Daily Current Affairs 2025 Quiz 72

1. हाल ही में किसे 2025 के लिए प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(a) इगा स्विएटेक
(b) वीनस विलियम्स
(c) सेरेना विलियम्स
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में 2025 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में कहाँ ₹1,000 करोड़ की लागत से भारत का पहला AI SEZ लॉन्च हुआ ?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) विशाखापत्तनम
(d) नया रायपुर

See Answer

Answer:- D

4. हाल ही में राजीव कृष्ण किस राज्य के नए DGP बने हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से कितनी महिला कैडेट्स का पहला बैच पास हुआ है ?
(a) 14
(b) 17
(c) 15
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

6. हाल ही में चीन ने कहाँ अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संगठन की स्थापना की है ?
(a) सिंगापुर
(b) हांगकांग
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कहाँ राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में कहाँ 34 डिजिटल न्यायालयों का उद्घाटन किया गया है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में ‘विश्व दुग्ध दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 30 मई
(b) 01 जून
(c) 31 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

10. हाल ही में SBI ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.2%
(b) 6.9%
(c) 6.5%
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

11. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस राज्य के राजभवन में आचार्य चरक और ऋषि सुश्रुत की मूर्तियों का उद्घाटन किया है ?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में कहाँ त्राल वन्यजीव अभ्यारण्य को इको सेंसिटिव जोन नामित किया गया है ?
(a) लद्दाख
(b) सिक्किम
(c) जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में किस देश के महान लेखक ‘न्गुगी वा थ्योंगो’ का निधन हुआ है ?
(a) पेरू
(b) केन्या
(c) सूडान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ का 25वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया है ?
(a) धर्मशाला
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किसके द्वारा ‘The Woman Who Ran AIIMS: The Memoirs of a Medical Pioneer’ नामक किताब लिखी गई है Medical ?
(a) डी गणेश
(b) स्नेह भार्गव
(c) शिवाजी गणेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. हाल ही में किसके द्वारा दूरसंचार क्षेत्र और नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए संचार मित्र योजना को शुरू किया गया है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) धर्मेन्द्र प्रधान
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में केंद्र सरकार ने IndiGo को किस देश की एयरलाइंस के साथ एयरक्राफ्ट लीज खत्म करने का दिया निर्देश है ?
(a) तुर्की
(b) चीन
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

18. हाल ही में कश्मीर घाटी से पहली बार रेल के जरिए ताज़ा चेरी कहाँ भेजी गई है ?
(a) हैदराबाद
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

See Answer

Answer:- D

19. हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन शुरू की जाएगी ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस हाईकोर्ट के फैसले को पलट कर तीसरे बच्चे के लिए मातृत्व अवकाश स्वीकृत किया है ?
(a) पटना हाईकोर्ट
(b) मद्रास हाईकोर्ट
(c) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

21. हाल ही में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में, तीसरे लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किसने किया है?
(a) मनोज सिन्हा
(b) डॉ जितेन्द्र सिंह
(c) राजनाथ सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में कौन 81वीं International Air Transport Association Annual General Meeting की मेज़बानी कर रहा है ?
(a) पेरिस
(b) बीजिंग
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में किसे ‘ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
(a) MS धोनी
(b) अनुपम खेर
(c) सोनू सूद
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

24. हाल ही में ‘तेलंगाना स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 31 मई
(b) 02 जून
(c) 01 जून
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में किसे टाटा केमिकल्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) स्टेसी साइर
(b) अनुराग भूषण
(c) एस. पद्मनाभन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

26. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाया है ?
(a) सिक्किम
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

27. हाल ही में किसे वित्त वर्ष 2026 के लिए CII अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) प्रतीक शर्मा
(b) रामकृष्ण राव
(c) राजीव मेमानी
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

28. हाल ही में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में पश्चिम बंगाल में सेंटरल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL), कोलकाता के नए भवन का उद्घाटन किसने किया है ?
(a) अमित शाह
(b) पीयूष गोयल
(c) डॉ. जितेन्द्र सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में किसने पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का प्रभार संभाला है ?
(a) डी गणेश
(b) जसवीर सिंह मान
(c) शिवाजी गणेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment