Commerce LT Grade Practice Quiz 01

1. आंतरिक अंकेक्षण की नियुक्ति निम्नलिखित में से
किसके द्वारा होती है?
(a) अंशधारियों
(b) वैधानिक लेखा परीक्षक
(c) भारतीय आंतरिक अंकेक्षण संस्थान
(d) संचालक मण्डल

See Answer

Answer:- D

 

2.लेखा परीक्षण का वर्णन विषय कम्पनी अधिनियम की
किस धारा में दिया गया है-
(a) 224
(b) 225
(c) 226
(d) 227

See Answer

Answer:- D

 

3. लागत लेखा परीक्षण का आरम्भ हुआ था, निम्न वर्ष में-
(a) 1965
(b) 1967
(c) 1971
(d) 1975

See Answer

Answer:- A

 

4. एक अंकेक्षण कार्यक्रम निम्नांकित के लिये बनाया गया
कार्यक्रम है-
(a) अंकेक्षक के आने और जाने के लिए
(b) नैत्यक जाँच के लिए
(c) कम्पनी की शाखाओं के निरीक्षण के लिए
(d) अंकेक्षण के चरणबद्ध कार्य के लिए

See Answer

Answer:- D

 

5. नैत्यक जाँच से आशय है-
(a) नित्य-प्रति सौदों की दैनिक जाँच
(b) आंतरिक निरीक्षण प्रणाली
(c) लेखों की अस्थायी जाँच
(d) नैत्यक मदों की जाँच

See Answer

Answer:- B

 

6. वह व्यवस्था, जिसके अन्तर्गत ऐसी कार्य प्रणाली जमा दी जाती है कि एक कर्मचारी का कार्य दूसरे कर्मचारी द्वारा कार्य की प्रगति में ही जाँच लिया जाय, कहलाता है-
(a) आंतरिक अंकेक्षण
(b) आंतरिक रोकथाम
(c) स्वकीय अंकेक्षक
(d) नैत्यक जाँच

See Answer

Answer:- A

 

7. चालू अंकेक्षण में कार्य होता है-
(a) शिथिल
(b) मध्यम
(c) तेज
(d) एक जैसा

See Answer

Answer:- D

 

8. भागीदारों की अधिकतम संख्या का उल्लेख है-
(a) कम्पनी एक्ट
(b) साझेदारी एक्ट
(c) लिमिटेड साझेदारी एक्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

 

9. एक समझौते के अभाव में, भागीदारों को किसमें हक नहीं मिलता ?
(a) कमीशन
(b) लाभ में बराबर का हिस्सा
(c) ऋण पर ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

 

10. साझेदारी में सदस्यों का दायित्व होता है-
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) कुछ का सीमित और कुछ का असीमित
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

 

11. सामान्य साझेदारी में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है-
(a) दो
(b) बीस
(c) दस
(d) पचास

See Answer

Answer:- B

 

12. साझेदारी का पंजीयन कराना है-
(a) अनिवार्य
(b) आवश्यक
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

 

13. निजी कम्पनी में सदस्यों की न्यूनतम संख्या होती है-
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7

See Answer

Answer:- A

 

14. अंश आवेदन की न्यूनतम राशि होनी चाहिये-
(a) 2 रु0 प्रति अंश
(b) अंकित मूल्य का 5%
(c) अंश के मूल्य का 50%
(d) अंश के मूल्य का 20%

See Answer

Answer:- B

 

15. अंश आवेदन खाता है-
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वस्तुगत खाता
(c) नाममात्र का खाता
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

 

16. अंशों के निर्गमन खाता पर प्राप्त प्रीमियम दिखाया जाता है-
(a) दायित्व पक्ष में
(b) सम्पत्ति पक्ष में
(c) लाभ-हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में
(d) लाभ-हानि खाते के डेविट पक्ष में

See Answer

Answer:- A

 

17. अंशों का निर्गमन किया जाता है-
(a) सममूल्य पर
(b) बट्टा मूल्य पर
(c) अधिमूल्य पर
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- D

 

18. अंशों को बट्टे पर निर्गमन करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है-
(a) कम्पनी लॉ बोर्ड से
(b) सेबी से
(c) अंशधारियों से
(d) केन्द्र सरकार से

See Answer

Answer:- A

 

19. वर्ष के मध्य में जो लाभांश दिया जाता है, उसे कहते हैं-
(a) अयाचित लाभांश
(b) अन्तिम लाभांश
(c) अन्तरिम लाभांश
(d) पूर्वाधिकार

See Answer

Answer:- C

 

20. स्कन्ध बाजार के माध्यम से कम्पनी अंशों का भुगतान कर सकती है-
(a) सममूल्य पर
(b) अधिमूल्य पर
(c) कटौती पर
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- D

 

21. ई-बैंकिंग तथा ई-कामर्स है-
(a) सम्बद्ध अवधारणायें
(b) विपरीत अवधारणायें
(c) परस्पर विरोधी अवधारणायें
(d) अस्पष्ट अवधारणायें

See Answer

Answer:- A

 

22. इन्टरनेट-सेवा के विकास एवं विस्तार से ई-बैंकिंग सेवाएं-
(a) घटती है
(b) बढ़ती है

(c) यथावत रहती है
(d) बाधित होती है

See Answer

Answer:- B

 

23. बैंक द्वारा “व्यक्तिगत पहचान संख्या” दी जाती है-
(a) दूसरे बैंक को
(b) ऋणदाता को
(c) ग्राहक को
(d) सरकार को

See Answer

Answer:- C

 

24. पुस्तपालन का प्रारम्भकर्ता किसे माना गया है?
(a) बी. जी. बिकरी
(b) ल्यूकास पैसियोली
(c) मेनहार
(d) ओल्ड किसल

See Answer

Answer:- B

 

25. हिसाब किताब की पुस्तकों में निश्चित नियमों के अनुसार लेखा करने की विधि को क्या नाम देते हैं?
(a) पुस्तपालन
(b) अंकेक्षण
(c) लेखांकन
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- A

 

26. बाजार में नया उत्पादन लाने पर किया गया अत्यधिक प्रारम्भिक व्यय किस रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए?
(a) पूँजी अनुव्यय
(b) राजस्व अनुव्यय
(c) स्थगित राजस्व अनुव्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

 

27. मात्रात्मक संव्यहार, निम्नलिखित में से किस अवधारणा के आधार पर खातों में दर्ज नहीं किया जाता है?
(a) द्वैत पक्षीय अवधारणा
(b) उपार्जन अवधारणा
(c) मुद्रा मापन अवधारणा
(d) इनमें से सभी

See Answer

Answer:- B

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सी अप्रवर्तनीय व्यय है?
(a) कार्यालय संबंधी मिश्रित खर्चे
(b) प्लान्ट तथा मशीनरी का अवक्षयण
(c) ऋणपत्रों पर ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

 

29. किसी व्यापारिक कम्पनी के द्वारा प्राप्त किया गया किराया 300 रुपये है। इसे निम्नलिखित में से क्या माना जाना चाहिए?
(a) प्रवर्तनीय आय
(b) अप्रवर्तनीय आय
(c) प्रवर्तनीय व्यय
(d) अप्रवर्तनीय व्यय

See Answer

Answer:- B

 

30. तलपट किस उद्देश्य से बनाया जाता है?
(a) समस्त खातों के शेष
(b) सम्पत्तियों तथा दायित्वों का तलपट
(c) व्यापार की आर्थिक स्थिति का निरीक्षण
(d) लेखांकन प्रविष्टियों की गणितीय शुद्धता की जाँच

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment