1. प्रियंका एक कक्षा में नीचे से 6वें तथा ऊपर से 27वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34
See Answer
Answer:- B
2. 42 छात्रों की एक कक्षा में, स्वाति नीचे से 19वें स्थान पर है। पुरुषोत्तम, स्वाति से 6 स्थान नीचे है। पुरुषोत्तम का स्थान ऊपर से क्या है?
(a) 30वाँ
(b) 32वाँ
(c) 33वाँ
(d) 34वाँ
See Answer
Answer:- A
3. छात्रों की एक पंक्ति में जॉन बाएँ से 16वें स्थान पर है और जॉनसन, जो दाहिने से 8वें स्थान पर है, अपना-अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं। जॉन बाएँ से 33वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 38
(b) 39
(c) 40
(d) 41
See Answer
Answer:- C
4. बच्चों की एक पंक्ति में राशि बाएँ से 15वें स्थान पर है। यदि रमेश जो कि दाएँ से 29वें स्थान पर है, अपने स्थान को बदलता है, तो राशि बाएँ से 26वीं हो जाती है। पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?
(a) 56
(b) 64
(c) 54
(d) 45
See Answer
Answer:- C
5. झाँसी रैंक में प्रभा से 12 स्थान आगे है और प्रभा आखिरी छात्र से 15वीं रैंक पर है। यदि झाँसी मेरिट क्रम में चौथे स्थान पर है तो उस कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 23
(b) 27
(c) 30
(d) 31
See Answer
Answer:- C
6. 15 बच्चों की एक पंक्ति में जब राजू का स्थान दाहिनी ओर तीन स्थान परिवर्तित किया गया तो वह दाहिने सिरे से 8वें स्थान पर हो गया। वह पहले पंक्ति के बाएँ सिरे से कौन-से स्थान पर था ?
(a) 14
(b) 12
(c) 6
(d) 5
See Answer
Answer:- D
7. पूरब-पश्चिम की दिशा की एक पंक्ति में, दीपिका पश्चिम से 11वें स्थान पर है और सुदेश पूरब से 15वें स्थान पर है। यदि वे अपना-अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो सुदेश पूरब किनारे से 9वें स्थान पर होगा। बताइए पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(a) 16
(b) 19
(c) 20
(d) 24
See Answer
Answer:- B
8. एक पंक्ति में, A तथा B के मध्य में 6 लड़के हैं तथा A पंक्ति में सबसे पहला लड़का है। B तथा C के मध्य में 3 लड़के हैं। यदि C के पश्चात् 12 लड़के हो, तो पंक्ति में कम-से-कम कितने लड़के हैं?
(a) 20
(b) 16
(c) 24
(d) 18
See Answer
Answer:- B
9. 74 लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता बाएँ छोर से 27वें स्थान पर है। पलक, श्वेता के दाएँ 7वें स्थान पर है। पलक का स्थान पंक्ति के दाएँ छोर की ओर से क्या है?
(a) 40
(b) 41
(c) 42
(d) 44
See Answer
Answer:- B
10. एक पंक्ति में 45 वृक्ष हैं। नीबू का वृक्ष दाएँ छोर से 20 वें स्थान पर है। नीबू के वृक्ष का स्थान बाएँ छोर से क्या है?
(a) 26
(b) 24
(c) 25
(d) 27
See Answer
Answer:- A
11. पुस्तकों की एक पंक्ति में अंग्रेजी की एक पुस्तक पंक्ति में बाएँ छोर से 16वें स्थान पर है। गणित की एक पुस्तक दाएँ छोर से 12 वें स्थान पर है। यदि गणित की पुस्तक अंग्रेजी की पुस्तक से 6 स्थान दाएँ की ओर है, तो पंक्ति में कुल कितनी पुस्तकें हैं?
(a) 33
(b) 32
(c) 34
(d) 31
See Answer
Answer:- A
12. लड़कों की एक पंक्ति में, तारक पंक्ति के दोनों छोरों से 18वें स्थान पर है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(a) 19
(b) 36
(c) 35
(d) 42
See Answer
Answer:- C
13. बसों की एक पंक्ति में पंजाब दाएँ छोर से 19वें स्थान पर है। रफ्तार, पंजाब से 23 स्थान बायीं ओर है तथा पंक्ति के ठीक मध्य में है। रफ्तार बस तथा बाएँ छोर पर खड़ी बस के मध्य कितनी बसें हैं?
(a) 44
(b) 42
(c) 40
(d) 43
See Answer
Answer:- C
14. लोगों की एक पंक्ति में, मनु नीचे के छोर से 7वाँ है। श्रेय, मनु से 10 स्थान ऊपर है। यदि श्रेय ऊपर के छोर से 8वाँ है, तो इस पंक्ति में कितने लोग हैं?
(a) 25
(b) 26
(c) 24
(d) 23
See Answer
Answer:- C
15. 42 छात्रों की एक कक्षा में राकेश, तनवीर से 6 स्थान आगे है। यदि तनवीर आखिर से अठारहवें स्थान पर है, तो राकेश का स्थान आगे से क्या होगा ?
