Daily Current Affairs 2025 Quiz 63

1. हाल ही में थल-सेना समन्वित युद्ध अभ्यास पाठ्यक्रम का दूसरा संस्करण कहां संपन्न हुआ है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

2. हाल ही में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का नया दौर कहां आयोजित हुआ है?
(a) ओमान
(b) सूडान
(c) मोरक्को
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप 2025 में कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

4. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट का शुभारंभ कहां किया है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) लखनऊ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

5. हाल ही में नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर (IHC) में ‘भारत बोध केंद्र’ का उद्घाटन किसने किया है?
(a) पीयूष गोयल
(b) राजनाथ सिंह
(c) मनोहर लाल खट्टर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. हाल ही में सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये कर दी है?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में कहां 2018 के बाद निपाह वायरस का सातवां मामला दर्ज किया गया है?
(a) गोवा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ व्यापार समझौता किया है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पौध स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है?
(a) 10 मई
(b) 12 मई
(c) 11 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

10. हाल ही में सुसान ले किस देश की पहली महिला विपक्षी नेता बनी है?
(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

11. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द विन द बैटल ऑफ योर माइंडः स्क्रॉल लेस, रीड मोर’ का विमोचन हुआ है?
(a) निरंजन शाह
(b) रीता राममूर्ति गुप्ता
(c) पी. एस. रमन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ 142 अरब डॉलर का रक्षा समझौता किया है?
(a) यूक्रेन
(b) पाकिस्तान
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में 78वां कान फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है?
(a) नॉर्वे
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. हाल ही में तीरंदाजी विश्व कप 2025 चरण-2 में भारत ने कितने पदक जीते हैं?
(a) सात
(b) चार
(c) आठ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में भारत सरकार ने किस दिन को ‘आयुर्वेद दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(a) 12 अगस्त
(b) 23 दिसंबर
(c) 18 अक्टूबर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. हाल ही में ब्रिटेन में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए आवश्यक अवधि को पाँच से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया गया है?
(a) सात
(b) आठ
(c) दस
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में किस राज्य के सड़क परिवहन निगम को तीन ‘फॉर्च्यून ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड’ मिले हैं?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

18. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने दवाइयों की कीमतें कम करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) चीन
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका

See Answer

Answer:- D

19. हाल ही में चर्चित ‘भोर्मदेव वन्यजीव अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में सुब्बन्ना अय्यप्पन का निधन हुआ है, वे कौन थे?
(a) लेखक
(b) गायक
(c) वैज्ञानिक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

21. हाल ही में किसने मानव-हाथी संघर्ष के लिए 47 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में भारत में कहाँ पर विश्व का सबसे लंबा केले का फल पाया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) अंडमान और निकोबार
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में किस देश ने 1.4 बिलियन डॉलर की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की है?
(a) इजराइल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

24. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 13 मई
(c) 14 मई
(b) 15 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में दुनिया का पहला वाणिज्यिक स्तर का ई-मेथनॉल संयंत्र कहाँ शुरू हुआ है ?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैंड
(c) डेनमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

26. हाल ही में किसने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
(a) ज. निरंजन शाह
(b) ज. बी आर गवई
(c) ज. पी एस रमन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

27. हाल ही में Rising North East-Investor Summit 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) दिसपुर
(b) ईटानगर
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

28. हाल ही में कौनसा देश अमेरिका से 200 अरब डॉलर के बोइंग विमान खरीदेगा ?
(a) UAE
(b) क़तर
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कृत्रिम रेत के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नीति शुरू की है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में किसे UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) राम मोहन
(b) अजय कुमार
(c) नमादेश्वर दत्तात्रेय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment