1. किस विकल्प में सही संधि-कार्य नहीं हुआ है ?
(a) वाक् + हरि = वाग्घरि
(b) षट् + भुजा = षड्भुजा
(c) षट् + रस = षट्रस
(d) महत् + अर्थ = महदर्थ
See Answer
Answer:- C
2. निम्नलिखित में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(a) अहर्गण = अहन् + गण
(b) ज्योतिश्चक्र = ज्योति + चक्र
(c) उद्धरण = उत् + हरण
(d) महौजस्वी = महा + ओजस्वी
See Answer
Answer:- B
3. किस विकल्प में सही संधि-कार्य नहीं हुआ है ?
(a) तत् + उपरांत = तदोपरांत
(b) षट् + आनन = षडानन
(c) वाक् + ईश = वागीश
(d) सत् + चरित्र = सच्चरित्र
See Answer
Answer:- A
4. किस विकल्प में सही संधि-कार्य नहीं हुआ है ?
(a) सत् + मति = सन्मति
(b) षट् + यंत्र = षड्यंत्र
(c) तृष्+ ना = तृष्णा
(d) स्व + छंद = स्वच्छंद
See Answer
Answer:- B
5. किस विकल्प में सही संधि-कार्य नहीं हुआ है?
(a) वात + अयन = वातायन
(b) दक्षिण + अयन = दक्षिणायन
(c) उत्तर + अयन = उत्तरायन
(d) कृष्ण + अयन = कृष्णायन
See Answer
Answer:- C
6. किस विकल्प में सही संधि-विच्छेद नहीं हुआ है ?
(a) निषेध = नि + सेध
(b) पद्धति = पत् + हति
(c) जगदीश = जगत + ईश
(d) प्रतिष्ठा = प्रति + स्था
See Answer
Answer:- C
7. किस विकल्प में ‘उप’ उपसर्ग से निर्मित शब्द नहीं है ?
(a) उपाधि
(b) उपासना
(c) उपेक्षा
(d) उपर्युक्त
See Answer
Answer:- D
8. किस विकल्प में ‘अधि’ उपसर्ग के योग से निर्मित शब्द नहीं है ?
(a) अधीक्षण
(b) अधोगति
(c) आधिकारिक
(d) आध्यात्मिक
See Answer
Answer:- B
9. किस विकल्प में ‘परा’ उपसर्ग से निर्मित शब्द नहीं है?
(a) पराकाष्ठा
(b) परावर्तन
(c) पराभव
(d) पराधीन
See Answer
Answer:- D
10. किस विकल्प में ‘सु’ उपसर्ग के योग से निर्मित शब्द नहीं है?
(a) स्वच्छ
(b) सुषमा
(c) सौमनस्य
(d) स्वार्थ
See Answer
Answer:- D
11. किस विकल्प में तत्सम उपसर्ग के योग से से निर्मित शब्द नहीं है ?
(a) आनुपातिक
(b) अवांतर
(c) नैराश्य
(d) परसुख
See Answer
Answer:- D
12. असंगत विकल्प चुनिए –
(a) सौकुमार्य – दो उपसर्गों से निर्मित शब्द है।
(b) पर्युत्सुक – ‘परि’ एवं ‘उत्’ उपसर्ग से बना शब्द है।
(c) दुर्व्यवहार – ‘दुर्’, ‘वि’ एवं ‘अव’ उपसर्गों से बना शब्द है।
(d) अप्रत्यक्ष – ‘अ’ एवं ‘प्रति’ उपसर्गों से बना शब्द है।
See Answer
Answer:- A
13. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्दों में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) अनुभव, अन्वेषण
(b) अनुमान, अन्वीक्षण
(c) अनुभाव, अनूदित
(d) अनुपयोगी, अनुदात्त
See Answer
Answer:- D
14. किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है ?
