1. हाल ही में वैधिक अंतर्राष्ट्रीय अनुसन्धान शिखर सम्मेलन ग्लेवस 2025 का आयोजन कहां किया गया है ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में ‘BRO’ का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 05 मई
(b) 07 मई
(c) 06 मई
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक 2025 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(a) नॉर्वे
(b) आइसलैंड
(c) स्विट्जरलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कितने क्लाउड-सीडिंग परीक्षणों को मंजूरी दी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- D
5. हाल ही में किस देश ने व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 वर्षीय गोल्डन वीज़ा कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा है?
(a) ईरान
(b) ब्राज़ील
(c) वियतनाम
(d) सूडान
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कहां भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी है?
(a) गांधीनगर
(b) सूरत
(c) भोपाल
(d) भावनगर
See Answer
Answer:- A
7. वित्तीय वर्ष 2025-26 में, गेहूं की खरीद कितने लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गई है?
(a) 130 लाख
(b) 190 लाख
(c) 220 लाख
(d) 250 लाख
See Answer
Answer:- D
8. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पर्यटन सुरक्षा बल (Paryatan Mitra)’ लॉन्च किया है?
(a) Odisha (ओडिशा)
(b) Kerala (केरल)
(c) Punjab (पंजाब)
(d) Maharashtra (महाराष्ट्र)
See Answer
Answer:- D
9. हाल ही में 11वां Seatrade Maritime Logistics Middle East सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) Rome
(b) Dubai
(c) Paris
(d) New York
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में कैबिनेट ने आईटीआई उन्नयन के लिए कितने करोड़ रुपये की राष्ट्रीय योजना को मंजूरी दी है?
(a) ₹40,000 करोड़
(b) ₹60,000 करोड़
(c) ₹80,000 करोड़
(d) ₹90,000 करोड़
See Answer
Answer:- B
11. “मानव विकास सूचकांक 2025” में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर है?
(a) Norway (नॉर्वे)
(b) Australia (ऑस्ट्रेलिया)
(c) India (भारत)
(d) Iceland (आइसलैंड)
See Answer
Answer:- D
12. ‘विश्व ल्यूपस दिवस’ प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 8 मई
(b) 9 मई
(c) 10 मई
(d) 11 मई
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नार्को आतंकवाद से निपटने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली को मंजूरी दी है
(a) हरियाणा
(c) राजस्थान
(b) पंजाब
(d) छत्तीसगढ़
See Answer
Answer:- B
14. हाल ही में अडानी समूह ने किस देश की कंपनी के साथ जलविद्युत परियोजनाओं को विकसित करने के लिए समझौता किया है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में किस राज्य में दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 आयोजित हुआ है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) गोवा
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी विकास परियोजनाओं के लिए 2,204 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर पहले दौर की वार्ता कहां संपन्न हुई है?
(a) केरल में
(b) गुजरात में
(c) नई दिल्ली में
(d) छत्तीसगढ़ में
See Answer
Answer:- C
18. दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कितने लागत की क्लाउड सीडिंग परियोजना को मंजूरी दी है?
(a) 2.52 करोड़ रुपये
(b) 3.21 करोड़ रुपये
(c) 4.45 करोड़ रुपये
(d) 5.86 करोड़ रुपये
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में रूस ने नाजी जर्मनी की हार की वर्षगांठ पर विजय दिवस परेड आयोजित की है।
(a) 78वीं
(b) 79वीं
(c) 80वीं
(d) 81वीं
See Answer
Answer:- C
20. हाल ही में किस बैंक ने प्रीमियम यात्रियों के लिए सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- A
21. हाल ही में किस शहर ने सैनिटरी और बायोमेडिकल कचरे का 100% सुरक्षित पृथक्करण, संग्रहण और निपटान हासिल किया है?
(a) कोल्हापुर
(b) नासिक
(c) कराड
(d) पुणे
See Answer
Answer:- C
22. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “पंडित लखमी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना” शुरू की है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में किस राज्य ने पहली बार “कला संस्कृति मोबाइल संग्रहालय” शुरू किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- C
24. हाल ही में भारत की आपत्तियों के बावजूद IMF ने पाकिस्तान को कितने बिलियन डॉलर की धनराशि मंजूर की है?
(a) 2.4 बिलियन डॉलर
(b) 3.4 बिलियन डॉलर
(c) 4.4 बिलियन डॉलर
(d) 5.4 बिलियन डॉलर
See Answer
Answer:- A
25. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय शहर में संयुक्त राष्ट्र फोरम ऑन फॉरेस्ट के 20वें सत्र का आयोजन हुआ है?
(a) न्यूयॉर्क (New York)
(b) लंदन (London)
(c) टोक्यो (Tokyo)
(d) पेरिस (Paris)
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया है?
(a) जयपुर
(c) चेन्नई
(b) लखनऊ
(d) अहमदावाद
See Answer
Answer:- B
27. मालदीव ने किस देश की साझेदारी में मालदीव इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (MIFC) बनाने की योजना की घोषणा की है?
(a) यूएई
(b) कतर
(c) इराक
(d) ईरान
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में किस तारीख को ‘अफ्रीकी विश्व विरासत दिवस’ मनाया गया है?
(a) 05 मई (05 May)
(b) 06 मई (06 May)
(c) 07 मई (07 May)
(d) 08 मई (08 May)
See Answer
Answer:- A
29. हाल ही में किस देश में 10वां ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला’ शुरू हुआ है?
(a) भारत
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक के रूप में प्रवीण सूद के कार्यकाल को कितने वर्ष तक बढ़ा दिया है?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष
See Answer
Answer:- A