आधुनिक भारत महत्वपूर्ण MCQ 01

1.प्लासी का युद्ध मैदान कहाँ स्थित है ?
(a) बिहार
(c) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

See Answer

Answer:- D

2. इंग्लैंड की ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में प्रथम निर्णायक सैन्य सफलता मानी जाती है-
(a) बक्सर का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(c) पानीपत का युद्ध
(d) हल्दीघाटी का युद्ध

See Answer

Answer:- A

3. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था, वर्ष-
(a) 1761 में
(b) 1757 में
(c) 1760 में
(d) 1767 में

See Answer

Answer:- B

4. इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था ?
(a) मुहम्मद रजा खान
(b) शिताब राय
(c) राय दुर्लभ
(d) सैयद गुलाम हुसैन

See Answer

Answer:- A

5. निम्नलिखित में से कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था ?
(a) सरफराज़ खान
(b) मुर्शीद कुली खान
(c) अलीवर्दी खान
(d) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान

See Answer

Answer:- B

6. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था-
(a) फर्रुखसियर
(c) शाहआलम द्वितीय
(b) शाहआलम प्रथम
(d) शुजाउद्दौला

See Answer

Answer:- C

7. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट कौन था?
(a) अहमद शाह
(c) मुहम्मद शाह
(b) आलमगीर II
(d) शाह आल II

See Answer

Answer:- B

8. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) बक्सर का युद्ध मीर जाफर विरुद्ध क्लाइव
(b) वांडीवाश का युद्ध फ्रांसीसी विरुद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी
(c) चिलियांवाला का युद्ध डलहौजी के विरुद्ध मराठे
(d) खुर्दा का युद्ध निजाम विरुद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी

See Answer

Answer:- B

9. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था, जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया ?
(b) प्लासी का युद्ध
(c)मैसूर की तीसरी लड़ाई
(a) बक्सर की लड़ाई
(d) 1857 का स्वतंत्रता संग्राम

See Answer

Answer:- B

10. निम्न में से किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की ?
(a) अलीवर्दी खां
(c) मीर जाफर
(b) सिराजुद्दौला
(d) मीर कासिम

See Answer

Answer:- D


11.सन 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल की दीवानी किसने प्रदान की ?
(a) बंगाल के नवाब ने
(b) मुगल सम्राट ने
(c) इंग्लैंड के शासक ने
(d) अफगान के राजा ने

See Answer

Answer:- B

12. 18 वें शतक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन-सा है ?
(a) वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध-अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध
(b) अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध
(c) वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध-अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध
(d) अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध-वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध

See Answer

Answer:- B

13. सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा परास्त हुआ था….के युद्ध में-
(a) प्लासी
(c) मुंगेर
(b) बक्सर
(d) वांडीवाश

See Answer

Answer:- A

14. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध, जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया, था-
(a) बक्सर का युद्ध
(c) वांडीवाश का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध

See Answer

Answer:- A

15. किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कपंनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए ?
(a) लार्ड क्लाइव
(c) लाई वेलेजली
(b) लाई कार्नवालिस
(d) लाई विलियम बैंटिक

See Answer

Answer:- A

16. वांदिवाश के युद्ध (1760) में –
(a) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया।
(b) ब्रिटिश ने डच को हराया।
(c) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया।
(d) डच ने ब्रिटिश को हराया।

See Answer

Answer:- C

17. भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड एमहर्स्ट
(c) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

See Answer

Answer:- C

18. बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था ?
(a) औरंगजेब
(c) बहादुरशाह जफ
(b) शाहआलम प्रथम
(d) शाहआलम द्वितीय

See Answer

Answer:- D

19. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की-
(b) 18 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765
(a) 12 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765

See Answer

Answer:- A

20.निम्न में से किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया ?
(a) अल्बुकर्क
(b) राजपूत
(c) मराठा
(d) फ्रांसिस डूप्ले

See Answer

Answer:- A

21. निम्नलिखित में से किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
(b) मुगल
(d) सिक्ख
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(d) लॉर्ड कार्नवालिस

See Answer

Answer:- B

22. बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था ?
(a) सिराजुद्दौला
(c) मीर कासिम
(b) मीर जाफर
(d) नजमुद्दौला

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment