1. अंकेक्षक अपनी नियुक्ति की स्वीकृति के सम्बन्ध में कम्पनी पंजीयक को कितने दिन में लिखित सूचना करेगा?
(a) 7 दिन
(b) 10 दिन
(c) 20 दिन
(d) 30 दिन
See Answer
Answer:- A
2. एक कम्पनी अंकेक्षक को हटाया जा सकता है-
(a) प्रबन्ध संचालक द्वारा
(b) किसी एक संचालक द्वारा
(c) संचालक मण्डल द्वारा
(d) आमसभा द्वारा
See Answer
Answer:- D
3. कम्पनी अंकेक्षक का निम्न में से किस बात के लिए सिविल दायित्व होता है-
(a) जानबूझकर झूठा विवरण देना
(b) लापरवाही
(c) प्रविवरण में मिथ्या वर्णन
(d) उपरोक्त सभी
See Answer
Answer:- B
4. कम्पनी के अंकेक्षक का-
(a) अंशधारियों की प्रत्येक सामान्य बैठक में शामिल होने का अधिकार है
(b) केवल ऐसी बैठक में शामिल होने का अधिकार है जहाँ खातों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जाता है
(c) कम्पनी की केवल वार्षिक साधारण बैठक में ही शामिल होने का अधिकार
(d) केवल ऐसी वार्षिक साधारण सभाओं में ही शामिल होने का अधिकार है, जिसमें संचालक मण्डल उसे निमंत्रित करने का निर्णय ले
See Answer
Answer:- B
5. निम्नलिखित में कौन एक कम्पनी का लेखा परीक्षक हो सकता है?
(a) कार्यकुशल (Practician) चार्टर्ड एकाउंटेंट
(b) एक बड़ी कापेरिट
(c) कम्पनी का एक अधिकारी या कर्मचारी
(d) एक व्यक्ति जो उस कम्पनी का शेयर धारक हो
See Answer
Answer:- A
6. कोई कम्पनी ऐसे एक व्यक्ति या फर्म को अपने लेखा-परीक्षक नियुक्ति नहीं कर सकती जो कम्पनियों का लेखा परीक्षण हाथ में लिया हो-
(a) 12
(b) 20
(c) 25
(d) 27
See Answer
Answer:- B
7. निम्नलिखित में से कौन आंतरिक जाँच से सम्बन्धित है-
(a) आंतरिक लोगों द्वारा लेखा रिकार्डों की जाँच की जाती है
(b) परिसम्पत्तियों का सत्यापन आंतरिक रूप से होता है
(c) एक व्यक्ति के कार्य का जाँच स्वतः ही अन्य व्यक्ति द्वारा
होती है
(d) प्रत्येक व्यक्ति के कार्य की जाँच आंतरिक तौर पर की
जाती है
See Answer
Answer:- C
8. एक कम्पनी अंकेक्षक को रिपोर्ट करना होता है-
(a) निदेशक मण्डल को
(b) प्रबन्ध निदेशक को
(c) संस्थागत निवेशकों को
(d) वार्षिक साधारण सभा में अंशधारियों को
See Answer
Answer:- D
9. साझेदारों में लाभ-हानि का बँटवारा किया जाना चाहिए-
(a) पूँजी के अनुपात में
(b) बराबर-बराबर
(c) साझेदारी संलेख के अनुसार
(d) इनमें से सभी
See Answer
Answer:- C
10. साझेदारी संलेख के अभाव में साझेदारों में लाभ-हानि का अनुपात होगा-
(a) पूँजी के अनुपात में
(b) किसी भी अनुपात में
(c) समान अनुपात में
(d) इनमें से किसी में भी नहीं
See Answer
Answer:- C
11. “ख्याति इस सम्भावना के अतिरिक्त और कुछ नहीं है कि पुराने ग्राहक पुराने स्थान पर ही जायेंगे।” यह परिभाषा है-
(a) लॉर्ड एल्डन
(c) लिण्डले
(b) डिक्सी
(d) बाटलीबॉय
See Answer
Answer:- A
12. ख्याति की प्रकृति है-
(a) बिल्ली के स्वभाव वाली
(b) कुत्ते के स्वभाव वाली
(c) चूहे के स्वभाव वाली
(d) इनमें से सभी
See Answer
Answer:- D
13.जब नया साझेदार ख्याति की राशि नकद देता है तब उस रकम को क्रेडिट किया जायेगा-
(a) ख्याति खाते में
(b) प्रीमियम खाते में
(c) रोकड़ खाता में
(d) बैंक खाते में
See Answer
Answer:- B
14. साझेदारी में नये साझेदार का प्रवेश होता है-
(a) अल्पमत से
(b) बहुमत से
(c) सर्वसम्मति से
