1. बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से दी जाने वाली छूट को कहते हैं-
(a) प्राप्त छूट
(b) व्यापारिक छूट
(c) नगद छूट
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
2. मुख्य जर्नल में लेखा होता है-
(a) समस्त नगद बेचे गये माल का
(b) समस्त खरीदे हुए माल का
(c) समायोजित एवं सुधार प्रविष्टियों का
(d) इन सभी का
See Answer
Answer:- C
3. क्रय पुस्तक में लेखा होता है-
(a) नकद तथा उधार क्रय का
(b) समस्त सम्पत्तियों का उधार क्रय का
(c) सम्पत्ति का उधार क्रय का
(d) केवल माल का उधार क्रय का
See Answer
Answer:- D
4. वह आय जो कमा तो ली जा सकती है परन्तु प्राप्त नहीं हो, कहलाती-
(a) उपार्जित आय
(b) अग्रिम प्राप्त आय
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
5. तलपट एक प्रमाण है कि-
(a) पुस्तकों में कोई अशुद्धि नहीं
(b) पुस्तकें गणितीय रूप में ठीक लिखी गई है
(c) खाताबही के समस्त शेष इससे सम्मिलित हैं
(d) प्रत्येक व्यवहार का लेखा दो बार किया
See Answer
Answer:- B
6. तलपट शेषों की सूची है-
(a) केवल व्यक्तिगत एवं वास्तविक खातों की
(b) समस्त खातों की
(c) केवल वास्तविक एवं अवास्तविक खातों की
(d) केवल व्यक्तिगत खातों की
See Answer
Answer:- B
7. उस राशि को क्या नाम देते हैं जिससे व्यापार प्रारम्भकिया जाता है-
(a) रोकड़
(b) पूँजी
(c) सम्पत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
8. व्यक्तिगत खातों के शेष दर्शाए जाते हैं-
(a) केवल व्यापार खाते में
(b) केवल लाभ-हानि खाते में
(c) केवल चिट्ठे में
(d) व्यापारिक खाते एवं लाभ-हानि खाते दोनों में
See Answer
Answer:- C
9. व्यापार खाता बनाया जाता है-
(a) व्यापार के कुल विक्रय को जानने के लिए
(b) क्रय-विक्रय से होने वाले लाभ-हानि जानने के लिए
(c) व्यापार की आर्थिक स्थिति जानने के लिए
(d) शुद्ध लाभ जानने के लिए
See Answer
Answer:- B
10. व्यापार खाते में लिखे जाते हैं
(a) माल के विज्ञापन संबंधी व्यय
(b) दुकान के दैनिक व्यय
(c) माल के क्रय संबंधी व्यय
(d) माल के विक्रय संबंधी व्यय
See Answer
Answer:- C
11. बेचे गए माल की लागत 1,88,800 रुपये एवं बिक्री पर सकल लाभ की दर 20% हो, तो बिक्री की रकम होगी-
(a) 2,36,000
(b) 2,83,200
(c) 2,12,400
(d) 2,26,560
See Answer
Answer:- A
12. एक मुख्य प्रबन्धक कमीशन के बाद लाभ का 25% कमीशन प्राप्त करता है, यदि लाभ 25,000 रुपये हो तो प्रबन्धक का कमीशन होगा-
(a) 6,250
(b) 5,000
(c) 4,5000
(d) 4,000
See Answer
Answer:- B
13. रिक्तीकरण (depletion) शब्द का प्रयोग
(a) स्थिर परिसम्पत्तियों के सम्बन्ध में
(b) विनाशशील परिसम्पत्तियों के सम्बन्ध में
(c) चालू परिसम्पत्तियाँ
(d) अमूर्त परिसम्पत्तियों के सम्बन्ध में किया जाता है
See Answer
Answer:- B
14. वार्षिक वृत्ति (Annuity) विधि में व्याज
(a) परिसम्पत्ति (Assets) को डेबिट किया जाता है
(b) परिसम्पत्ति को क्रेडिट किया जाता है
(c) (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. वार्षिक वृत्ति Annuity) विधि के अन्तर्गत मूल्य ह्रास की रकम है-
(a) प्रत्येक वर्ष के लिए निश्चित या स्थिर
(b) प्रति वर्ष वृद्धि
(c) प्रति वर्ष गिरावट
(d) वर्ष प्रति वर्ष उतार-चढ़ाव
See Answer
Answer:- A
16. निम्नलिखित परिसम्पत्तियों में से कौन-सी सम्पत्ति पर बहुधा मूल्य ह्रास नहीं लगाया जाता?