(a) 14वाँ
(b) 15वाँ
(c) 19वाँ
(d) 17वाँ
See Answer
Answer:- C
16. लड़कों की एक पंक्ति में सुनील का स्थान बाएँ ओर से 20वाँ है तथा दीपक का स्थान दाएँ ओर से 36वाँ है। अपने स्थानों को परस्पर बदलने के बाद, सुनील का स्थान बाएँ ओर से 28वाँ हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(a) 52
(b) 63
(c) 59
(d) 48
See Answer
Answer:- B
17. गाड़ियों की एक पंक्ति में, मारुति बार्थी ओर से 20वें स्थान पर है। होन्डा, मारुति के 10 स्थान दाएँ है तथा पंक्ति में बिल्कुल मध्य है। पंक्ति में कितनी गाड़ियाँ हैं?
(a) 54
(b) 59
(c) 57
(d) 56
See Answer
Answer:- B
18. 74 लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता बाएँ छोर से 27वें स्थान पर है। पलक, श्वेता के दाएँ 7वें स्थान पर है। पलक का स्थान पंक्ति के दाएँ छोर की ओर से क्या है?
(a) 40
(b) 41
(c) 42
(d) 44
See Answer
Answer:- B
19. एक पंक्ति में, संजय का स्थान ऊपर से 11वाँ है तथा नीचे से 13वाँ है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(a) 24
(b) 23
(c) 25
(d) 26
See Answer
Answer:- B
20. 63 कारों की एक पंक्ति में, काली रंग की कार दार्यों ओर से 32वीं है। बायीं ओर से उसका स्थान क्या है?
(a) 32
(b) 31
(c) 33
(d) 34
See Answer
Answer:- A
21. व्यक्तियों की एक पंक्ति में, अमन का स्थान ऊपर से 10वाँ तथा नीचे से 12वाँ है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(a) 21
(b) 22
(c) 15
(d) 18
See Answer
Answer:- A
22. I, J, K, L और M पाँच दोस्त हैं। K की आय L की आय से ज्यादा है किन्तु M की आय से कम है। J की आय सबसे कम है।। की आय K की आय से कम है। किसकी आय सबसे अधिक है?
(a) L
(b) I
(c) K
(d) M
See Answer
Answer:- D
23. गोपाल, मोहन से बड़ा किन्तु राम से छोटा है। मोहन, सोहन से बड़ा किन्तु राम से छोटा हे। उम्र में सबसे बड़ा कौन है?
(a) गोपाल
(b) मोहन
(c) राम
(d) सोहन
See Answer
Answer:- C
24. समीर, मीरा से छोटा है। प्रयास, समीर से बड़ा किन्तु साक्षी से छोटा है। इन चारों में सबसे बड़ा कौन है?
(a) मीरा
(b) प्रयास
(c) समीर
(d) मीरा या साक्षी
See Answer
Answer:- D
25. A, B से अधिक किंतु C से कम अंक प्राप्त करता है। D, E से कम किंतु A से अधिक अंक प्राप्त करता है। यदि C, D से कम अंक प्राप्त करता है तो यह बताइए कि A, B, C, D, E में सबसे अधिक अंक कौन प्राप्त करता है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) B
See Answer
Answer:- C
26. प्रिया, जूही, अमित, नितिन और राम पाँच दोस्त एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। जूही को राम से ज्यादा अंक मिले किन्तु प्रिया से कम अंक मिले। नितिन को सबसे अधिक और राम को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं। यदि अमित को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, तो तीसरा स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
(a) राम
(b) जूही
(c) प्रिया
(d) नितिन
See Answer
Answer:- C
27. C के पास E से ज्यादा पैसे हैं और के पास B से ज्यादा पैसे हैं। C, A के बाद दूसरा सबसे धनी है। इन चारों में से किसके पास सबसे कम पैसे हैं?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) E
See Answer
Answer:- C
28. कुणाल, रोहित से आयु में बड़ा है। विवेक, सुषमा से आयु में छोटा है तथा कुणाल, विवेक से आयु में बड़ा है। आयु में सबसे छोटा कौन है?
(a) सुषमा
(b) रोहित
(c) विवेक
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
See Answer
Answer:- D
29. एक कक्षा में पाँच छात्रों P, Q, R, S तथा T की ऊँचाई अलग-अलग हैं। P की ऊँचाई केवल एक छात्र से अधिक है। Q की ऊँचाई S तथा P से अधिक है, लेकिन R से अधिक नहीं है। S की ऊँचाई P से अधिक है। R सबसे छोटा नहीं है। कक्षा में सबसे अधिक ऊँचाई किसकी है?
(a) Q
(b) R
(c) S
(d) T
See Answer
Answer:- B
30. पर्ल मीनार, स्काई मीनार से ऊँची है लेकिन यूनिटी मीनार से छोटी है। यूनिटी मीनार तथा साइबर मीनार की ऊँचाइयाँ समान हैं। पर्ल मीनार, इंडस मीनार से छोटी है। इन इमारतों में से दूसरी सबसे छोटी मीनार कौन-सी है?
(a) पर्ल मीनार
(b) स्काई मीनार
(c) इंडस मीनार
(d) यूनिटी मीनार
See Answer
Answer:- A