्ञान एक कठिन विषय है।
(c) उसने दण्ड पाने का काम किया है।
(d) महात्मा जी अपना शेष जीवन यहीं बिताएंगे।
See Answer
Answer:- A
29. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि नहीं है? शुद्ध वाक्य का चयन करें:
(a) मंत्री जी के निधन से अपूर्ण क्षति हुई है।
(b) गीत की कुछ लड़ियाँ हमें भी सुना दो।
(c) कार्यक्रम की सभानेत्री कुमारी नमिता हैं।
(d) मेरा आपसे आग्रहपूर्वक निवेदन है।
See Answer
Answer:- C
30. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन करेंः
(a) मेरे मित्र जो छात्रावास में रहते थे उन्होंने मुझे एक गर्मियों की बात सुनाई।
(b) मेरे मित्र जो छात्रावास में रहते थे उन्होंने मुझे गर्मियों की एक बात सुनाई।
(c) छात्रावास में मेरे मित्र जो रहते थे उन्होंने एक गर्मियों की बात सुनाई मुझे।
(d) छात्रावास में जो रहते थे मेरे मित्र उन्होंने गर्मियों की एक बात मुझे सुनाई।
See Answer
Answer:- B