Daily Current Affairs 2025 Quiz 73

1. हाल ही में पुणे में भारत की पहली कृत्रिम हैकाथन का उद्घाटन किसने किया है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) धर्मेन्द्र प्रधान
(c) अजीत पवार
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में किस देश ने एस्टेरॉइड से नमूने एकत्र करने के लिए तियानवेन-2 मिशन लॉन्च किया है ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में किस बैंक ने शून्य बैलेंस पर चार्ज न लेने का फैसला किया है ?
(a) SBI
(b) PNB
(c) BOB
(d) केनरा बैंक

See Answer

Answer:- D

4. हाल ही में किस देश के हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
(a) इंग्लैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में किसे WADA का अध्यक्ष चुना गया है ?
(a) एन वेणु
(b) विटोल्ड बांका
(c) यांग यांग
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

6. हाल ही में कौनसा भारतीय एयरपोर्ट एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व के टॉप 10 हवाई अड्डों में शामिल हुआ है ?
(a) मुंबई एयरपोर्ट
(b) IGI एयरपोर्ट
(c) बेंगलुरु एयरपोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में लुईस मोंटेनेग्रो किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
(a) स्पेन
(b) पोलैंड
(c) पुर्तगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस स्टार क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
(a) पैट कमिंस
(b) जोश हेजलवुड
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में ‘विश्व साइकिल दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 01 जून
(b) 03 जून
(c) 02 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

10. हाल ही में अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ का प्रभार किसने संभाला है ?
(a) एस. पद्मनाभन
(b) अनुराग भूषण
(c) दिनेश सिंह राणा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अग्निवीरों के लिए 20% पुलिस नौकरियाँ आरक्षित की हैं ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में किसने गुजरात के मोढेरा में लगातार 20,000 बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) प्रतीक शर्मा
(b) राजीव राठौर
(c) संदीप आर्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में कौन 34 वर्षों बाद दुनिया का शीर्ष ऋणदाता देश बना है ?
(a) चीन
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. हाल ही में ‘अर्बन अड्डा 2025’ का उद्घाटन किसने किया है?
(a) डॉ मनसुख मंडाविया
(b) पीयूष गोयल
(c) डॉ जितेन्द्र सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किस राज्य ने कुमराम भीम को नया बाघ संरक्षण रिजर्व घोषित किया है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) त्रिपुरा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. हाल ही में दुशांबे में आयोजित ग्लेशियरों के संरक्षण पर उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) कीर्ति वर्धन सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में भारत किस देश के साथ मिलकर पहला ध्रुवीय अनुसंधान पोत बनाएगा ?
(a) नॉर्वे
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

18. हाल ही में किस राज्य में पहली कक्षा से विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र

See Answer

Answer:- D

19. हाल ही में कहाँ ‘खीर भवानी मेला’ हर्षोल्लास से साथ मनाया जाएगा ?
(a) सिक्किम
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में किसने नॉर्वे शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीता है ?
(a) सैम सेवियन
(b) डी गुकेश
(c) मैग्नस कार्लसन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

21. हाल ही में ‘प्रदीप नरवाल’ ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है ?
(a) हॉकी
(b) कबड्डी
(c) फुटबॉल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में करोल नवरोकी ने किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है ?
(a) स्पेन
(b) पुर्तगाल
(c) पोलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में किस देश में ‘माउंट एटना’ ज्वालामुखी फट गया है ?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) इटली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

24. हाल ही में किस देश द्वारा ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ प्रस्तावित किया गया है?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) इटली

See Answer

Answer:- B

25. 2011 और 2023 के बीच घरेलू प्रवासियों की संख्या लगभग 12% घटकर कितने करोड़ होने का अनुमान है?
(a) 20.20 करोड़
(b) 30.20 करोड़
(c) 40.20 करोड़
(d) 50.20 करोड़

See Answer

Answer:- C

26. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ‘योग समावेश’ विषय पर कितने दिवसीय कार्यशाला की मेजबानी करेगा?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच

(d) छह

See Answer

Answer:- A

27. किस राज्य के आदिवासी गांव कटेझारी को पहली बार सार्वजनिक परिवहन से जोड़ा गया है?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- C

28. IDEA सम्मेलन में भारत के निर्वाचन आयुक्त किस देश में भाग लेंगे?
(a) जर्मनी
(b) स्वीडन
(c) फ्रांस
(d) जापान

See Answer

Answer:- B

29. DRDO ने हाल ही में कितने उद्योगों को 9 प्रणालियों की तकनीक सौंपी है?
(a) 10
(b) 15
(c) 18
(d) 20

See Answer

Answer:- A

30. भारत में वर्ष 2024 में लगभग कितने नए करोड़पति जुड़ने की उम्मीद है?
(a) 25,000
(b) 28,000
(c) 33,000
(d) 35,000

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment