1. हाल ही में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
(a) रेखा देवी
(b) नंदिता सिंह
(c) गीता समोटा
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में किस फुटबॉलर ने संन्यास की घोषणा की है?
(a) पेपे रीना
(b) जेम्स मिलर
(c) स्टीवन जेरार्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में किसने रॉटरडैम में 2025 ‘विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(c) पीयूष गोयल
(b) जे पी नड्डा
(d) संतोष कुमार सारंगी
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के 16वें वार्षिक दिवस का आयोजन कहां किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में कहां के राष्ट्रपति ने गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच कार्यक्रम की घोषणा की है ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यांग जोड़ों को विवाह के लिए 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है ?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में डॉ. जयंत नारलीकर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(a) लेखक
(c) खगोल वैज्ञानिक
(b) पत्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 78वें सत्र का आयोजन कहां किया गया है ?
(a) जिनेवा
(b) मनीला
(c) वाशिंगटन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 20 मई
(b) 22 मई
(c) 21 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में कहाँ एशियाई शेरों की आबादी 05 साल में 674 से बढ़कर 891 हो गयी है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 2025 में सबसे अधिक तेल और गैस भंडार वाला देश कौनसा है ?
(a) ईरान
(b) वेनेजुएला
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में किसे 2025-26 के कार्यकाल के लिए चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का अध्यक्ष चुना गया है ?
(a) भुवन रघु
(b) मृदुलिका झा
(c) विकास सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में कहाँ ध्रुवीय भवन और सागर भवन केंद्रों का उद्घाटन हुआ है ?
(a) मुंबई
(b) गोवा
(c) कोच्चि
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में भारतीय निशानेबाज कनक ने ISSF जूनियर विश्व कप 2025 में कौनसा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में कौन 2025-26 सत्र के लिए एशियाई उत्पादकता संगठन का अध्यक्ष बना है ?
(a) फ्रांस
(b) भारत
(c) सिंगापुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (NTWB) की छठी बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में ब्रिटेन ने किस देश के साथ व्यापारिक वार्ता स्थगित कर दी है ?
(a) इजराइल
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘व्हाइट वेलीज़’ का विमोचन हुआ है ?
(a) प्रेरणा गगन
(b) वन्या रेड्डी
(c) जीवि गोयल
(d) विद्या कृष्णन
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में CRCL और किस IIT संस्थान ने वैज्ञानिक क्षमताओं को मजबूत बनाने और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) IIT मुंबई
(b) IIT मद्रास
(c) IIT दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किसने “Ready, Relevant and Resurgent: A Blueprint for the Transformation of India’s Military” नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
(a) अमित शाह
(b) डॉ. एस. जयशंकर
(c) राजनाथ सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के लिए एग्रीगेटर नीति अधिसूचित की है ?
(a) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में केंद्रीय सरकारी आवासीय भवनों के आवंटन में दिव्यांगजनों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की गयी है ?
(a) 3%
(b) 2%
(c) 4%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में 24वीं हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की मंत्रिपरिषद की बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
(a) श्रीलंका
(c) जापान
(b) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 21 मई
(c) 22 मई
(b) 23 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहाँ के झुडपी जंगलों को वन भूमि घोषित किया है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है ?
(a) 10%
(b) 25%
(c) 15%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में किसने मिस वर्ल्ड 2025 का टैलेंट फाइनल जीता है ?
(a) केतकी थाउत
(b) रूपिका ग्रोवर
(c) मोनिका केजिया सैबेरिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में कहाँ दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम इकाई का उद्घाटन किया गया है ?
(a) मुंबई
(c) कोच्चि
(b) लखनऊ
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या घटाकर कितनी की है ?
(a) 1200
(c) 1400
(b) 1000
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में कौन NDB का 9वां सदस्य बना है ?
(a) उरुग्वे
(c) मोरक्को
(b) अल्जीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B