1. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ ‘तीस्ता प्रवाह’ अभियान किया है ?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में IFS अधिकारी ‘अनुराग भूषण’ को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैंड
(c) डेनमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में किस राज्य ने ‘त्रिपा चू संरक्षण रिजर्व’ को अधिसूचित किया है ?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- D
4. हाल ही में किसे HPE India का वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त किया गया है?
(a) अंकुर चटर्जी
(b) ध्रुव सातवाला
(c) भावना अग्रवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में किस राज्य के एल आर श्रीहरि 86वें भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर बने हैं ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर कहाँ बीज पार्क स्थापित किया जाएगा ?
(a) मेरठ
(b) लखनऊ
(c) प्रयागराज
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
7. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात ‘शक्त’ को किस देश ने नाम दिया है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में किस देश की वैज्ञानिक ‘मारियांगेला हंगेरिया’ ने सतत कृषि नवाचार के लिए 2025 का विश्व खाद्य पुरस्कार जीता है?
(a) ब्राजील
(b) सिंगापुर
(c) मलेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 15 मई
(b) 17 मई
(c) 16 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में भारत के किस स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किया गया है ?
(a) ईडन गार्डन
(b) इकाना स्टेडियम
(c) वानखेड़े स्टेडियम
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में कहाँ 12 साल बाद पुष्कर कुंभ शुरू हुआ है?
(a) अजमेर
(b) चमोली
(c) जबलपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में तीन दिवसीय प्रमुख बहु-क्षेत्रीय संवाद मंच सागरमाथा संवाद का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) थिम्पू
(b) बेंगलुरु
(c) काठमांडू
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.9%
(b) 6.3%
(c) 7.2%
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘एक देश एक घड़कन’ पहल का अनावरण किया है ?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) ने कहाँ अपना पहला विदेशी परिसर स्थापित करने की घोषणा की है ?
(a) पेरिस
(b) दुबई
(c) कोलंबो
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
16. हाल ही में किस देश में ‘लासा बुखार’ के प्रकोप से 138 लोगों की मौत हुई है ?
(a) घाना
(b) सूडान
(c) नाइजीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में किस देश में याला ग्लेशियर को ‘मृत’ घोषित किया गया है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में HCL Tech ने किस IIT के साथ AI कौशल विकास के लिए साझेदारी की है ?
(a) IIT मुंबई
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT कानपुर
(d) IIT गुवाहाटी
See Answer
Answer:- D
19. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में कौनसा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण
(b) कांस्य
(c) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किसने सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीता है ?
(a) श्रीहरि एलआर
(b) अलीरेजा फिरौजा
(c) आर प्रज्ञानानंद
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
21. हाल ही में कहाँ ‘ऑटोमोटिव और हथियार प्रणाली परीक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है ?
(a) मेरठ
(b) चेन्नई
(c) प्रयागराज
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में BRICS ऊर्जा मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित होगी ?
(a) रूस
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ब्राजील
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में फीफा ने कहाँ के फुटबॉल महासंघ पर से निलंबन हटाया है ?
(a) कांगो
(b) सिंगापुर
(c) मलेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में विश्व परिवार चिकित्सक दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 17 मई
(b) 19 मई
(c) 18 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 का पहला संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
(a) गोवा
(b) कोच्चि
(c) दीव
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने कहाँ ‘ऑपरेशन ओलिविया’ आयोजित किया है ?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) मणिपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. हाल ही में भारत ने समुद्री क्षेत्र में महिलाओं के लिए कौनसी पहल शुरू की है?
(a) बेटी सागर
(b) नारी सागर
(c) सागर में सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में जिनेवा में आयोजित 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान रैबीज़ उन्मूलन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है ?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में किस IIT ने हाई स्कूल की लड़कियों के लिए ‘मनस्वी’ मेंटरशिप शुरू की है ?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT मुंबई
(c) IIT कानपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किसने पहली बार इटालियन ओपन खिताब जीता है ?
(a) जेवनि सिनर
(b) कार्लोस अल्कराज
(c) टी पॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B