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
See Answer
Answer:- C
15. सार्वजनिक कम्पनी के सदस्यों की न्यूनतम संख्या होती है-
(a) 2
(b) 5
(c) 7
(d) 10
See Answer
Answer:- C
16. अंश कितने प्रकार के होते हैं-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
See Answer
Answer:- A
17. अंशों के निर्गमन पर कटौती की अधिकतम दर है-
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
See Answer
Answer:- B
18. कौन-सी कम्पनी अंशों को बट्टे पर निर्गमित कर सकती है
(a) नई कम्पनी
(b) पुरानी कम्पनी
(c) पुरानी कम्पनी जिसने पहले इस प्रकार के अंशों का निर्गमन किया हो
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
19. अंशहरण खाते के शेष को हस्तान्तरित किया जाता है-
(a) लाभ-हानि खाते में
(b) सामान्य संचय खाते में
(c) पूँजी संचय खाते में
(d) पूँजी शोधन संचय खाते में
See Answer
Answer:- C
20. कम्पनी के अंशधारी होते हैं-
(a) कम्पनी के कर्मचारी
(b) कम्पनी के लेनदार
(c) कम्पनी के स्वामी
(d) कम्पनी के ग्राहक
See Answer
Answer:- C
21. अंशों पर प्राप्त प्रीमियम राशि का उपयोग किया जा सकता है-
(a) स्थायी सम्पत्ति की हानि को अपलिखित करने के लिए
(b) प्रारम्भिक व्ययों को अपलिखित करने के लिए
(c) शोधनीय अधिमान अंशों का शोधन करने के लिए
(d) लाभांश वितरित करने के लिए
See Answer
Answer:- B
22. बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्डों से अत्यधिक व्यय का खतरा-
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अप्रभावित रहता है
(d) स्पष्ट नहीं
See Answer
Answer:- B
23. ए. टी. एम. कार्ड खो जाने पर ग्राहक को क्या करना
चाहिए-
(a) बैंक को सूचित करे
(b) पुलिस को सूचित करे
(c) इंतजार करे
(d) कुछ नहीं
See Answer
Answer:- A
24. प्लास्टिक मुद्रा से तात्पर्य है-
(a) बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड
(b) डेविट कार्ड
(c) ए.टी.एम.
(d) चैक
See Answer
Answer:- A
25. लेखांकन की आदर्श अवधि कितनी होनी चाहिए?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) छः वर्ष
(d) अठारह माह
See Answer
Answer:- A
26. नयी मशीनरी के संस्थापन पर होने वाले खर्च का विकलन किस खाते में करा जायेगा?
(a) नगद खाता
(b) मशीनरी खाता
(c) लाभ तथा हानि
(d) संस्थापन खर्च खाता
See Answer
Answer:- B
27.किसी ट्रक के खरीदने के तुरन्त पश्चात् कम्पनी का नाम पेन्ट करने के लिए तथा ट्रक पर पेन्ट की गई अन्य विज्ञापन सामग्री के लिए 5,000 रुपये का भुगतान किया गया। यह 5,000 रुपये की धनराशि क्या है?
(a) पूँजी व्यय
(b) लाभगत या आगम व्यय
(c) स्थगित आगम व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28.तलपट बनाने की विधियाँ हैं
(a) योग विधि
(b) शेष विधि
(c) योग तथा शेष विधि
(d) इनमें से सभी
See Answer
Answer:- D
29.व्यापारी द्वारा व्यापार में से व्यक्तिगत प्रयोग के लिए जो राशि या माल निकाला जाता है उसे कहते हैं-
(a) ऋण
(b) पूँजी
(c) आहरण
(d) रोकड़
See Answer
Answer:- C
30.यदि ह्रास का राशि तलपट के अन्दर दी गयी हो तो उसका लेखा किस खाते में किया जायेगा?
(a) व्यापारिक खाता
(b) लाभ-हानि खाता
(c) आर्थिक चिट्ठा
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- B