राष्ट्रीय आंदोलन और संवैधानिक विकास महत्वपूर्ण
1.बंगाल विभाजन कब रद्द किया गया?
(a) 1909 में
(b) 1910 में
(c) 1911 में
(d) 1912 में
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- C
2. निम्नलिखित में से कौन ‘होमरूल आंदोलन’ से संबंधित था?
(a) लाला लाजपत राय
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) लोकमान्य तिलक
(d) एम.जी. रानाडे
See Answer
Answer:- C
3. ‘होमरुल आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य था-
(a) भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता
(b) भारत के लिए स्वशासन
(c) भारत के लिए त्वरित्त स्वतंत्रता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Uttarakhand GIC प्रवक्ता परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- B
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती एनी बेसेंट
(c) श्रीमती कमला नेहरू
(d) श्रीमती इंदिरा गांधी
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- B
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(c) कादम्बिनी गांगुली
(d) आनंद मोहन बोस
Uttarakhand GIC प्रवक्ता परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- B
6. भारत में महात्मा गांधी को जन आंदोलन का प्रथम अनुभव हुआ:
(a) चंपारण में
(b) बारदोली में
(c) चौरी-चौरा में
(d) डांडी में
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- A
7. निम्नांकित में से किस एक अधिनियम में सिख, यूरोपियन और भारतीय क्रिश्चियनों के लिए सांप्रदायिक निर्वाचन शामिल है?
(a) 1833 का चार्टर ऐक्ट
(b) 1909 का मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट
(c) 1919 का भारत शासन अधिनियम
(d) 1935 का भारत शासन अधिनियम
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- C
8. भारत में पहली बार सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी?
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(b) मॉर्ले-मिंटो सुधार, 1909
(c) मोंटेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- B
9. भारत में पहली बार, सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली कब आरंभ हुई?
(a) 1861 में
(b) 1892 में
(c) 1909 में
(d) 1911 में
See Answer
Answer:- C
10. द्वैध-शासन प्रणाली राज्यों में लागू की गई थी-
(a) 1909 के अधिनियम द्वारा
(b) 1919 के अधिनियम द्वारा
(c) 1935 के अधिनियम द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
U.P. G.I.C. (आ.प.) प्रवक्ता परीक्षा, 2015
See Answer
Answer:- B
11. भारत में द्वैध शासन व्यवस्था का आरंभ इस अधिनियम के अंतर्गत हुआ था-
(a) 1909 में
(b) 1919 में
(c) 1928 में
(d) 1935 में
U.P. G.I.C. परीक्षा, 2020
See Answer
Answer:- B
12. दिए गए निम्न भारतीय अधिनियमों में, किस अधिनियम के द्वारा भारतीय प्रांतों में द्वैधशासन की स्थापना की गई?
(a) 1909 का भारत शासन अधिनियम
(b) 1919 का भारत शासन अधिनियम
(c) 1935 का भारत शासन अधिनियम
(d) 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
U.P. T.G.T. परीक्षा, 2021
See Answer
Answer:- B
13. भारत सरकार अधिनियम 1919 निम्न में किस पर आधारित है?
(a) मार्ले मिंन्टो सुधार
(b) मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(c) रैमजे मैकडोनाल्ड एवॉर्ड
(d) नेहरू रिपोर्ट
See Answer
Answer:- B
14. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया?
(a) 1931
(b) 1919
(c) 1920
(d) 1942
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012
See Answer
Answer:- B
15. भारत में किस वर्ष से राष्ट्रीय आंदोलन ने जन संगठित आंदोलन का रूप लिया?
(a) 1857
(b) 1885
(c) 1914
(d) 1919
U.P. G.D.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2012
See Answer
Answer:- D
16. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) मोतीलाल नेहरू नेहरू रिपोर्ट
(b) एम.ए. जिन्ना खिलाफत आंदोलन
(c) एम.के. गांधी चंपारन आंदोलन
(d) सुभाषचंद्र बोस फारवर्ड ब्लॉक
See Answer
Answer:- B
17. इनमें से कौन 1920 में स्थापित अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे?
(a) के. हनुमंथैया
(b) लाला लाजपत राय
(c) बी. पी. वाडिया
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- B
18. खिलाफत आंदोलन का प्राथमिक उद्देश्य क्या था?
(a) तुर्की के खलीफा को समर्थन प्रदान करना।
(b) भारतीय मुसलमानों की सद्भावना प्राप्त करना।
(c) भारतीय मुसलमानों को राष्ट्रीय आंदोलन की मुख्य धारा में लाना।
(d) भारत में हिन्दू-मुस्लिम एकता सुनिश्चित करना।
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- A
19. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मोतीलाल नेहरू – नेहरू रिपोर्ट
(b) जिन्ना – खिलाफत आंदोलन
(c) गांधीजी – चंपारण सत्याग्रह
(d) सुभाष चंद्र बोस – फारवर्ड ब्लॉक
See Answer
Answer:- B
20. 1919 के जलियांवाला बाग की जांच के लिए जो समिति गठित की गई वह जानी जाती है-
(a) नेहरू समिति
(b) प्रारूप समिति
(c) हंटर समिति
(d) मुदीमेन समिति
U.P. G.I.C. (आ.प.) परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- C
21. असहयोग आंदोलन की निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएं थी –
1.नामित पदों से त्यागपत्र देना।
2.विधायिका का बहिष्कार ।
3.न्यायालयों का बहिष्कार।
4. सरकार के बकाया करों का भुगतान।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(a) 1, 2, 4
(b) 1,2,3
(c) 1,3,4
(d) 2, 3,4
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- B
22. पूना समझौता इनमें से किस नेता से संबंधित है?
(a) जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल और महात्मा गांधी
(c) बी. आर. अम्बेडकर और महात्मा गांधी
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
B.P.S.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2023
See Answer
Answer:- C
23. असहयोग आंदोलन के एजेंडा में निम्नलिखित कार्यक्रमों में से क्या सम्मिलित नहीं था ?
(a) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(b) अदालतों का बहिष्कार
(c) कानूनों की अवमानना
(d) 1919 के अधिनियम के अंतर्गत चुनावों का बहिष्कार
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- C
24. फरवरी, 1922 में असहयोग आंदोलन के अचानक स्थगित किए जाने पर निम्नांकित में से किसने यह टिप्पणी की -“जब जन-उत्साह अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा था, उस समय वापसी का आदेश देना एक राष्ट्रीय आपदा से कुछ भी कम नहीं था”?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) सी.आर. दास
(d) मोहम्मद अली
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2009
See Answer
Answer:- B
25. महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन को अंततः वापिस लिया गया-
(a) पार्टी के दिशा-निर्देशों पर
(b) चौरी-चौरा में हिंसक वारदात होने के कारण
(c) ब्रिटिश सरकार के साथ शांतिपूर्ण समाधान होने पर
(d) सरकार द्वारा दमनकारी कार्यवाही होने के कारण
Uttarakhand GIC प्रवक्ता परीक्षा, 2018
See Answer
Answer:- B
26. ‘स्वराज दल’ की स्थापना का मुख्य मुद्दा क्या था?
(a) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(b) प्रांतीय स्वशासन
(c) काउंसिल प्रवेश
(d) बंगाल विभाजन
T.G.T. परीक्षा, 2001
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित में से कौन स्वराज पार्टी से संबंधित था?
(a) गोखले
(b) बी.जी. तिलक
(c) डॉ. एम.आर. जयकर
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- C
28. महात्मा गांधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे?
(a) 1923 में
(b) 1924 में
(c) 1925 में
(d) 1926 में
See Answer
Answer:- B
29. किसने कहा कि, “कांग्रेस लॉर्ड डफरिन के दिमाग की उपज थी”?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गांधी
U.P. T.G.T. परीक्षा, 2021
See Answer
Answer:- C
30. गांधीजी द्वारा चलाया गया बारदोली आंदोलन किसके विरुद्ध था?
(a) भारत में अंग्रेजी शासन
(b) किसानों पर अन्याय
(c) न्यायिक व्यवस्था
(d) भूमि कर में अधिक वृद्धि
U.P. G.I.C. प्रवक्ता परीक्षा, 2008
See Answer
Answer:- D
Exam Test Hub, Exams hub, Examtesthub.com