(a) अवगत, अवलंब, आर्थिक
(b) विचारणीय, पारिवारिक, औत्पत्तिक
(c) दुर्व्यवहार, सामाजिक, अवधूत
(d) फेनिल, औपनिषदिक, व्यावहारिक
See Answer
Answer:- B
General Knowledge
15. किस विकल्प में ‘कृत्’ प्रत्यय से बना शब्द है?
(a) रंगीला
(b) बिकाऊ
(c) दुधारू
(d) कृपालु
See Answer
Answer:- B
16. किस विकल्प में ‘ल’ प्रत्यय नहीं है?
(a) अतल
(b) मंजुल
(c) मांसल
(d) श्यामल
See Answer
Answer:- A
17. किस विकल्प में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) स्नानागार
(b) यादगार
(c) मददगार
(d) रोजगार
See Answer
Answer:- A
18. किस विकल्प में ‘अक’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(a) शिक्षक
(b) पाठक
(c) निंदक
(d) बालक
See Answer
Answer:- D
19. किस विकल्प में ‘इयल’ प्रत्यय नहीं है?
(a) अड़ियल
(b) नारियल
(c) मरियल
(d) सड़ियल
See Answer
Answer:- B
20. किस विकल्प में विशेषणाचक प्रत्यय नहीं है ?
(a) पठनीय
(b) चिंतित
(c) विशेषज्ञ
(d) समझौता
See Answer
Answer:- D
21. समास-विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –
(a) देशाटन = देश में अटन
(b) जीवनभग = पूरे जीवन
(c) लाज़वाब = जवाब के साथ
(d) भोजनार्थ = भोजन के लिए
See Answer
Answer:- C
22. कौनसा शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है ?
(a) तीव्रवेग
(b) शुबावसर
(c) सदाचार
(d) आत्ममग्न
See Answer
Answer:- D
23. समास-विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –
(a) चक्षुश्रवा – वह जो चक्षुओं से देखता है।
(b) षण्मातुर – छह माताओं वाला ।
(c) निर्जन – जो स्थान जन से रहित है।
(d) मंदोदरी – वह जिसका उदर मंद है।
See Answer
Answer:- A
24. किस विकल्प में सभी शब्द संप्रदान तत्पुरुष के उदाहरण हैं ?
(a) राहखर्च, देशनिकाला
(b) गुरुभाई, आशातीत
(c) रसोईघर, देशभक्ति
(d) पदच्युत, रोकड़बही
See Answer
Answer:- C
25. किस विकल्प में में कर्मधारय धारय समास नहीं है
(a) नीलगाय
(b) देहलता
(c) आपबीती
(d) लघुकथा
See Answer
Answer:- C
26. किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं ?
(a) बकरी, घड़ी, चाचा, होली
(b) जनवरी, पृथ्वी, चाँदनी चौक, प्रदीप
(c) लड़ाई, ममता, हाथ, रामायण
(d) गंगा, तालाब, नदी, समुद्र
See Answer
Answer:- B
27. किस विकल्प में विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(a) प्राथमिकता
(b) सुंदरता
(c) समता
(d) ममता
See Answer
Answer:- D
28. किस विकल्प में सभी विशेषण शब्द संज्ञा शब्दों से रचित हैं ?
(a) शिक्षित, कमाऊ
(b) भीतरी, आपसी
(c) पीड़ित, दयनीय
(d) वार्षिक, निचला
See Answer
Answer:- C
29. किस विकल्प में क्रिया विशेषण से बनी भावाचक संज्ञा है?
(a) क्षमता
(b) ममता
(c) शीघ्रता
(d) विशालता
See Answer
Answer:- C
30. किस विकल्प में सभी शब्द विशेषण से बनी भावाचक संज्ञाएँ हैं?
(a) महत्त्व, सौंदर्य, प्राथमिकता
(b) मनुजत्व, स्वास्थ्य, नैतिकता
(c) छुटपन, लड़कपन, धार्मिकता
(d) धैर्य, गौरव, पशुता
See Answer
Answer:- A