1. हाल ही में जीन मार्स का निधन हुआ है वह कौन थी
(a) अभिनेत्री
(b) राजनेता
(c) पत्रकार
(d) खिलाड़ी
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भू भारती अधिनियम और भू भारती भूमि पोर्टल का शुभारंभ किया है
(a) तेलंगाना
(b) हरियाणा
(c) असम
(d) केरल
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में मौट कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल किसने जीता है
(a) कार्लोस अल्कराज
(b) स्टीफेन डॉक
(c) नोवाक जोकोविच
(d) स्टीफनिस सियासीराज
See Answer
Answer:- A
4. हाल ही में किस आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) सुनील गावस्कर
(d) सौरव गांगुली
See Answer
Answer:- D
5. हाल ही में किस वर्चील दलित साहित्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है
(a) पी श्रीरामुलु
(b) पी शिवकामी
(c) शिव रेड्डी
(d) विनीत कुमार मिश्रा
See Answer
Answer:- B
वर्ष 2024 का ज्ञानपीठ पुरस्कार विनोद कुमार शुक्ल को दिया जाएगा
दलाई लामा ने शांति और स्थिरता के लिए गोल्ड मरकरी पुरस्कार जीता
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछड़े बच्चों के लिए 100% स्कॉलरशिप का ऐलान किया है
(a) हरियाणा
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) उत्तराखण्ड
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में किस अन्तर्राष्ट्रीय शहर ने 14 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर ‘डॉ. बी.आर. अंबेडकर दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है?
(a) दुबई
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) रोम
See Answer
Answer:- B
8. मार्च 2025 में जारी की गई ‘सचिवालय सुधार’ रिपोर्ट का 20वां संस्करण किस मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किया गया?
(a) गृह मंत्रालय
(b) प्रधानमंत्री कार्यालय
(c) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कहां आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए एक विशेष कोबरा बटालियन गठित करने की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) दिल्ली
See Answer
Answer:- C
10. भारत का कौन-सा राज्य भौगोलिक संकेत (जीआई) टैगिंग में शीर्ष स्थान पर है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हीटवेव, सनस्ट्रोक और सनबर्न को ‘राज्य-विशिष्ट आपदा’ घोषित किया है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 10,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) झारखण्ड
See Answer
Answer:- B
13. हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम ने किस शहर में विशेष हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया है?
(a) भीलवाड़ा
(b) अहमदाबाद
(c) नोएडा
(d) सूरत
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है?
(a) झारखण्ड
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वायत्तता को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय समिति की घोषणा किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) सिक्किम
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- A
16. वित्त वर्ष 2024-25 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा कितने बिलियन डॉलर हो गया?
(a) 82.2 बिलियन डॉलर
(b) 85.2 बिलियन डॉलर
(c) 99.2 बिलियन डॉलर
(d) 105.2 बिलियन डॉलर
See Answer
Answer:- C
17. हाल ही में भारत के पहले उपग्रह आर्यभट्ट ने कितने साल पूरे कर लिए हैं?
(a) 25 साल
(b) 30 साल
(c) 35 साल
(d) 50 साल
See Answer
Answer:- C
18. निम्नलिखित में से कब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे?
(a) मई, 2025
(b) जून, 2025
(c) जुलाई, 2025
(d) अगस्त, 2025
See Answer
Answer:- A
19. हाल ही में किस राज्य ने ‘महिला संवाद’ अभियान की शुरुआत की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) बिहार
See Answer
Answer:- D
20. ईरान और अमेरिका किस शहर में परमाणु वार्ता कार्यक्रम पर पुनः बैठक आयोजित करेंगे?
(a) बर्लिन
(b) टोक्यो
(c) नार्वे
(d) रोम
See Answer
Answer:- D
21. गुजरात ने हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रानिक मोटर वाहन टैक्स को 6% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(a) 01%
(b) 02%
(c) 03%
(d) 04%
See Answer
Answer:- A
22. हाल ही में सरकार ने कितने रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी लगाने की अफवाहों का खंडन किया है?
(a) 1000 रुपए
(b) 2,000 रुपए
(c) 4000 रुपए
(d) 5000 रुपए
See Answer
Answer:- B
23. हाल ही में भारत की आपत्तियों के पश्चात किस देश ने पाकिस्तान के साथ नौसैनिक अभ्यास रद्द कर दिया है?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार
See Answer
Answer:- A
24. द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अप्रैल को किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) इजराइल
(d) सऊदी अरब
See Answer
Answer:- D
25. इसरो द्वारा पीएसएलवी के लिए स्वदेशी सैटेलाइट नोजल डाइवर्जेंट विकसित करने से आयात लागत में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 90%
See Answer
Answer:- D
26. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 20 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
See Answer
Answer:- B
27. भारत का फार्मा निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में कितने प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30 अरब डॉलर तक पहुंच गया?
(a) 03%
(b) 05%
(c) 09%
(d) 15%
See Answer
Answer:- C
28. भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक का कौन सा संस्करण पुणे में आयोजित हुआ है?
(a) चौथा
(b) पांचवां
(c) छठा
(d) सातवां
See Answer
Answer:- C
29. न्यायमूर्ति बी.आर. गवई 14 मई को किस मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे?
(a) 50वें
(b) 52वें
(c) 54वें
(d) 56वें
See Answer
Answer:- B
30. हाल ही में किस राज्य में ‘बुद्ध धम्म और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति’ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) ओडिशा
(d) अरुणाचल प्रदेश
See Answer
Answer:- D