Maths Ratio & Proportion MCQ 02

1. दो संख्याओं का योग 36 व अन्तर 6 है, तब इनका अनुपात होगा
(a) 5:7
(b) 7:5
(c) 6:5
(d) 5:6

See Answer

Answer:- B

2. ₹ 2600, P, Q तथा R में 1/2:1/3:1/4 के अनुपात में बाँटे गए हैं। इनमें R का हिस्सा कितना होगा?
(a) 1200
(b) 800
(c) 600
(d) 1200

See Answer

Answer:- C

3. एक ऑफिस में कार्य कर रहे पुरूष व महिलाओं में 4:7 का अनुपात है यदि महिलाओं की संख्या, पुरूषों से 330 अधिक है, तो सभी कार्य करने वालों की संख्या है
(a) 770
(b) 1210
(c) 860
(d) 660

See Answer

Answer:- B

4. एक थैले में ₹ 1, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 2:3:4 के अनुपात में हैं। यदि इनका मूल्य ₹ 180 हो, तो 50 पैसे के कितने सिक्के हैं?
(a) 180
(b) 150
(c) 120
(d) 240

See Answer

Answer:- C

5. R और S की वर्तमान उम्र का अनुपात 11:17 है। 11 वर्ष पहले उनकी उम्र का अनुपात 11:20 था। R की वर्तमान उम्र (वर्षों में) क्या है?
(a) 51
(b) 33
(c) 22
(d) 40

See Answer

Answer:- B

6. तीन लड़कों की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि उनकी आयु 3:5:7 के अनुपात में हैं, तो सबसे छोटे लड़के की आयु (वर्षो में) कितनी होगी?
(a) 18
(b) 21
(c) 9
(d) 15

See Answer

Answer:- C

7. वर्तमान में A और B की आयु का अनुपात 3:1 है। चार वर्ष पूर्व अनुपात 4:1 था। A की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 48 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 32 वर्ष

See Answer

Answer:- B

8. माँ तथा बेटी की वर्तमान आयु का योग 54 वर्ष तथा उनकी वर्तमान आयु का अन्तर 30 वर्ष है। माँ तथा बेटी की आयु का 8 वर्षों बाद क्या अनुपात होगा?
(a) 5:3
(b) 7:3
(c) 3:1
(d) 5:2

See Answer

Answer:- D

9. नेहा तथा रश्मि की वर्तमान आयु का क्रमशः अनुपात 7:8 है। अब से छः वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 9:10 हो जाएगा। रश्मि की वर्तमान आयु कितनी है? (वर्षो में)
(a) 36 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 40 वर्ष

See Answer

Answer:- B

10. विशाल तथा शेखर की वर्तमान आयु का क्रमशः अनुपात 14:17 है। अब से 6 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का क्रमशः अनुपात 17:20 होगा। शेखर की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 17 वर्ष
(b) 51 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 28 वर्ष

See Answer

Answer:- C

11. दो व्यक्तियों की आयु का अनुपात 5:9 है और उनमें से एक की आयु दूसरे से 40 वर्ष अधिक है। उनकी आयु का योग कितने वर्ष होगा?
(a) 140
(b) 180
(c) 150
(d) 160

See Answer

Answer:- A

12. 1.21 और 0.09 का माध्य अनुपात क्या है?
(a) 0.33
(c) 3.3
(b) 3.03
(d) 0.033

See Answer

Answer:- A

13. यदि A = B का 2/3 और B = C का 4/5 हो, तो A: B: C क्या होगा?
(a) 12:8:10
(b) 15:10:8
(c) 10:15:12
(d) 8:12:15

See Answer

Answer:- D

14. यदि A, B और C की वार्षिक आय 1:3:7 के अनुपात में है और A तथा C की कुल वार्षिक आय ₹ 800000 है, तो B का ‘मासिक वेतन (₹ में) है
(a) 20000
(b) 25000
(c) 30000
(d) 15000

See Answer

Answer:- B

15. किसी स्कूल में एक परीक्षा में सफल और असफल परीक्षार्थियों का अनुपात 6:1 है। यदि 6 और परीक्षार्थी सफल हो जाते, तो अनुपात 9:1 होता। परीक्षार्थियों की कुल संख्या है
(a) 140
(b) 120
(c) 200
(d) 160

See Answer

Answer:- A

16. दो संख्याओं के बीच अनुपातः 4:7 है। यदि प्रत्येक में 4 की वृद्धि कर दी जाए, तो अनुपात 3:5 हो जाता है। बड़ी संख्या है
(a) 36
(b) 48
(c) 56
(d) 64

See Answer

Answer:- C

17. दो अथ्यर्थी P और के अंक 2:5 के अनुपात में हैं। यदि P का अंक 120 है, तो Q का अंक है
(a) 120
(b) 240
(c) 300
(d) 360

See Answer

Answer:- C

18. यदि A: B = 2: 3, B: C = 4:5 हो, तो A: C का मान है
(a) 8:15
(b) 15:8
(c) 8:5
(d) 8:7

See Answer

Answer:- A

19. तीन लड़कों की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि उनकी आयु 3:5:7 के अनुपात में हैं, तो सबसे छोटे लड़के की आयु (वर्षो में) कितनी होगी?
(a) 18
(b) 9
(c) 21
(d) 15

See Answer

Answer:- B

20. यदि p और q में 2:3 का अनुपात है, तो (3p + 5q) और (6p – q) का क्या अनुपात होगा?
(a) 3:7
(b) 5:3
(c) 7:3
(d) 1:5

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment