पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी महत्वपूर्ण MCQ 01

1. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था?
(a) सी.जे. बैरो
(b) डी. कास्त्री
(c) वाल्टर जी. रोसेन
(d) डी. आर. बैटिश

See Answer

Answer:- C

2. प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन अंतराष्ट्रीय संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा प्रकाशित ‘रेड डाटा बुक्स’ में निम्नलिखित सूची / सूचियां सम्मिलित की जाती है/हैं-
(1) जीव विविधता के प्रखर स्थलों (हॉट-स्पाट्स) में विद्यमान स्थानिक पौधों और पशु जातियों की सूची
(2) संकटग्रस्त पौधों और पशु जातियों की सूची
(3) विभिन्न देशों में प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण हेतु संरक्षित स्थलों की सूची
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में हास के लिए उत्तरदायी प्रतिवेदित की गई है?
(a) एस्पिरिन
(b) क्लोरोक्विन
(c) डिक्लोफिनेक सोडियम
(d) पेनिसिलिन

See Answer

Answer:- C

4. जैव-विविधता का अर्थ है-
(a) विभिन्न प्रकार के पादप एवं वनस्पति
(b) विभिन्न प्रकार के जंतु
(c) एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु
(d) विभिन्न प्रकार के विदेशागत पादप एवं जंतु

See Answer

Answer:- C

5. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है-
(a) विषाणु संक्रमण
(b) जीवाणु संक्रमण
(c) जानवरों को दर्द निवारक देना
(d) जानवरों को इस्ट्रोजन इन्जेक्शन देना

See Answer

Answer:- C

6. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान पद्धति (in-situ) नहीं है?
(a) जीवनमंडल आरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व)
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय पार्क
(d) वन्यप्राणी अभयारण्य

See Answer

Answer:- B


7.किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है-
(a) 15 वर्ष से
(b) 25 वर्ष से
(c) 40 वर्ष से
(d) 50 वर्ष से

See Answer

Answer:- D


8. मॉरीशस में एक वृक्ष प्रजाति प्रजनन में असफल रही, क्योंकि एक फल खाने वाला पक्षी विलुप्त हो गया, वह पक्षी निम्नलिखित में से कौन-सा एक था?
(a) फाख्ता
(b) डोडो
(c) कंडोर
(d) स्कुआ

See Answer

Answer:- B


9. दो महत्वपूर्ण नदियां जिनमें से एक का स्त्रोत झारखंड में है (और जो उड़ीसा में दूसरे नाम से जानी जाती है) तथा दूसरी जिसका स्त्रोत उड़ीसा में है- समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती हैं जो बंगाल की खाड़ी से कुछ ही दूर है। यह वन्यजीवन तथा जैव विविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र है। निम्नलिखित में वह स्थल कौन सा है?
(a) भितरकनिका
(b) चांदीपुर-ऑन-सी
(c) गोपालपुर-ऑन-सी
(d) सिमलीपाल

See Answer

Answer:- A


10.जैव-विविधता का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है-
(a) भोजन
(b) औषधि
(c) औद्योगिक उपयोग
(d) पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन

See Answer

Answer:- D

11. भारत रामसर अभिसमय (Ramsar Convention) का एक पक्षकार है और उसने बहुत से क्षेत्रों को रामसर स्थल घोषित किया है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन, इस अभिसमय के संदर्भ में, सर्वोत्तम रूप से बताता है कि इन स्थलों का अनुरक्षण कैसे किया जाना चाहिए ?
(a) इन सभी स्थलों को मनुष्य के लिए पूर्णतया अगम्य बना दिया जाए ताकि उनका शोषण न किया जा सके।
(b) इन सभी स्थलों का, परिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और इनमें केवल पर्यटन और मनोरंजन की अनुमति दी जाए।
(c) प्रत्येक स्थल के लिए विशेष मानदंड और विशेष अवधि सुनिश्चित करते हुए उन विशेष अवधियों तक बगैर किसी शोषण के उन सभी स्थलों का पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए, तथा इसके बाद भावी पीढ़ियों द्वारा उनके धारणीय उपयोग के लिए अनुमति दी जाए।
( d) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और साथ-साथ उनके धारणीय उपयोग की अनुमति दी जाए।

See Answer

Answer:- D

12. भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में उड्डयन वल्गुल ( फ्लाइंग फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है?
(a) चमगादड़
(b) चील
(c) बलाक
(d) गिद्ध