(a) भूमि (Land)
(b) भवन (Building)
(c) संयंत्र (Plant)
(d) लकड़ी का सामान (Furniture)
See Answer
Answer:- A
17. मूल्य ह्रास लगाया जाता है-
(a) केवल स्थिर सम्पत्तियों पर
(b) केवल चालू सम्पत्तियों पर
(c) स्थिर और चालू दोनों सम्पत्तियों पर
(d) इनमें से कोई भी नहीं
See Answer
Answer:- A
18. खाताबही है-
(a) व्यापार की प्रधान पुस्तक
(b) व्यापार की सहायक पुस्तक
(c) एक बार प्रयोग में आने वाली पुस्तक
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
19. रोकड़ पुस्तक में सम्मिलित है-
(a) केवल नकद प्राप्तियाँ
(b) केवल नकद भुगतान
(c) केवल नकद खरीद एवं बिक्री
(d) समस्त नकद प्राप्तियाँ एवं भुगतान
See Answer
Answer:- D
20. विनिमय-विपत्र के पक्षकार होते हैं-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
See Answer
Answer:- C
21. अनुग्रह दिवस होते हैं-
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) सात
See Answer
Answer:- A
22. रॉयल्टी (Royalty) का अर्थ उस धन से होता है जो-
(a) पुस्तकों का लेखक उनके प्रकाशकों से प्राप्त करता है
(b) कोयले की खान का मालिक पट्टे धारक से प्राप्त करता है
(c) एक पेटेण्ट वस्तु का निर्माता वस्तु के अनुज्ञाधारी से प्राप्त करना है
(d) उपर्युक्त तीनों
See Answer
Answer:- D
23. अधिकार-शुल्क खाता (Royalty Account) है-
(a) वास्तविक खाता (Real Account)
(b) व्यक्तिगत खाता (Personal Account)
(c) नाममात्र खाता (Nominal Account)
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
24. न्यूनतम किराए (Minimum Rent) को कहते हैं-
(a) मृत किराया (Dead Rent)
(b) स्थिर किराया (Fixed Rent)
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
25. यदि किराया क्रय पद्धति (Hire Purchase System) के अनुसार बिका हुआ माल वापस होता है, तो विक्रेता की पुस्तकों में क्रेडिट किया जाता है-
(a) माल वापसी खाता
(b) लाभ-हानि खाता
(c) क्रेता का खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. किराया क्रय पद्धति में क्रेता माल का स्वामी बन जाता है-
(a) किराया क्रय ठहराव पर हस्ताक्षर हो जाने पर
(b) प्रथम किश्त का भुगतान करने पर
(c) अन्तिम किश्त का भुगतान कर देने के पश्चात्
(d) माल की सुपुर्दगी होने पर
See Answer
Answer:- C
27. किश्त भुगतान पद्धति एवं किराया क्रय पद्धति में मुख्य अन्तर है-
(a) स्वामित्व के हस्तान्तरण का
(b) किश्त के भुगतान न होने पर विक्रेता द्वारा भुगतान की हुई किश्तों को जब्त न करने का अधिकार का
(c) उपर्युक्त दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. लेखांकन की दृष्टि से शाखाएं निम्न प्रकार की होती हैं-
(a) आश्रित
(b) स्वतन्त्र
(c) विदेशी
(d) उपरोक्त सभी
See Answer
Answer:- D
29. यदि किसी संस्था के तीन विभागों में सकल लाभ की दर एक समान है और उनके विक्रय का अनुपात 2:3:5 हो तो इन विभागों के लागत मूल्य का अनुपात होगा-
(a) 2:3:5
(b) बराबर
(c) 3:5:2
(d) 5:2:3
See Answer
Answer:- A
30.”सांख्यिकी अनुमानों एवं संभावनाओं का विज्ञान है” यह कथन किसका है-
(a) वैवस्टर
(b) बाउले
(c) बांडिगटन
(d) सैलिगमैन
See Answer
Answer:- C