1. हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की कौन सी वार्षिक बैठक में भाग लिया?
(a) 57वीं
(b) 58वीं
(c) 59वीं
(d) 60वीं
See Answer
Answer:- B
2. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, महिला श्रम भागीदारी दर 2023-24 में बढ़कर कितनी प्रतिशत हो गई है?
(a) 41.7%
(b) 42.7%
(c) 43.7%
(d) 44.7%
See Answer
Answer:- A
3. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 10 मई
(b) 11 मई
(c) 12 मई
(d) 13 मई
See Answer
Answer:- C
4. हाल ही में किस शहर में अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन फेश वॉश’ चलाया गया
(a) इंदौर
(b) श्रीनगर
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- C
5. हाल ही में कहां चीन और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय वार्ता हुई है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) बीजिंग
(c) जिनेवा
(d) वाशिंगटन डी.सी.
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 300वीं जयंती पर अहिल्याबाई होल्कर पर बायोपिक बनाने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) गोवा
(d) ओडिशा
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किस तारीख को “विजय दिवस” घोषित किया गया है?
(a) 05 मई
(b) 06 मई
(c) 07 मई
(d) 08 मई
See Answer
Answer:- D
8. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) न्यायमूर्ति सूर्यकांत
(b) न्यायमूर्ति अभय एस. ओका
(c) न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
(d) न्यायमूर्ति मनमोहन
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) केनरा बैंक
See Answer
Answer:- C
10. त्रि-सेना भविष्य युद्ध अभ्यास पाठ्यक्रम का दूसरा संस्करण कहां आयोजित हुआ है?
(a) केरल
(b) नई दिल्ली
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में किस देश में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी एशिया 2025 का आयोजन हुआ है?
(a) फ्रांस
(b) सिंगापुर
(c) थाईलैंड
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने किस राज्य में सातवाहन वंश से संबंधित 11 प्राचीन शिलालेखों का दस्तावेजीकरण किया है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- B
13. निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय पौध स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 11 मई
(b) 12 मई
(c) 13 मई
(d) 14 मई
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में अमेरिका और ईरान के बीच हुई परमाणु वार्ता किस देश की मध्यस्थता में आयोजित की गई?
(a) सऊदी अरब
(b) तुर्की
(c) ओमान
(d) कतर
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में किस राज्य ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना के कार्यान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) बिहार
See Answer
Answer:- A
16. हाल ही में कहां एयरपोर्ट शो और ग्लोबल एयरपोर्ट लीडर्स फोरम के 24वें संस्करण का आयोजन हुआ है?
(a) लंदन
(b) दुबई
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस
See Answer
Answer:- B
17. हाल ही में राजस्थान ने किस राज्य के साथ भारत के पहले अंतर-राज्यीय चीता संरक्षण गलियारे में शामिल होने के लिये सहमति व्यक्त की है?
(a) उत्तराखंड
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
See Answer
Answer:- C
18. निम्नलिखित में से कौन-सी विधानसभा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगी?
(a) मुंबई विधानसभा
(b) दिल्ली विधानसभा
(c) असम विधानसभा
(d) बिहार विधानसभा
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां ब्रह्मोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है?
(a) लखनऊ
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) भोपाल
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में किस शहर में 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई है?
(a) नासिक
(b) पुणे
(c) इंदौर
(d) हैदराबाद
See Answer
Answer:- D
21. वर्ष 2025 में, तीन जन सुरक्षा योजनाओं ने सामाजिक सुरक्षा सेवा के कितने वर्ष पूरे कर लिए है?
(a) 05 वर्ष
(b) 08 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 15 वर्ष
See Answer
Answer:- C
22. हाल ही में भारत सरकार ने किस कंपनी को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी है?
(a) अमेज़न काइपर
(b) वनवेब
(c) स्टारलिंक
(d) रिलायंस जियो
See Answer
Answer:- C
23. हाल ही में किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस’ मनाया गया है?
(a) 10 मई
(b) 11 मई
(c) 12 मई
(d) 13 मई
See Answer
Answer:- A
24. हाल ही में ब्रिटेन में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए आवश्यक निवास अवधि को पांच वर्ष से बढ़ाकर कितना कर दिया गया?
(a) आठ
(b) नौ
(c) दस
(d) पंद्रह
See Answer
Answer:- C
25. हाल ही में 78वां कान फ़िल्म महोत्सव 2025 कहां आयोजित हुआ है?
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) जापान
(d) इटली
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को कितने बिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?
(a) 1 बिलियन डॉलर
(b) 2 बिलियन डॉलर
(c) 3 बिलियन डॉलर
(d) 4 बिलियन डॉलर
See Answer
Answer:- A
27. निम्नलिखित में से झारखंड सरकार का लक्ष्य किस वर्ष तक 4 गीगावाट सौर ऊर्जा विकसित करने की है?
(a) वर्ष 2027
(c) वर्ष 2030
(b) वर्ष 2028
(d) वर्ष 2035
See Answer
Answer:- A
28. हाल ही में नाजी जर्मनी पर सोवियत विजय की 80वीं वर्षगांठ कब मनाई गई है?
(a) 07 मई
(b) 09 मई
(c) 08 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
29. हाल ही में DPIIT ने स्टार्टअप, MSME और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
(a) अडानी ग्रुप
(c) हाफेल इंडिया
(b) रिलायंस ग्रुप
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में किसे शहरी विकास के लिए EIB से ₹1,910 करोड़ की फंडिंग मिली है?
(a) पंजाब
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B