See Answer

Answer:- A

13. जैव विविधता के नाश का कारण है-
(a) जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी
(b) पर्यावरणीय प्रदूषण
(c) वनों का नाश
(d) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- D

14. विश्व वेटलैंट दिवस मनाया जाता है-
(a) 2 फरवरी को
(b) 2 अप्रैल को
(c) 2 मई को
(d) 2 मार्च को

See Answer

Answer:- A

15. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है?
(a) उभयचर (एम्फिबियन )
(b) बोनी फिश
(c) शार्क
(d) स्तनधारी (मैमल)

See Answer

Answer:- D

16. सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
(a) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों में
(b)शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में
(c) शंकुधारी वनों में
(d) उत्तर ध्रुवीय वनों में

See Answer

Answer:- A


17 . जैव-सुरक्षा (बायो-सेफ्टी) का कार्टाजेना प्रोटोकॉल निम्नलिखित केन्द्रीय मंत्रालयों में से कौन कार्यान्वित करता है?

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(d) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

See Answer

Answer:- D

18. जीव विविधता निम्नलिखित माध्यम / माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई हैः
(1) मृदा निर्माण (2) मृदा अपरदन की रोकथाम
(3) अपशिष्ट का पुनः चक्रण (4) सस्य परागण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

See Answer

Answer:- C

19. निम्नलिखित आर्द्र क्षेत्रों में किन्हें रामसर का दर्जा प्राप्त है?
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः

(1) चिल्का झील (2) लोकटक
(3) केवलादेव (4) वूलरझील
कूटः
(a) केवल 1 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) सभी

See Answer

Answer:- D

20. निम्नलिखित में से कौन सा कारक जैव विविधता के हास के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है?
(a) आनुवांशिक आत्मसात्करण
(b) परभक्षियों का नियंत्रण
(c) प्राकृतिक वास का विनाश
(d) कीट नियंत्रण

See Answer

Answer:- C

21. ‘शान्त घाटी’ अवस्थित है-
(a) उत्तराखंड में
(b) केरल में
(c) अरूणाचल में
(d) जम्मू और कश्मीर में

See Answer

Answer:- B

22. संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है?
(a) प्राकृतिक आपदा दशक
(b) जैव विविधता दशक
(c) जलवायु परिवर्तन दशक
(d) पर्यावरण दशक

See Answer

Answer:- B

23. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है-
(a) यूकेलिप्टस
(b) सिकुआ
(c) देवदार
(d) पर्णाग

See Answer

Answer:- B

24. निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिएः
(1) पूर्वी हिमालय
(2) पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(3) उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
उपर्युक्त में से कौन-सा/से जैव विविधता का/के हॉटस्पॉट है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

See Answer

Answer:- A

25. निम्नलिखित में से कौन-सी जैवविधिता के संरक्षण के लिए महत्त्वपूर्ण रणनीति है?
(a) जैवमंडल रिजर्व
(c) राष्ट्रीय पार्क
(b) वानस्पतिक उद्यान
(d) जंगली जंतु अभयारण्य

See Answer

Answer:- A

26. निम्नलिखित में से कौन रामसर कन्वेन्शन के अंतर्गत रामसर स्थल है?
(a) गोदावरी डेल्टा
(b) कृष्णा डेल्टा
(c) सुंदरबन
(d) भोज आर्द्र स्थल

See Answer

Answer:- D

27. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई
(b) 27 जून
(c) 28 फरवरी
(d) 30 जनवरी

See Answer

Answer:- A

28. भारत में जैव विविधता के ‘ताप स्थल'(हॉटस्पॉट) है
(a) पश्चिमी हिमालय व पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी हिमालय व सुन्दरवन
(c) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी हिमालय व शान्त घाटी

See Answer

Answer:- C

29. निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैवविविधिता की बढ़ोत्तरी के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) पारिस्थितिक तंत्र की उत्पादकता
(b) मध्य-व्यवधन
(c) पारिस्थितिक तंत्र की आयु
(d) पोषण स्तरों की कम संख्या

See Answer

Answer:- D

30 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1.जैव विविधता हॉटस्पॉट केवल उष्णकटिबंधी प्रदेशों में स्थित हैं।

2.भारत में चार जैव विविधता हॉटस्पॉट, अर्थात पूर्वी हिमालय, पश्चिमी
हिमालय, पश्चिमी घाट तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment