1. G-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी को किस देश में आमंत्रित किया गया है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) जापान
See Answer
Answer:- C
2. गोल्ड लोन के लिए RBI ने लोन-टू-वैल्यू अनुपात कितना तय किया है?
(a) 65%
(b) 75%
(c) 85%
(d) 95%
See Answer
Answer:- C
3. विश्व प्रत्यायन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 08 जून
(b) 09 जून
(c) 10 जून
(d) 11 जून
See Answer
Answer:- B
4. रूस ने हाल ही में किस प्रकार की तकनीक का पेटेंट कराया है?
(a) ऑर्बिटल स्टेशन की मरम्मत के लिए रोबोटिक प्रणाली
(b) अंतरिक्ष यान को ऑर्बिटल स्टेशन से स्वचालित लॉन्च करने की तकनीक
(c) पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला नया उपग्रह
(d) अंतरिक्ष में ऊर्जा संचार प्रणाली
See Answer
Answer:- B
5. हाल ही में फ्रांस में UN महासागर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) डॉ. जितेन्द्र सिंह
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में ‘आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतराष्ट्रीय शिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 02 जून
(b) 04 जून
(c) 03 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में जारी ‘दुनिया के टॉप 10 स्टार्टअप शहरों (2025)’ की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) लंदन
(c) सैन फ्रांसिस्को
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में 2025 में भारत का शीर्ष ब्लूबेरी उत्पादक राज्य कौन बना है ?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में किसे रक्षा संपदा का नया महासंचालक नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रतीक शर्मा
(b) राजीव राव
(c) शैलेन्द्र नाथ गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
10. हाल ही में किस देश में HIV रोगियों में 500% की वृद्धि दर्ज की गयी है ?
(a) चीन
(b) फिलीपींस
(c) थाईलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में किसने ‘स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स 2025’ जीता है?
(a) ऑस्कर पियास्त्री
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) मैक्स वर्टाप्पन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
12. हाल ही में कौन ‘अंतरराष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान’ का अध्यक्ष बना है ?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) भारत
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में किसे USISPF ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है ?
(a) लक्ष्मी मित्तल
(b) आनंद महिन्द्रा
(c) कुमार मंगलम बिड़ला
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में किसने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Xchat लॉन्च किया है ?
(a) एलन मस्क
(b) डोनाल्ड ट्रंप
(c) सत्या नडेला
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में ‘ली जे-म्यंग’ को किस देश का राष्ट्रपति नव निर्वाचित किया गया है?
(a) सिंगापुर
(b) मलेशिया
(c) वियतनाम
(d) दक्षिण कोरिया
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में ‘शवक्रम सुगुमरन’ का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) गायक
(c) फिल्म निर्देशक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुना गया है ?
(a) सैम सेशवयन
(b) एनालेना बेयरबॉक
(c) रिचर्ड हैग्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
18. हाल ही में कॉरपोरेट प्रबंधन और विकास को बढ़ावा देते हुए IICA पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में पहला क्षेत्रीय परिसर खोलेगा ?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ओयुन-एडीन ने इस्तीफा दिया है ?
(a) स्पेन
(b) पुर्तगाल
(c) मंगोलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में कौन दुनिया का शीर्ष ‘ड्रैगन फ्रूट’ उत्पादक देश बना है ?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) वियतनाम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में ‘विश्व महासागर दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 06 जून
(b) 08 जून
(c) 07 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन बनी है ?
(a) Meta
(b) Google
(c) Nvidia
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में किसने भाषण में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय भाषा अनुभाग लॉन्च किया है ?
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) अमित शाह
(c) डॉ एस. जयशंकर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में किसे फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) एस महेंद्र रेड्डी
(b) अश्विनी लोहानी
(c) कैलाश सी. मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में फ्रांस के तटीय शहर नीस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महासागर सम्मेलन में उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया है ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) डॉ. जितेंद्र सिंह
(c) निर्मला सीतारमण
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
26. हाल ही में किसे भारतीय राष्ट्रपति की पहली महिला एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया गया है?
(a) यशस्वी सोलंकी
(b) सुनीता जायसवाल
(c) भावना अग्रवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
27. हाल ही में किसने ज्योतिर्मठ में सामुदायिक रेडियो स्टेशन (88.4 MHz) ‘Ibex Tarana’ का उद्घाटन किया है ?
(a) पुष्कर सिंह धामी
(b) जनरल उपेंद्र द्विवेदी
(c) गुरमीत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में किस राज्य में ‘ग्रेटर फ्लेमिंगो अभयारण्य’ स्थापित किया गया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में किस स्थान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, भोटी और पुगी को आधिकारिक भाषा के रूप में नामित किया है ?
(a) लद्दाख
(b) लक्षद्वीप
(c) जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में प्रसिद्ध फुटबॉलर डेविड बेकहम को किस देश द्वारा नाइट की उपाधि दी जाएगी ?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
See Answer
Answer:- D