Daily Current Affairs 2025 Quiz 50

1. हाल ही में टी 20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने है
(a) विराट कोहली
(b) सुरेश रैना
(c) रोहित शर्मा
(d) शिखर धवन

See Answer

Answer:- A

2. हाल ही में भारत और किस देश के सुप्रीम कोर्ट के बीच न्यायिक सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते हुआ है
(a) श्री लंका
(b) नेपाल
(c) इटली
(d) स्पेन

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने ISSF विश्व कप 2025 में कौन सा पदक जीता है
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय DTU में सेमीकंडक्टर और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए विनोद धाम उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किसने किया है
(a) अमित शाह
(b) मनसुख मंडावीया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) अश्विनी वैष्णव

See Answer

Answer:- D

5. हाल ही में भारत यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता का 13 वा संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा
(a) लन्दन
(b) नई दिल्ली
(c) वेल्स
(d) न्यू जर्सी

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में भारत सरकार ने MI 17 V5 हेलीकॉप्टरो के आधुनिकरण के लिए किसके साथ समझौता किया है
(a) BEL
(b) BHEL
(c) GAIL
(d) HAL

See Answer

Answer:- A

7. हाल ही में सीआरपीएफ शौर्य दिवस कब मनाया गया है
(a) 9 अप्रैल
(b) 10 अप्रैल
(c) 8 अप्रैल
(d) 7 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

8 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय रोमानी दिवस मनाया जाता है
7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है

8. हाल ही में कहां के विलो बैट को GI टैग मिला है
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) जम्मू कश्मीर

See Answer

Answer:- D

9. हाल ही में आरबीआई ने ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती की है
(a) 0.45%
(b) 0.26%
(c) 0.25%
(d) 0.55%

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में किस नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया गया है
(a) डॉ नीलम ढुंगाना
(b) डॉ दिनेश कुमार
(c) डॉ अनीता शर्मा
(d) डॉ विपुल गुप्ता

See Answer

Answer:- A

पूनम गुप्ता को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया सलिला पांडे ने एसबीआई कार्ड के एमडी एंड सीईओ का कार्यभार संभाला

11. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत भागीरथ ऐप लॉन्च किया है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) उत्तराखण्ड

See Answer

Answer:- D

12. हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद कहां अपना पहला विदेशी परिषद खुलेगा
(a) टोक्यो
(b) दुबई
(c) न्यू जर्सी
(d) बर्लिन

See Answer

Answer:- B

13. हाल ही में फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
(a) भारत
(b) इंगलैंड
(c) अमेरिका
(d) जापान

See Answer

Answer:- C

14. हाल ही में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में डिप्टी सीईओ किसे नियुक्त किया गया है
(a) अरुण पल्लवी
(b) विरल दावड़ा
(c) गोपाल विठ्ठल
(d) अनुराग जैन

See Answer

Answer:- B

15. हाल ही में कहां भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल संयंत्र बनेगा
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) उड़ीसा
(d) असम

See Answer

Answer:- C

16. हाल ही में कौन अखिल भारतीय नेत्र रोग समिति के उपाध्यक्ष चुने गए हैं
(a) डॉ नीलम ढुंगाना
(b) डॉ दिनेश शर्मा
(c) डॉ एस जयशंकर
(d) डॉ मोहन राजन

See Answer

Answer:- D

17. हाल ही में बिम्सटेक कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मेलन कहां शुरू हुआ है
(a) थाईलैंड
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) मलेशिया

See Answer

Answer:- C

18. हाल ही में खाद्य सुरक्षा पर भारत और किस देश ने महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) इजरायल
(b) ईरान
(c) कुवैत
(d) पाकिस्तान

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में किस देश ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लगाने की घोषणा की है
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) रूस

See Answer

Answer:- B

20. हाल ही में कहां पहले हिमालयि जलवायु केंद्र का उद्घाटन किया गया है
(a) उधमपुर
(c) शिमला
(b) नई दिल्ली
(d) जोखधोपुर

See Answer

Answer:- A

21. भारत किस देश से नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

22. हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया गया है
(a) 10 अप्रैल
(b) 9 अप्रैल
(c) 8 अप्रैल
(d) 7 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

9 अप्रैल को सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया जाता है
8 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय रोमानी दिवस मनाया जाता है

23. हाल ही में कहां की बायोटेक फर्म डायरवोल्फ के पुनर्जन्म का दावा किया है
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) चीन
(d) भारत

See Answer

Answer:- A

24. हाल ही में प्राथमिकता निवेश परियोजनाओं पर भारत रूस कार्य समूह का आठवां सत्र कहां आयोजित हुआ है
(a) नई दिल्ली
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) उज्जैनी

See Answer

Answer:- A

25. हाल ही में किस राष्ट्रीय समुद्री वरुण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) राहुल भावे
(b) राजेश उन्नी
(c) कृष्ण लीला मेंडिस
(d) सुनील भारती

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में किस राज्य के पुलिस पोर्टल को पुलिस सुरक्षा श्रेणी में स्कॉच पुरस्कार मिला है
(a) उत्तराखण्ड
(b) असम
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- D

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 8 लाख 8736 करोड रुपए का बजट पेश किया गया गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी को पीपुल्स चाइस अवार्ड मिला

27. हाल ही में कहां के साइंस इन द स्कायर में शाहरुख काजल का स्टेचू लगेगा
(a) लन्दन
(b) टोक्यो
(c) वॉशिंगटन डी सी
(d) दुबई

See Answer

Answer:- A

28. हाल ही में किस देश ने 6 घंटे में 3D प्रिंटेड रेलवे स्टेशन बनाया है
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) अमेरिका

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में किसका लघु कहानी संग्रह हर्ट लैंप अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है
(a) बानू मुश्ताक
(b) बेगम अख्तर
(c) गोपाल शेख
(d) अनुज गणपति

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में कहां के हैंडलूम उत्पाद रिडिया को GI टैग मिला है
(a) मेघालय
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment