1. किस विकल्प में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) मैं आप ही चहा जाऊंगा।
(b) श्याम अपना खाना खुद बना लेता है।
(c) मैं यह कार्य पने आप कर लूँगा।
(d) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा।
See Answer
Answer:- D
2. ‘किन्हीं’ सर्वनाम है?
(a) अनिश्यवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक
See Answer
Answer:- A
3. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ रेखांकित पदों में सर्वनाम है ?
(a) निश्चयवाचक
(b) निजवाचक
(c) पुरुषवाचक
(d) संबंधवाचक
See Answer
Answer:- D
4. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य मैं किया गया है ?
(a) आप बीमार हो गए थे ?
(b) मैं अपने आप चली जाऊँगी।
(c) वे लोग कहाँ जा रहे थे ?
(d) वह आवश्यक कार्य से अजमेर गया है।
See Answer
Answer:- A
5. अनिश्यवाचक सर्वनाम से युक्त वाक्य है ?
(a) यह मेरी पुस्तक है।
(b) वह कुछ खा रहा है?
(c) कौन जा रहा है?
(d) जो पढ़ेगा सो पास हो जाएगा।
See Answer
Answer:- B
6. सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग किस विकल्प में हुआ है ?
(a) थोड़ा घी लेकर आइए।
(b) किताब के कुछ पृष्ठ शेष हैं।
(c) वह घर अभी बना है।
(d) साठ लोग समारोह में आ रहे हैं।
See Answer
Answer:- C
7. “क्षणिक क्रोध जीवन नष्ट कर देता है।” वाक्य में कौनसा विशेषण है ?
(a) संकेतवाचक
(b) परिमाणवाचक
(c) संख्यावाचक
(d) गुणवाचक
See Answer
Answer:- D
8. गुणवाचक विशेषण से संबंधित वाक्य कौनसा है?
(a) बालक पहली कक्षा में पढ़ता है।
(b) यह पुस्तक मेरी है।
(c) हमें कपटी व्यक्ति से दूर रहना चाहिए।
(d) समारोह में अनेक लोग उपस्थित थे।
See Answer
Answer:- C
9. ‘विशेषण’ शब्द से रहित वाक्य कौनसा है ?
(a) मैं पिछले वर्ष गाँव गया था।
(b) सभा में कम लोग आए थे।
(c) दुकान से कुछ फल खरीद लाओ।
(d) थोड़ा खाओ, शब चबाओ।
See Answer
Answer:- D
10. संज्ञा से निर्मित विशेषण है ?
(a) दैनिक
(b) आपसी
(c) टिकाऊ
(d) अगला
See Answer
Answer:- A
11. विशेषण की उत्तमवस्था का प्रयोगे किस वाक्य में हुआ है ?
(a) यह बहुत सुंदर चित्र है।
(b) मेरा घर उसके घर से छोटा है।
(c) उसे सार्वधिक अंक प्राप्त हुए।
(d) मोहन की अपेक्षा होशियार है।
See Answer
Answer:- C
12. किस वाक्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(a) कपिल आम खाता है।
(b) चेतन पानी पी रहा है।
(c) सरोज नाटक देख रही है।
(d) वह रातभर नहीं सोया।
See Answer
Answer:- D
13. प्रेरणार्थक क्रिया है?
(a) हँसना
(b) उठना
(c) चलना
(d) दिलाना
See Answer
Answer:- D
14. किस वाक्य में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) लुटेरों ने पूरे क्षेत्र को लूट लिया।
(b) मैं नहाकर कार्यालय जाऊँगा।
(c) वह सारा खाना खा गया।
(d) बादलों के कारण चाँद नहीं दिखाई दिया।
See Answer
Answer:- B
15. किस विकल्प में क्रिया द्विकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है?
(a) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
(b) वह सुबह पढ़ाई करता है और शाम को खेलता है।
(c) मैं बाजार से सब्जी और फल खरीद लाया।
(d) मदारी के करतब देखकर दर्शक खूब हँसे ।
See Answer
Answer:- A
16. किस वाक्य में संदिग्ध वर्तमान काल है ?
(a) वह घर जा चुका होगा।
(b) बच्चा आनंदपूर्वक सोता होगा।
(c) उसने गीत गाया होगा।
(d) शायद वह जयपुर जाए।
See Answer
Answer:- B
17. शिगूफा, कोरक, मुकुल किसके पर्यायवाची शब्द हैं ?
(a) फल
(b) पुष्प
(c) कलिका
(d) लता
See Answer
Answer:- C
18. “वह चला होगा।” वाक्य किस काल से संबंधित है ?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) संभाव्य भविष्यत् काल
(c) संदिग्ध वर्तमान काल
(d) संदिग्ध भूतकाल
See Answer
Answer:- D
19. किस वाक्य में हेतुहेतुमद् भूतकाल का प्रयोग हुआ है ?
(a) गुरुजी आएँगे तो अध्यापन होगा।
(b) उसने खाना खाया और चल पड़ा।
(c) अब तक बस जा चुकी होगी।
(d) सावधानी बरतते तो दुर्घना न होती।
See Answer
Answer:- D
20. किस विकल्प में सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(a) हाथी, बालू, आलू
(b) भलाई, हलवाई, ईसाई
(c) इमली, चाँदी, लौकी
(d) साथी, घी, शक्कर
See Answer
Answer:- C
21. निम्नलिखित में से नित्य स्त्रीलिंग शब्द है ?
(a) सलाम
(b) नेत्र
(c) बहस
(d) रूप
See Answer
Answer:- C
22. किस विकल्प में में सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं ?
(a) चमक, आहट
(b) बात, खेत
(c) चालचलन, मिठास
(d) भूख, नाच
See Answer
Answer:- A
23. कौनसा शब्द सदैव एक वचन में प्रयुक्त होता है ?
(a) आकाश
(b) बाल
(c) आँसू
(d) होश
See Answer
Answer:- A
24. कौनसा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त नहीं होता है?
(a) अनेक
(b) आप
(c) दुनिया
(d) तेवर
See Answer
Answer:- C
25. द्रव्यवाचक संज्ञा का प्रयोग प्रायः किस वचन में होता है ?
(a) एकवचन
(b) बहुवचन
(c) ‘क’ व ‘ख’ दोनों
(d) द्विवचन
See Answer
Answer:- A
26. निम्नलिखित में से किस वाक्य में संप्रदान कारक के परसर्ग (विभक्ति चिह्न) का प्रयोग हुआ है ?
(a) वह घर से बाहर आया।
(b) उस जगह एक सभा होने जा रही है।
(c) लड़का अब अपने पाँवों से चलता है।
(d) राम के हित लक्ष्मण वन गए थे।
See Answer
Answer:- D
27. किस वाक्य में ‘को’ परसर्ग (विभक्ति चिह्न) कर्म कारक के लिए प्रयुक्त नहीं हआ है ?
(a) मोहन ने सोहन को उसकी पुस्तक लौटा दी।
(b) सरकार ने किसानों को अनुदान दिया।
(c) गुरु जी ने बालक को पाठ पढ़ाया।
(d) पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया।
See Answer
Answer:- B
28. कर्तृवाच्य से संबंधित वाक्य है ?
(a) चोर पकड़ा गया है।
(b) यह बात उससे पता चली।
(c) लड़का पढ़ रहा है।
(d) किसना द्वारा फलस काट ली गई।
See Answer
Answer:- C
29. किस वाक्य में ‘भाववाच्य’ नहीं है ?
(a) मुझसे सुबह जल्दी नहीं उठा जाता।
(b) वह प्रतिदिन स्कूल नहीं जाता है।
(c) छोटे बच्चों से सीढ़ियाँ नहीं चढ़ी जाती।
(d) कमजोरी के कारण लड़के से चला नहीं जाता ।
See Answer
Answer:- B
30. “अगर वर्षा हुई तो वह नहीं आएगा।” इस वाक्य में कौनसी वृत्ति है ?
(a) इच्छार्थ
(b) संभावनार्थ
(c) निश्चयार्थ
(d) संकेतार्थ
See Answer
Answer:- D